Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग गठित: 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की वेतन संरचना में बदलाव की तैयारी, सरकार ने जारी की नई सरकार की नई अधिसूचना Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम DGCA New Rules 2025: फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत: अब टिकट बुकिंग के 48 घंटे के भीतर कर सकेंगे फ्री कैंसिलेशन और मोडिफिकेशन? जानिए पूरी डिटेल Lalan Singh : 'घरे में बंद कर दिहो ...', केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को अनंत सिंह के वोट अपील में यह बातें बोलना पड़ा महंगा, पटना DM ने दर्ज किया FIR; जानिए क्या है पूरा मामला Patna accident : पटना में बाकरगंज नाले पर बना मकान धंसा, चार लोग फंसे; राहत-बचाव कार्य जारी Success Story: कौन हैं IAS आशीष कुमार? जिन्होंने अनंत सिंह के गिरफ्तारी से ठीक पहले संभाली थी मोकामा की कमान Bihar Election 2025: ‘लालू का अपना इतिहास रहा है, वह खुद सजायप्ता हैं’ रीतलाल यादव के लिए रोड शो करने पर बोले दिलीप जायसवाल
                    
                            18-Jan-2020 01:11 PM
By Rahul Singh
PATNA: मानव शृंखला बनाने की घड़ी नजदीक आ चुकी है। कल यानि रविवार को बिहार की जनता जल-जीवन -हरियाली के समर्थन में कतारों में खड़ी होगी। मानव शृंखला के पहले राजनीति में अचानक भारी उफान आ गया हैं। विपक्ष की ओर से खुद लालू यादव ने ही विरोध की कमान संभाल रखी थी तेजस्वी यादव भी इसमें कूद पड़े हैं।कल तक मानव शृंखला की तरफदारी कर रहे सदानंद सिंह आज नसीहत दे रहे हैं। वहीं जेडीयू ने तो मानव शृंखला को लेकर महागठबंधन में फूट की बात तक कह दी है। बीजेपी ने विपक्ष को पिछली बातों से सबक लेने की सलाह दी है।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बाद अब तेजस्वी यादव ने आज मानव शृंखला पर हमला बोलते हुए ट्वीट बम फोड़ा। उन्होनें लिखा कि सामाजिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह के दाग़दार चेहरे पर हाई-रेज़लूशन फ़िल्टर लगाकर फ़ेस चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टरों में मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र बुलाए जा रहे है।सिपाही परीक्षा रद्द की गयी, शिक्षकों को वेतन नहीं लेकिन मानव शृंखला की नौटंकी पर पानी की तरह बहाया जा रहा है।
सामाजिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह के दाग़दार चेहरे पर हाई-रेज़लूशन फ़िल्टर लगाकर फ़ेस चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टरों में मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र बुलाए जा रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 18, 2020
सिपाही परीक्षा रद्द की गयी, शिक्षकों को वेतन नहीं लेकिन मानव शृंखला की नौटंकी पर पानी की तरह बहाया जा रहा है।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता निखिल मंडल ने पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद जी मानव शृंखला का मजाक उड़ा रहे है तो वहीं राजद के एमएलए फराज फातमी,शक्ति यादव,महेश्वर यादव,एमएलसी संजय प्रसाद,कांग्रेस एमएलए संजय तिवारी,सदानंद सिंह जी के साथ अन्य नेता मानव श्रृंखला के लिए जोड़ लगाए हुए है.!महागठबंधन में फूट हो चुका है.!
एक तरफ @yadavtejashwi और @laluprasadrjd जी मानव शृंखला का मजाक उड़ा रहे है तो वही राजद के एमएलए फराज फातमी,शक्ति यादव,महेश्वर यादव,एमएलसी संजय प्रसाद,कांग्रेस एमएलए संजय तिवारी,सदानंद सिंह जी के साथ अन्य नेता मानव श्रृंखला के लिए जोड़ लगाए हुए है.!
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) January 18, 2020
महागठबंधन में फूट हो चूका है.!
इधर कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने अपने सुर अचानक बदल दिए हैं। कल तक तो वे मानव शृंखला की पैरवी कर रहे थे लेकिन आज नसीहत देते हुए कह रहे हैं कि जनता को अहसास है कि भविष्य हमारा तभी बच पाएगा जब हम जल का संरक्षण करेंगे। हरियाली बढ़ाएंगे ताकि प्रदूषण खत्म हो।मानव शृंखला बना कर नीतीश कुमार केवलअपना चेहरा चमकाने में लगे हैं। पिछली बार उन्होनें शराबबंदी पर शृंखला बनायी थी उसका क्या हश्र हुआ सभी जान रहे हैं।
वहीं जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मानव शृंखला का बचाव करते हुए कहा कि विपक्ष जो नकारात्मकता फैला रहा है उससे बचना चाहिए। अगर किसी काम को लोगों के बीच दिखाया नहीं जाएगा। प्रचारित-प्रसारित नहीं होगा तो लोग जानेंगे कैसें। वहीं बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव विपक्ष को सबक लेने की नसीहत देते हुए कह रहे है कि 2016 में विपक्ष में रह कर बीजेपी ने मानव शृंखला को समर्थन दिया था। वहीं बीजेपी नेता नितिन नवीन ने कहा कि लालू यादव जेल में ही खड़े होकर मानव शृंखला को समर्थन दें।