ब्रेकिंग न्यूज़

क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Bihar Top 10 News: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में लगा जिन्ना जिंदाबाद का नारा, NEET छात्रा कांड में पीड़ित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी

सर...ये मुझे नहीं मैं इसको भगाकर ले जा रही हूं: मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन पर धराए नाबालिग प्रेमी जोड़े, बतायी ये वजह

सर...ये मुझे नहीं मैं इसको भगाकर ले जा रही हूं: मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन पर धराए नाबालिग प्रेमी जोड़े, बतायी ये वजह

29-May-2023 12:09 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहा एक छात्रा युवक को ही भगाकर ले जा रही थी. लेकिन, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पकड़ी गई. जब रेल पुलिस ने दोनों से नाम पता और भागने का कारण पूछा तो सभी भौचक रह गए. 


जब पुलिस लड़के से पूछी कि कहा लड़की को लेकर जा रहे हो. इसपर छात्रा ने तुरंत कहा की सर ये हमको लेकर नही जा रहा, हम इसको भगाकर ले जा रहे है. यह सुनते ही पुलिस दंग रह गई. दोनों को थाने लाया गया. जहां दोनो से पूछताछ की गई. दोनो की उम्र 17 वर्ष है. दोनो सीतमढ़ी जिले के एक गांव के रहने वाले है. दो साल से एकदूसरे से प्यार करते है. थानेदार दिनेश साहू ने बताया की दोनों के परिजन को सूचना दी गई है. 


पूछताछ में दोनो ने पुलिस को बताया की दोनो का गांव एक ही थाना क्षेत्र इलाके में है. दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे. तीन साल पहले युवक से कोचिंग में ही मुलाकात हुई थी. 1 साल तक दोस्ती चली. फिर, दोनो के बीच प्यार हो गया. दोनो दो साल से एक दूसरे के संपर्क में है. छात्रा ने कहा कि मां ने डांट लगाई थी. इससे वह नाराज होकर युवक के गांव पहुंच जाती है. फिर, युवक को कॉल कर उसके गांव में होने की जानकारी देती है. युवक को घर से बुलाती है. फिर, अपने साथ लेकर दिल्ली के लिए निकलती है. दोनो ने बताया कि बस से बैरिया पहुंचे थे. और ऑटो लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दोनो संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाते है. जिसके बाद पूरा मामला खुलता है. हालांकि, दोनों के परिजन को सूचना दी जाती है. जिसके बाद दोनो के परिजन रेल थाने पहुंचकर अपने अपने घर लेकर चले जाते है.

MUZAFFARPUR: बिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है. जहा एक छात्रा युवक को ही भगाकर ले जा रही थी. लेकिन, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पकड़ी गई. जब रेल पुलिस ने दोनों से नाम पता और भागने का कारण पूछा तो सभी भौचक रह गए. 


जब पुलिस लड़के से पूछी कि कहा लड़की को लेकर जा रहे हो. इसपर छात्रा ने तुरंत कहा की सर ये हमको लेकर नही जा रहा, हम इसको भगाकर ले जा रहे है. यह सुनते ही पुलिस दंग रह गई. दोनों को थाने लाया गया. जहां दोनो से पूछताछ की गई. दोनो की उम्र 17 वर्ष है. दोनो सीतमढ़ी जिले के एक गांव के रहने वाले है. दो साल से एकदूसरे से प्यार करते है. थानेदार दिनेश साहू ने बताया की दोनों के परिजन को सूचना दी गई है. 


पूछताछ में दोनो ने पुलिस को बताया की दोनो का गांव एक ही थाना क्षेत्र इलाके में है. दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे. तीन साल पहले युवक से कोचिंग में ही मुलाकात हुई थी. 1 साल तक दोस्ती चली. फिर, दोनो के बीच प्यार हो गया. दोनो दो साल से एक दूसरे के संपर्क में है. छात्रा ने कहा कि मां ने डांट लगाई थी. इससे वह नाराज होकर युवक के गांव पहुंच जाती है. फिर, युवक को कॉल कर उसके गांव में होने की जानकारी देती है. युवक को घर से बुलाती है. फिर, अपने साथ लेकर दिल्ली के लिए निकलती है. दोनो ने बताया कि बस से बैरिया पहुंचे थे. और ऑटो लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर दोनो संदिग्ध अवस्था में पकड़े जाते है. जिसके बाद पूरा मामला खुलता है. हालांकि, दोनों के परिजन को सूचना दी जाती है. जिसके बाद दोनो के परिजन रेल थाने पहुंचकर अपने अपने घर लेकर चले जाते है.