ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 6 को लेकर खिलाड़ियों में भारी उत्साह, आयोजन समिति बोली- इस बार बनेंगे नए रिकॉर्ड

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 6 को लेकर खिलाड़ियों में भारी उत्साह, आयोजन समिति बोली- इस बार बनेंगे नए रिकॉर्ड

22-Aug-2023 03:28 PM

By First Bihar

PURNEA: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पनोरमा स्पोर्ट्स का भव्य आयोजन 29/09/23 से पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित होने जा रहा है। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 6 के आयोजन समिति सदस्य और क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 6 में इस बार नए नए रिकॉर्ड बनेंगे। जिला के साथ-साथ अन्य जिलों के स्कूल, क्लब की टीमें भी प्रतियोगिता हिस्सा ले रही हैं। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है।


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के आयोजन से जुड़ी जानकारी..

रजिस्ट्रेशन प्रारंभ:- 15/08/2023 से शुरू है

अंतिम तिथि:- 15/09/2023

टाईसीट ड्रा तिथि:- 22/09/2023

प्रतियोगिता प्रारंभ:-29/09/2023

प्रतियोगिता स्थल:- पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया। 


पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन- 6  कुल छ: चरणों में खेली जाएगी

=================

प्रथम चरण में :-

विघालय खेल 10+2

अंडर 11 आयु वर्ग एवं अंडर 16 आयु में। बालक एवं बालिका वर्ग में।

1.बैडमिंटन

2.बास्केटबॉल

3.वॉलीबॉल 

4.टेबल टेनिस 

5.शतरंज प्रतियोगिता खेली जाएगी।

================

द्वितीय चरण में :-

ओपन टू ऑल ( कोई उम्र सीमा नहीं)

बालक वर्ग में।

विघालय, क्लब एवं कॉलेज टीम भाग ले सकतीं हैं।

1.क्रिकेट 

2.फुटबॉल

=================

तृतीय चरणों में:-

क्रिकेट के आमंत्रित टीम खेलेंगे। इसके लिए आमंत्रण पत्र भेजी जा रही है। जिला प्रशासन इलेवन, पुलिस प्रशासन इलेवन,इनकम टैक्स,सेल टैक्स, अधिवक्ता इलेवन, बैंकर्स इलेवन, व्यवसाय इलेवन, क्रिकेटर इलेवन, स्कूल निदेशक इलेवन, डॉ इलेवन, पत्रकार इलेवन, ग्रीन पूर्णिया इलेवन के साथ - साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाजिक संगठनों को भी आमंत्रित की जा रही है। और इच्छुक संगठन भी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता टेनिस गेंदों से खेली जाएगी।

============

चौथे चरण में:-

क्रिकेट प्रतियोगिता

बालक वर्ग में।

अंतर जिला एवं यूनिवर्सिटी की टीम भाग ले सकती है।

================

पांचवें चरण में:-

क्रिकेट प्रतियोगिता

बालक वर्ग में।

अंतर राज्यस्तरीय की टीम खेलेगी।

=================

छठे व अंतिम चरण में:-

क्रिकेट प्रतियोगिता

बालक वर्ग में।

इंडो - नेपाल - भूटान की टीम खेलेगी