Bihar Teacher Job: बिहार के स्कूलों में जल्द होगी लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती, शिक्षा विभाग ने DEO से मांगी जानकारी Bihar Politics: क्या तेजस्वी को इस बार मिलेगी लालू की विरासत? RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज Bihar Politics: आज पटना आएंगे राहुल गांधी, क्या होगी लालू -तेजस्वी से मुलाकात; तय होगा आगे का प्लान Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, अतिरिक्त प्रभार भी दिया, पूरी लिस्ट देखें... Champai Soren in Hospital: झारखंड के पूर्व CM चंपाई सोरेन अस्पताल में भर्ती, अब कैसी है तबियत? ‘गुलामी की जंजीरों को शिक्षा से ही तोड़ा जा सकता है’, मधेपुरा में बोले VIP चीफ मुकेश सहनी Bihar Teacher Jobs: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, 80 हजार शिक्षकों की होगी बहाली Delhi Election: सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी, होली-दिवाली पर 1-1 एक्स्ट्रा; BJP के संकल्प पत्र में कई वायदे JAMMU KASHMIR NEWS: जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी बीमारी ने ली 16 लोगों की जान, एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत CM Nitish Pragati Yatra: 'नीतीश' के 'मंत्री' का छलका दर्द, कह रहे- नीतीश जी कार्यकर्ता से भेंट करने आ रहे या अफसर के सलामी ठोकने आ रहे हैं ? RJD ने जारी किया वीडियो
17-Dec-2023 05:39 PM
PATNA: आई.आई.टी. और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर ओमेगा प्रतिभा खोज परीक्षा (OTSE-2024) प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दस वर्षों से प्रत्येक वर्ष करती आ रही है।
OTSE-2024 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर व मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया कि प्रान्त के कोने-कोने से ऐसे सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जो भविष्य में डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं उन्हें (OTSE-2024) परीक्षा के माध्यम से ढूंढ कर देश के सबसे प्रतिष्ठित आई.आई.टी. - जे.ई.ई. एवं नीट प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करना संस्थान का लक्ष्य है। इस वर्ष (OTSE-2024) में कई नए प्रयोग किये जा रहे हैं, जिससे की संस्थान को मेधावी छात्र-छात्राएं मिल जाएं। साथ ही परीक्षा में सम्मिलित सभी प्रतियोगियों के लिए बेहतरीन अनुभव हो।
उन्होंने कहा कि संस्थान का सदैव यह प्रयास रहा है कि यदि किसी विद्यार्थी में प्रतिभा है तो उसे लक्ष्य हासिल करने में किसी तरह की रुकावट न हो और इस सूत्रवाक्य के ध्यान में रखकर प्रोत्साहन स्वरुप 100% तक की स्कालरशिप के साथ हीं ढ़ेर सारे शैक्षणिक उपयोग में आने वाले पुरस्कार की घोषणा की गई है। लगातार 9 वर्षों से प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग और मेडिकल में सबसे अधिक रिजल्ट देकर उत्तर बिहार में अपना विशेष पहचान बनाने वाली संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर दूर-दराज के गांवों से लेकर शहर के विद्यार्थियों के लिए हमेशा से पहली पसंद रही है। OTSE-2024 में कक्षा 6 से 11वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया जा रहा है और उन्हें अपने आगे की पढाई नि:शुल्क करने और ढेरों अन्य पुरस्कार जीतने का बेहतर मौका संस्थान के द्वारा दिया जा रहा हैं। OTSE-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ है एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म हमारे कार्यालय में उपलब्ध है जिसे बच्चे निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैंI प्रति वर्ष संस्थान से बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं परीक्षा में सफल होकर इसका लाभ ले चुके हैं।
पुरस्कारों के संबंध में संस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में ई-साइकिल और +2 की पढाई संस्थान में निःशुल्क करवाई जाएगी। द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागियों को साईकिल और ट्यूशन फी में 100% स्कॉलरशिप। 4 से 10 वें स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को घड़ी के साथ ट्यूशन फी मे 70% स्कॉलरशीप, वहीं 11 से 25वीं रैंक लाने वाले बच्चे को ट्यूशन फी में 50% तक स्कॉलरशीप दी जाएगीI सुमित कुमार चौबे ने आगे बताया कि प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले कक्षा 11वीं के विद्यार्थी के लिए ओमेगा द्वारा सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जाएगा। ट्यूशन फीस पूरी तरह से माफ होने के साथ साथ उनका रहना-खाना एवं किताबें भी पूरी तरह नि:शुल्क होगी।
बताते चलें कुछ ही वर्षों में संस्थान के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने देश के टॉप आई.आई.टी. कॉलेजों एवं मेडिकल कॉलेजो के साथ साथ देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अपना चयन करवाकर संस्थान की श्रेष्ठता को साबित किया है साथ हीं जिला के लगभग सभी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों के रिजल्ट में भी ओमेगा के ही बच्चों ने अपना दबदबा पिछले कई सालों से कायम रखा हुआ हैं।