क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Bihar Top 10 News: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में लगा जिन्ना जिंदाबाद का नारा, NEET छात्रा कांड में पीड़ित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी
25-Mar-2024 10:33 PM
By First Bihar
Munger..होली में शराब के नशे में हुडदंग मचा रहे शख्स को मना करना युवक को महंगा पड़ गया। हुड़दंगी व्यक्ति ने युवक को गोली मार दी। युवक के दांए आंख में गोली लगी है।
गंभीर हालात में युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
शराब बंदी वाले बिहार में होली में शराब के नशे में हुड़दंगियों ने एक युवक को अपना निशाना बनाते हुए गोली मारी। पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला का है ।
जहां के निवासी उपेंद्र सिंह का बड़ा बेटा पेशा से प्राइवेट शिक्षक अपने घर के बाहर होली को ले दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शाम को एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहा था तभी पड़ोस के ही पेशा से राजमिस्त्री विद्यानंद सिंह उर्फ बक्कू सिंह शराब के नशे में वहां गाली गलौज और हुड़दंग करने लगा ।
जिससे वहां जो खुशी का माहौल था वो टेंशन में बदल गया तो रमेश ने शराबी बक्कू सिंह को काफी समझाने का प्रयास किया और कहा की वो कहीं और जाकर हुडदंग करे । पर ये बात उस शराबी को नागवार गुजरा और फिर वहां रमेश से ही उलझ पड़ा,बात हाथापाई तक आ गई तो शराबी बक्कु सिंह के द्वारा घर से देशी पिस्टल ला जान मारने के नियत से गोली चला दिया।
गोली सीधे रमेश के दांए आंख में जा लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और शराबी वहां से फरार हो गया । परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।
परिजनों ने बताया की । शराब के नशे में हुडदंग और गाली गलौज करने पर मना करने पर बक्कू सिंह ने गोली चला दिया । वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Munger..होली में शराब के नशे में हुडदंग मचा रहे शख्स को मना करना युवक को महंगा पड़ गया। हुड़दंगी व्यक्ति ने युवक को गोली मार दी। युवक के दांए आंख में गोली लगी है।
गंभीर हालात में युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
शराब बंदी वाले बिहार में होली में शराब के नशे में हुड़दंगियों ने एक युवक को अपना निशाना बनाते हुए गोली मारी। पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याण टोला का है ।
जहां के निवासी उपेंद्र सिंह का बड़ा बेटा पेशा से प्राइवेट शिक्षक अपने घर के बाहर होली को ले दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शाम को एक दूसरे को रंग गुलाल लगा रहा था तभी पड़ोस के ही पेशा से राजमिस्त्री विद्यानंद सिंह उर्फ बक्कू सिंह शराब के नशे में वहां गाली गलौज और हुड़दंग करने लगा ।
जिससे वहां जो खुशी का माहौल था वो टेंशन में बदल गया तो रमेश ने शराबी बक्कू सिंह को काफी समझाने का प्रयास किया और कहा की वो कहीं और जाकर हुडदंग करे । पर ये बात उस शराबी को नागवार गुजरा और फिर वहां रमेश से ही उलझ पड़ा,बात हाथापाई तक आ गई तो शराबी बक्कु सिंह के द्वारा घर से देशी पिस्टल ला जान मारने के नियत से गोली चला दिया।
गोली सीधे रमेश के दांए आंख में जा लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और शराबी वहां से फरार हो गया । परिजनों ने आनन फानन में उसे इलाज के लिय सदर अस्पताल में भरती कराया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिय हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।
परिजनों ने बताया की । शराब के नशे में हुडदंग और गाली गलौज करने पर मना करने पर बक्कू सिंह ने गोली चला दिया । वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।