जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
02-Jul-2023 10:08 PM
By RAKESH KUMAR
ARRAH: बिहार के आरा सदर अस्पताल में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला। जहां इलाज कराने आई पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर सरेआम पति की चप्पल और लात घूसों से पिटाई कर दी। यह सब होने के बाद हालात को भांपते हुए पति मौके से भाग निकलने में भलाई समझा और वहां से खिसक गया। दरअसल पति की पिटाई की वजह पत्नी के मायके वालों द्वारा दहेज में सोने की अंगूठी का डिमांड पूरा नहीं करने पर गर्भवती पत्नी को प्रताड़ित करने से जुड़ा हुआ है।
वही इस दौरान अस्पताल में मौजूद किसी शख्स ने इस मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पत्नी और उसके मायके वालों ने मिलकर दामाद की पिटाई कर दी। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो शनिवार देर रात सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड की है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद कुर्ता पहने एक युवक को तीन चार महिलाएं चप्पल और लात घूसों से दनादन पिटाई कर रहे हैं। जबकि वहां मौजूद लोगों के द्वारा बीच बचाव कर महिलाओं से पीट रहे युवक को छुड़ाकर भागने का इशारा किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-13 निवासी मोहम्मद रिजवान की पत्नी हसबुन निशा ने बताया कि उसकी शादी को 8 साल बीत चुके है। बावजूद इसके पति दहेज में सोने की पांच अंगूठी मांग कर रहा है और नहीं देने पर 8 साल से मारपीट किया करता है। पत्नी को प्रताड़ित करता है। पत्नी का कहना है कि घरेलू खर्च में भी पति मदद नही करता है। वो गर्भवती है इसके बावजूद उसको मारता पीटता रहता है।
पीड़िता ने बताया कि आज जब हम सदर अस्पताल में खुद को दिखाने आये तो वो भी पहुंच गया और यहां भी विवाद करने लगा। जिसके बाद मेरी मां और भाई ये सब देख लिए और उसको मारने लगे। दामाद को चप्पल से मारने का वीडियो भी किसी ने कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं इस घटना के वक्त सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।.मामले की तूल पकड़ते देख पति मौके से फरार हो गया.मौके पर मारपीट और हो हंगामा देख सदर अस्पताल के कर्मियों के द्वारा डायल 112 को फोन कर दिया गया। जब पुलिस सदर अस्पताल में पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ।