Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद को बताया असली रावण, बिहार की बदहाली के लिए खूब कोसा Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया Dussehra 2025: ‘ऐसा जवाब देंगे कि भूगोल बदल जाएगा’ विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेताया Bihar News: बिहार के इस जिले में बाघ का आतंक, बुजुर्ग को घसीटकर ले गया; तीन घंटे बाद मिला शव Bihar News: बिहार के इस जिले में बाघ का आतंक, बुजुर्ग को घसीटकर ले गया; तीन घंटे बाद मिला शव Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे Bihar News: विसर्जन के दौरान बिहार में हादसा, वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत; कई लोग झुलसे बिहार में बड़ा हादसा: पंडाल में करंट लगने से पूजा समिति सदस्य की मौत, तीन अन्य लोग बुरी तरह झुलसे Bihar Crime News: दशहरा के जश्न के बीच मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप, बाल-बाल बची दवा कारोबारी की जान Bihar News: बीडीसी पति को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार, बाइक बरामद
22-Oct-2023 04:13 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण का मैच जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आयोजित की जा रही है। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का क्रिकेट अंडर 16 बालक वर्ग फाइनल मुकाबला शुरू होने से पूर्व जिला परिषद सदस्य देशबंधु कुमार " बुलबुल" वार्ड नं 18 एवं पूर्व क्रिकेटर शशांक शेखर सिंह गुड्डू खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गण गाकर विधिवत फाइनल मुकाबला का उद्घाटन किया।
फाइनल मुकाबला के अवसर पर पनोरमा स्पोर्ट्स में सहयोग करने वाले अंपायर, स्कोरर एवं उद्घोषक को मिठाई देकर सम्मानित एवं दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। क्रिकेट अंडर 16 बालक वर्ग प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला हरिओम स्पोर्ट्स बनाम विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा के बीच खेला गया । हरिओम स्पोर्ट्स के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 84 रन ही बना पाई। जिसमें शिवम् ने 17 गेंद 24 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए नितेश ने 2 ओवर में 2 गेद 4 रन 3 विकेट एवं दिव्या 3 ओवर 10 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। जीत के 85 रनों का पीछा करते हुए विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने 12 ओवर 2 गेंदों में 86 रन बनाकर 5 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल मुकाबला में। जिसमें संजीव ने 10 गेंदों में 30 रन एवं रौनक कुमार ने 17 गेंदों में 16 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया हरिओम स्पोर्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्ष ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के अंपायर थे स्टेट पैनल अंपायर ग्रेट "ए" मो नैयर अली एवं अनमोल कुमार सिन्हा स्कोर प्रिंस कुमार थे।
द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला:-
उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल बनाम एचिभर क्रिकेट अकादमी के बीच मुकाबला खेला गया। एचिभर क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मिथुन कुमार ने 30 गेंदों में 61 रन, मो कैफ न 19 गेंदों में 43 रन एवं अक्षय ने 25 गेंदों में 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रज्ञान ने 3 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट प्राप्त।
उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल जीत के लिए 195 रनों का पीछा करते हुए 10 ओवर 1 गेंद में आल आउट होकर मात्र 28 रन ही बना पाई। एचिभर क्रिकेट अकादमी ने 166 रनों से मैच जीत कर फाइनल मुकाबला में। एचिभर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए मो नसीम ने 3 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट एवं आयुष यादव ने 2 ओवर 1 गेंद में 7 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के अंपायर बिमल मुकेश एवं आदित्य कुमार सिंह स्कोरर प्रिंस कुमार थे। समाचार लिखे जाने तक फाइनल मुकाबला चल रही है। कल दिनांक 23/10/2023 को खेलें जाने वाले मुकाबला ओपन टू ऑल क्रिकेट प्रतियोगिता में।
1. मिल्की क्रिकेट क्लब बनाम स्पार्टन क्रिकेट क्लब
2. एम के टी बनाम पूणिया कॉलेज।
3. पैंथर इलेवन बनाम रिकाबपुर क्रिकेट क्लब
4. वाडंर क्रिकेट क्लब बनाम एस एन भी सी सी के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
फाइनल मुकाबला के अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मिथिलेश राय, मो एजाज अहमद,जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी,राजीव कुमार,बब्लू चौधरी,रितेश कुमार झा, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, एस एस सिंह गुड्डू, कुंदन कुमार सिंह, अमृत साजन, एस एस प्रसाद पिंटू जितेन्द्र कुमार उपस्थित थे।