ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: फोरलेन बनेगी पटना की यह महत्वपूर्ण सड़क, अरवल-दाउदनगर और अंबा बाईपास को लेकर सामने आया नया अपडेट Bihar Teacher News: सरकारी स्कूलों में फर्जी हाजिरी का खेल, शिक्षक बना रहे नये-नये जुगाड़, जल्द होगी कार्रवाई RCD के इस कार्यपालक अभियंता ने 'डिप्टी CM' को गलत जानकारी दी...भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश की थी, पांच माह बाद हुआ एक्शन Bihar News: बिहार में दर्दनाक हादसे में दादी-पोता की मौत, मन्नत उतारने जा रहा था पूरा परिवार; बच गई बलि के बकरे की जान Bihar Crime News: जूनियर इंजीनियर के घर चोरों ने किया हाथ साफ, नगदी सहित लाखों के जेवर गायब Spy and Deshdroh: ​जानिए क्या होते हैं जासूसी और देशद्रोह के अपराध, जिनमें फंसी है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा Bihar Crime News: व्यवसाई भाइयों को गोली मार भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने उतारा मौत के घाट Bihar Politics: नीतीश के सामने चिराग पासवान का सरेंडर, सीएम हाउस में कई अहम मुद्दों पर चर्चा Bihar police encounter: गया में एनकाउंटर – पिता-पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल Bjp vs congress over foreign delegation : विदेश दौरों पर छिड़ा सियासी घमासान! केंद्र बोली– कांग्रेस से कोई नाम नहीं मांगा, राहुल की लिस्ट से सिर्फ 1 को मिली मंजूरी!

नीतीश को पागलखाना भेजने की तैयारी में लगे हैं तेजस्वी, बोली निवेदिता सिंह..सत्ता की चिंता उन्हें सता रही है

नीतीश को पागलखाना भेजने की तैयारी में लगे हैं तेजस्वी, बोली निवेदिता सिंह..सत्ता की चिंता उन्हें सता रही है

08-Nov-2023 08:34 PM

By First Bihar

PATNA: पटना स्थित BJP प्रदेश कार्यालय में महिला विधायक और विधान पार्षद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान भाजपा की महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नैतिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। बीजेपी एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि यह सबसे अशोभनीय क्षण था और संविधान में संसदीय कार्यप्रणाली का वो काला दिन के रूप में जाना जाएगा। 


कल बिहारकी जनता के लिए बहुत बड़ा दिन था जब सामाजिक और आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट जारी की गयी थी। हमलोग अच्छे वातावरण में सर्वे रिपोर्ट की चर्चा कर रहे थे तभी मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया कि सभी शर्मसार हो गये। उनके इस बयान से बिहार ही नहीं देशभर की महिलाएं शर्मसार हुईं है। 


बीजेपी एमएलसी निवेदिता सिंह ने कहा कि उनके इस बयान से सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष भी शर्मसार हुआ है क्योंकि नीतीश जी पुरुषों की बात कर रहे थे और इस दौरान महिला सदस्य मेज के नीचे अपना सिर छिपाकर बैठी थी। जब सीएम यह बात कह रहे थे तब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसका पुरजोर विरोध किया था लेकिन इसके बावजूद वो नहीं रूके फिर वही बात दोहराने लगे। बोलेने लगे बैठिये-बैठिये मैं समझा रहा हूं ना। 


बीजेपी एमएलसी निवेदिता सिंह ने आगे कहा कि इस तरह का पागल मुख्यमंत्री बिहार को मिल गया है। संगत से गुण होत है संगत से गुण जात। जिस नन मैट्रिक के संगत में नीतीश कुमार पड़े है उसी का असर आज उनके दिमाग पर पड़ता दिख रहा है। सीएम नीतीश एक इंजीनियर थे और जब तक वे भाजपा के साथ थे कभी उन्होंने असंसदीय भाषा का प्रयोग नहीं किया था लेकिन जिस तरह से उन्होंने कल पूरे विधानसभा और परिषद के मर्यादा को तार-तार करके रख दिया है।


 ऐसा काला दिन अब राजनीति के इतिहास से मुख्यमंत्री के जीवनकाल में नहीं आने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सूर्यास्त का समय हो चुका है वे मेंटली डिरेल हो चुके है उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है। वे मानसिक और दिवालिया घोषित हो चुके है। माफी से कुछ भी होने वाला नहीं है। राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गलती से बोल गये हैं गलती से बोलने एक बार होता है बार बार नहीं होता है तेजस्वी को अब इतनी ही चिंता सता रही है कि कैसे मुख्यमंत्री पागल घोषित हो जाए और पागलखाने जाए और मुझे कैसे सत्ता मिल जाए इसी की तैयारी में तेजस्वी यादव लगे हुए है। इतना बड़ा विकास पुरुष इतनी बुरी हाल में राजनीति से सन्यास लेगा ये बिहार के इतिहास में नहीं होने वाला था।