ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: आईसक्रीम का लालच देकर मासूम से यौन शोषण, आरोपी की तलाश में पुलिस vaishno devi yatra : वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा, 31 लोगों की मौत Sarkari Naukri: बिना इंटरव्यू सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, बिहार में 1000+ पदों पर हो रही भर्ती Indian Railway: DDU-पटना रूट पर तीसरी-चौथी लाइन निर्माण, समय पर पहुंचेगी स्पेशल ट्रेनें Patna News: कैसे बदल रहा है पटना का रियल एस्टेट बाजार? प्रॉपर्टी खरीदने से पहले जान लें ये बातें Bihar News: पटना को ट्रैफिक जाम से हमेशा के लिए मिलेगी मुक्ति, इन चीजों के निर्माण के बाद बदल जाएगी शहर की सूरत Bihar Teacher News: शिक्षक नहीं पहन सकेंगे जींस और टी-शर्ट, ड्रेस कोड और आई कार्ड के बिना स्कूल में नो एंट्री Trump Tariff: अमेरिका को बिहार से 250 करोड़ रुपये का निर्यात खतरे में, नए शुल्क से प्रभावित होगा व्यापार Bihar Weather: आज बिहार के दर्जन भर जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: बिना शादी किए पत्नी के नाम पर उठा लोन, 70 ग्रामीणों को मिला तीन-तीन लाख का नोटिस; अब बैंक करेगा वसूली

नीतीश का कोई नोटिस नहीं ले रहे राहुल गांधी: भरी सभा में खुद स्वीकारा-कांग्रेस कोई बात नहीं कर रही, अब छोटे नेताओं से लगायी गुहार

नीतीश का कोई नोटिस नहीं ले रहे राहुल गांधी: भरी सभा में खुद स्वीकारा-कांग्रेस कोई बात नहीं कर रही, अब छोटे नेताओं से लगायी गुहार

18-Feb-2023 05:50 PM

By First Bihar

PATNA: देश भर में विपक्ष को एकजुट कर बीजेपी को उखाड़ फेंकने निकले नीतीश की मुहिम हवा क्यों हो गयी. नीतीश कुमार ने भरी सभा में इसका राज खोल दिया. भरी सभा में नीतीश कुमार ने आज स्वीकारा कि राहुल गांधी और कांग्रेस उनका कोई नोटिस नहीं ले रही है. हालत ये हुई कि नीतीश ने आज कांग्रेस के छोटे नेताओं से कहा कि वे जाकर अपने आलाकमान से बात करें ताकि राहुल-सोनिया का मन बदले और वे नीतीश कुमार से बात कर लें।


माले के सम्मेलन में नीतीश का दर्द

पटना में भाकपा माले का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है. शनिवार को उसके खुला अधिवेशन में सहयोगी पार्टियों के नेताओं को भी बुलाया गया था. नीतीश कुमार औऱ तेजस्वी यादव के साथ साथ कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद भी माले के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. हजारों लोगों की भीड़ के बीच नीतीश कुमार का दर्द सामने आया. नीतीश कुमार मंच से लगातार कहते रहे कि कांग्रेस उनका कोई नोटिस नहीं ले रही है।


नीतीश ने मंच से कहा- हम तो कांग्रेस के नेताओं से कह ही रहे हैं. अभी तो बहुत अच्छा यात्रा हो गया. लेकिन इसके आगे थोड़ा सोंच लीजिये. हम तो उसी के लिए इंतजार ही कर रहे हैं. बाकी दूसरी पार्टियों का फोन आ रहा है. सब लोग कह रहे हैं कि मीटिंग करिये. लेकिन हम वेट कर रहे हैं कांग्रेस का. आप लोग जितना जल्दी हो सके बात करिये. बाकी कई पार्टियां एक जुट होने के लिए तैयार है. अब आप लोग सोचिये।


अब सलमान खुर्शीद से लगायी गुहार

भरी सभा में नीतीश कुमार को सलमान खुर्शीद से गुहार लगानी पड़ी. नीतीश ने मंच से सलमान खुर्शीद को कहा-आज आप आये हुए हैं तो हम आपके ही माध्यम से आपके पार्टी के नेतृत्व से अनुरोध करेंगे कि जल्दी से जल्दी फैसला कीजिये औऱ हम लोगों को बात करने के लिए बुलाइये. बुला कर बात कर लीजिये कि कहां-कहां किसके साथ एकजुट हो कर चुनाव लड़ना है. आप लोग जिस दिन फैसला कर लीजियेगा उसी दिन हम लोग एकजुट हो कर लडेंगे और जान लीजिये उस दिन भाजपा से मुक्ति मिल जायेगी. हम इंतजार कर रहे हैं।


नीतीश ने कहा-कांग्रेस को मेरे बताये गये रास्ते पर चलना चाहिये. जान लीजिये, मेरे सुझाव को मान लीजियेगा तो ये लोग(भाजपा) 100 के नीचे सिमट जायेंगे. लेकिन अगर मेरी बात नहीं मानियेगा तो क्या होगा ये आप लोग जानिये. कृपा कर आप लोग इस बार सोच लीजिये, आपको फायदा होगा औऱ पूरे देश को भी फायदा होगा. कई पार्टी एकजुट होने के लिए तैयार हैं. नीतीश ने सलमान खुर्शीद को कहा-आज जब आप यहां आ गये तो मैंने अपनी बात आपसे कह दी है।


मैं दावेदार नहीं हूं

नीतीश ने भरे मंच से कांग्रेस को ये भी आश्वस्त किया कि वे किसी पद के दावेदार नहीं है. नीतीश ने कहा कि वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है. लेकिन अगर कोई नारा लगा देता है तो क्या करें. उन्होंने सलमान खुर्शीद से कहा-बिना मतलब का सब नारा लगाता है, हम मना करते हैं. हमारी कोई इच्छा नहीं है किसी पद की।