ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला Bihar Election 2025: खेसारी लाल यादव के रोड शो की शोर में दब गई मरीज की चीख, 45 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पती रही महिला US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री US Visa Rules 2025: अमेरिका ने वीज़ा नियमों में किया सख्त बदलाव, अगर ये बीमारियां हैं तो US में नहीं मिलेगी एंट्री Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Government Office New Time Table: क्यों बदल गई सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग? जानिए.. अब कितने बजे खुलेंगे गवर्मेंट ऑफिस Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: ‘बिहार में पहले चरण की वोटिंग के दौरान नहीं हुई कोई गड़बड़ी’, चुनाव आयोग का दावा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बसपा का बड़ा एक्शन, पार्टी उम्मीदवार को 6 साल के लिए निकाला

नित्यानंद को तेजस्वी ने चेताया : संभल जाएं वरना ठंडा देंगे

नित्यानंद को तेजस्वी ने चेताया : संभल जाएं वरना ठंडा देंगे

25-Aug-2022 04:05 PM

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चेतावनी दी है। बिना नाम लिए बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पर हमला बोला है। कहा है कि भाजपा के एगो केन्द्र में मंत्री हैं..जो बिहार में महाराष्ट्रा वाला खेला करना चाह रहे थे..वो थोड़ा लाइन में रहे नहीं तो सब कुछ ठंडा दिया जाएगा।


नित्यानंद को चेतावनी देते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने का सपना टूटा है ना..अब संभल जाइए..ज्यादा ख्वाब ना देखें..आपको दिल्ली वाला भी नहीं बचाएगा। राजद प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने यह बातें कही। 


तेजस्वी ने इस दौरान कुछ पत्रकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ सूत्र वाले पत्रकार मेरा नाम बदनाम करना चाहते हैं। सूत्र वाले पत्रकार ने चलाया कि राजद के मंत्री सुनील कुमार के घर से सीबीआई की रेड के दौरान करोड़ों रुपये बरामद हुए। भारी मात्रा में मिले कैश को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन तक बुलाई गयी। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। सूत्र के तौर पर गलत खबरे चलाई गयी। मेरी छवि को बदनाम करने की साजिश रची गयी। हम उन सूत्र वाले पत्रकारों से कहना चाहते हैं कि संभल जाइए ये बिहार है सब कुछ ठीक कर देता है।


तेजस्वी ने कहा कि अभी तो शुरुआत है ये लोग अपना लीला दिखाना शुरू कर दिये हैं। लेकिन जब जनता अपना आंदोलन शुरू करेगी और हमारी लडाई लड़ेगी तब पता चल जाएगा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी मेन मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। हम सबुत पर बात करते हैं सब लोगों को सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि यह बिहार है। बिहार में जबरन डरवाकर कोनो काम ना होला। 


सीबीआई, ईडी और कुछ सुत्र वाले पत्रकार चाहेंगे कि नाम बदनाम कर दें तो समझ जाइये ये बिहार है सब कुछ ठीक कर देता है। मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई कर मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। सीबीआई के प्रति विश्वास खत्म हो गया है। 15 साल के बाद सीबीआई की नींद खुली है। जिस दिन बहुमत सिद्ध करना था उसी दिन सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की। जांच एजेसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारे लिए इन जमाइयों से जनता लड़ाई लड़ेगी। 


तेजस्वी ने कहा कि यूपीए-1 में जब लालू यादव रेल मंत्री थे तब 2009 में 90 हजार का मुनाफा दिया और सीबीआई ने 18 मई 2022 को केस दर्ज किया और कल रेड किया। कुछ मीडिया हाउस के माध्यम से बताया जा रहा है की "अर्बन क्विट" नाम से एक मॉल का निर्माण चल रहा है। जिसमें तेजस्वी यादव का हिस्सेदार है तो हमने पता किया तो जो कंपनी इस मॉल का निर्माण कर रहे हैं वो व्हाइट लाइन कॉरपोरेशन लिमिटेड नमक कंपनी इसका निर्माण करा रही है। नवदीप,अतम प्रकाश के नाम से शेयर हैं। अगर मैं इस कंपनी का डायरेक्टर या शेयर होल्डर हूं तो मेरा नाम कहां हैं।


देश की सबसे बड़ी एजेंसी के जांच में गलती कैसे होती हैं, सीबीआई वाले गए थे मेरा नोट पकड़ने गए थे और मैने बीजेपी वालों का ही नोट पकड़ लिया। इसलिए मैने कहां की बीजेपी के तीन जमाई सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स है। अब मैंने क्लियर कर दिया तो क्या अब सीबीआई बीजेपी वालों पर मुकदमा दर्ज करेंगे। 2005 में जिसकी नौकरी हुई वो जमीन 2015 में बेच रहे हैं। उनके ऊपर भी रेड किया जा रहा है और उन्हें डराया जा रहा है कि लालू यादव से संबंध रखोगे तो गिरफ्तार हो जाओगे और लालू यादव को भद्दी-भद्दी गालियां दी जा रही हैं। 


तेजस्वी ने पूछा कि सीबीआई यह खुलासा करे की कल की रेड में उन्होंने तेजस्वी यादव के नाम पर क्या कुछ पाया है। यदि मेरे नाम से एक भी कागजात हैं तो उसे सार्वजनिक कीजिए। तेजस्वी ने कहा कि नुकसान में चल रही रेलवे को लालू यादव ने मुनाफा कराया। जो रेलवे को मुनाफे में लाया उसे ही फंसाया जा रहा है जबकि जो लोग रेलवे को बेच रहे हैं उन पर मुकदमा होना चाहिए था। तेजस्वी यादव ने कहा कि सीबीआई वाले जांच के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और मारपीट भी कर रहे हैं। सभी महागठबंधन के नेताओ को जेल में बंद कर दो, हम लोग बीजेपी के जमाइयों से लड़ लेंगे।


बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अब महागठबंधन की सरकार है और ये अब अकेले रह गए हैं। 2024 के चुनाव में 40 के 40 सीट महागठबंधन के पास आयेगी। बीजेपी वाले अपना नाटक दिखा रहे है, उसका जवाब बिहार के जनता देगी। "ई बिहार ह, इहां सब कुछ के हिसाब होला"