ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान

अनंत अंबानी की शादी पैसे की बर्बादी, मांझी बोले..शान-शौकत के लिए करोड़ों रुपये झोंक दिया, गरीबों के लिए मुकेश अंबानी कुछ करते तो अच्छा होता

अनंत अंबानी की शादी पैसे की बर्बादी, मांझी बोले..शान-शौकत के लिए करोड़ों रुपये झोंक दिया, गरीबों के लिए मुकेश अंबानी कुछ करते तो अच्छा होता

14-Jul-2024 08:17 PM

By First Bihar

JEHANABAD: रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे की शादी को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि मुकेश अंबानी की शादी में पैसे की बर्बादी की गयी है। शान शौकत के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह झोंक दिया गया यदि मुकेश अंबानी गरीबों के लिए कुछ करते उनके उत्थान के लिए कुछ करते तो बेहतर होता। 


जहानाबाद में मीडिया कर्मियों ने जब पूछा की मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में क्यों नहीं गये? मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम बहुत छोटे तबके के लोग में से हैं..जिस संस्कृति में वहां स्वागत हुआ बारात थी हमको ऐसा लगा कि फूहड़ ड्रेस में लोग उस शादी में थे.. सारा अंग हम देख रहे थे..वैसे में हम अपनी बहू-बेटी को कैसे ले जाते..


केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि जिस प्रकार से मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में लोग सूट और पैंट पहनकर कमर हिलाते और नाचते दिख रहे थे वहां जाकर हम करते क्या? वहां जाना मेरे लिए ठीक नहीं था इसलिए नहीं गये लेकिन मुकेश अंबानी को न्योता भिजवा दिये हैं।


उन्होंने आगे कहा कि जाना इसलिए हमने उचित नहीं समझा क्योंकि उस भव्यता में अमीरी के प्रदर्शन में हम एडस्ट नहीं कर पाते। हमको निमंत्रण मिला था हम नहीं गये हमने सोचा कि जितना ठाठ बांट और आधुनिकता से वो लोग काम करते हैं और हमलोग गांव के आदमी हैं। हम लोग उस भव्यता में कही छिप ना जाएं इसलिए मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में नहीं गये। अनंत अंबानी की शादी में धन का प्रदर्शन खूब किया गया है। यदि यह प्रदर्शन गरीबों के उत्थान के लिए किया जाता तो बहुत अच्छा होता। मुकेश अंबानी ने अपनी शान शौकत के लिए लाखों करोड़ों रुपये झोंक दिया।  


 मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 12 जुलाई को देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे शाही शादी हुई। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गये। इस शादी समारोह में देश और विदेश के कई VVIP शामिल हुए। 13 जुलाई को वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए अंबानी परिवार ने एक स्पेशल इवेंट शुभ आशीर्वाद का ऑर्गेनाइज किया था। जिसमें पीएम मोदी भी शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया और आज रिसेप्शन पार्टी है। आज भी कई वीवीआईपी इस शादी में शामिल होंगे। 


शादी में शामिल होने वाले गेस्ट ने अनंत अंबानी और राधिका को कीमती उपहार भेंट किया। वही अनंत अंबानी ने भी अपने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट दिया। रिटर्न गिफ्ट की कीमत 2, करोड़ 8 लाख 79 हजार रूपये है। अनंत अंबानी ने अपने दोस्तों को खास तोहफा दिया है। अनंत ने ऑडेमर्स पिगुएट प्रीमियर लिमिटेड एडिशन की 25 घड़ियां ऑर्डर करके बनवाई थी। एक घड़ी की कीमत 2 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर है। इस घड़ी की इंडियन करैंसी में कीमत 2 करोड़ 8 लाख 79 हजार रुपये है।


13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद फंक्शन में बॉलीवुड, हॉलीवुड सेलेब्स, राजनेता, कथावाचक, धर्मगुरु, उद्योगपति सहित कई वीवीआईपी अनंत और राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम में शामिल हुए। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। फंक्शन में शामिल होकर पीएम मोदी ने अनंत और राधिका को आशीर्वाद दिया। 


पीएम मोदी को देखते ही वहां मौजूद तमाम लोग खड़े हो गये और तालियों से उनका स्वागत करने लगे। जिसके बाद वर-वधू ने पीएम मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस फंक्शन में सलमान खान, माधुरी दीक्षित,जैकी श्रॉफ,अमिताभ बच्चन, एमएस धोनी, कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, धीरेंद्र शास्त्री, सानिया मिर्जा, आलिया भट्ट, विद्या वालन, अजय देवगन, मैरी कॉम, रश्मिका मंदाना, संजय दत्त, जैकलिन फर्नांडिस, पवन सिंह, सचिन तेंदुलकर, कमल नाथ, बाबा रामदेव, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, शंकराचार्य ऑफ ज्योतिरमठ, मां रीना पासवान के साथ चिराग पासवान, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रजनीकांत, चंद्रबाबू नायडू, शाहरुख खान, यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, कपिल सिब्बल,पवन कल्याण, विवेक तंखा,डीके शिवकुमार, डिंपल यादव के साथ अखिलेश यादव सहित कई वीवीआईपी मौजूद थे।