IPL2025: "हमें विनम्र बने रहने की जरुरत", अंकतालिका में टॉप पर जाने के बाद हार्दिक और सूर्या का बड़ा बयान, फैंस बोले "ये दोनों MI के पिलर हैं" Gold theft jewellery shop: थानेदार बनकर आया, लाखों के गहने ले उड़ा, CCTV फुटेज देख दंग रह गया दुकानदार! Bihar Politics: "नीतीश को साइडलाइन करने की हिम्मत किसी में नहीं": मनोज तिवारी.. चिराग के भविष्य और पवन सिंह के BJP में आने पर भी बोले Road Accident Death : कुछ महीने पहले हुई थी शादी, अब सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत,पत्नी घायल Caste Census: बिहार चुनाव और पहलगाम हमले से है जातीय जनगणना का कनेक्शन? विपक्ष के तीखे सवालों के बाद जनता सोचने पर मजबूर Pakistan Airspace: पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद एयर इंडिया को भारी नुकसान, बढ़ीं मुश्किलें Bihar News: पटना में हाईटेक हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम, अब कार्ड स्कैन करो और कार खुद हो जाएगी पार्क Double Money Scheme fraud: बिहार में 24 घंटे में पैसा डबल करने का झांसा, एक करोड़ से अधिक की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए.. कब और कहां आएगा परिणाम, कैसे करें चेक? Bihar Vehicle Rules 2025: बिहार में दूसरे राज्यों की गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, इन नियमों का पालन नहीं किया तो धो बैठेंगे अपने वाहन से हाथ
30-Sep-2024 02:23 PM
By First Bihar
PURNEA: पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के प्रथम चरण के बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है। 62 दिवसीय पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 का नौवां दिन का मैच की शुरुआत पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स संजीव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, टास कर एवं राष्ट्रीय गान का हिस्सा बनकर बैडमिंटन,वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक - बालिका वर्ग की शुरुआत की।
खिलाड़ियों और उपस्थित खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युवा पीढ़ी को अनुशासन, समय की पाबंदी और कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। युवा शक्ति हमारी देश की भविष्य एवं शक्ति है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि प्रथम चरण का समापन बहुत जल्द होने जा रहा है। जिन स्कूलों एवं क्लबों का टाई सीट में तिथि निर्धारित है।वह सभी क्लब यथाशीघ्र हम संपर्क कर तिथि निर्धारित कर लेंगे। बैडमिंटन वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का दुसरा चरण प्रारंभ हो चुका है।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के चेयरमैन सह अध्यक्ष पनोरमा स्पोर्ट्स श्री संजीव मिश्रा, हरिओम झा, मिथिलेश राय, अमृत साजन, विकास कुमार, मो नैय्यर अली,मो मंजर मोहशिम, सैयद जब्बर हुसैन, मो एजाज अहमद, रितु राज, पुनीत कुमार, अभिषेक कुमार, चन्दन कुमार, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, अराधना कुमारी, भावना कुमारी, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, खेल शिक्षक, रजिस्टर क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कमिटी सदस्य गण के साथ - साथ बड़ी संख्या में खेल प्रेमी गण उपस्थित थे।
मैच परिणाम:-
============
वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंडर -17 बालक वर्ग में
=================
डी ए पी एस स्कूल सुदीन चौक ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।
अंडर -17 बालिका वर्ग में:-
===============
विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराया।
ओपन टू आल प्रतियोगिता
बालिका वर्ग में
==============
टीम यूनिटी ने पूर्णिया स्पेकर 2-0 से हराया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता:-
अंडर -17 बालक वर्ग में
================
1.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 17-03 से हराया।
2.विद्या विहार आवासीय विद्यालय में सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल को 20-15 से हराया।
अंडर -17 बालिका वर्ग में:-
=================
1.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने सेंट पीटर्स हिन्दी मीडियम स्कूल को 7-4 से हराया।
2.विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल को 8-2 से हराया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता:-
अंडर -17 बालक वर्ग में
=================1. छेतीज हंसा ने प्रीतुल कुमार को 15-09,15-06 से हराया।
2.मो ज़ैद ने सिद्धार्थ को 15-07,15-09 से हराया।
3.पृथ्वीराज वर्मा ने भाग्यराज को 15-09,15-05 से हराया।
4.कुसर्ग दीप ने कौशल वैभव को 15-11,13-15,15-02 हराया।
5.अभिज्ञान ने प्रज्ञान को 16-4,13-15 से हराया।
दिनांक 01/10/2024 को बैडमिंटन,वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालक - बालिका वर्ग का मुकाबला खेला जाएगा।