Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट गया में 5 साल से पाला गया लैब्राडोर डॉग ब्रूनो लापता, सदमे में पूरा परिवार, किया ईनाम की घोषणा Bihar Bhumi: बिहार में बढ़ने जा रहा जमीन रजिस्ट्री का सरकारी रेट, ऐसे तय होगा मार्केट वैल्यू, जानिए.. Bihar Bhumi: बिहार में बढ़ने जा रहा जमीन रजिस्ट्री का सरकारी रेट, ऐसे तय होगा मार्केट वैल्यू, जानिए.. BIHAR: SC/ST पर्चाधारियों को मिलेगा जमीन पर कब्जा, बेदखली करने वालों पर सख्त कार्रवाई: ऑपरेशन भूमि दखल देहानी की शुरुआत Old Pension Scheme : केंद्र सरकार ने साफ किया 8वें वेतन आयोग में वापस होगी ओल्ड पेंशन स्कीम या नहीं, जानिए क्या है सरकार की योजना Bihar Ration Card Online: अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे बनेगा राशन कार्ड; जानिए.. पूरी प्रक्रिया Bihar Ration Card Online: अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे बनेगा राशन कार्ड; जानिए.. पूरी प्रक्रिया कटिहार में भारतीय सेना के शहीद हवलदार उत्तम कुमार मंडल को दी गई अंतिम सलामी, भारत माता के जयकारों से गूंज उठा पूरा इलाका
11-Mar-2024 12:19 PM
By FIRST BIHAR EXCLUSIVE
PATNA: बिहार के बहुचर्चित युवा नेता के साथ उनकी पार्टी की एक नेत्री ने अजब खेला कर दिया. बड़ी सभा में अपने नेता को सोने का मुकुट पहनाया. इसे खूब प्रचारित भी किया. लेकिन शाम होते-होते कलई खुल गयी. मैडम कुछ ज्यादा ही होशियार निकलीं.
मामला उस बड़ी सभा का है जिसकी चर्चा बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है. युवा नेता ने उसमें ऐसे तेवर दिखाये कि बड़े बड़े राजनेता सकते में हैं. सबसे बड़ी पार्टी में भी खलबली मची है. लेकिन युवा नेता और उनके समर्थकों के साथ उनकी पार्टी की ही नेत्री ने होशियारी दिखा दी.
दरअसल इस सभा में ये एलान किया गया कि युवा नेता को माननीय नेत्री सोने का मुकुट पहना कर स्वागत और अभिनंदन करेंगी. दूर से सोने का दिख रहे मुकुट को युवा नेता को पहनाया गया. सभा में खूब तालियां बजी, वाहवाही हुई. समर्थक कहने लगे कि माननीय नेत्री की पार्टी और नेता के प्रति श्रद्धा अगाध है. उसी सभा में पार्टी के एक और नेता अपने सुप्रीमो को चांदी का मुकुट पहना कर स्वागत कर रहे थे. वे भी सकते में पड़ गये. सोने के मुकुट के सामने उनके चांदी के मुकुट की क्या बिसात.
शाम होते-होते खुली कलई
युवा नेता सभा को संबोधित करने के बाद वापस लौट आये. अमूमन कार्यक्रमों में उनका स्वागत चांदी के मुकुट से होता रहा है. सारे मुकुट घर में रख दिये जाते हैं. उन्होंने इस सभा में मिले मुकुट को भी घर में रहने के लिए दे दिया. युवा नेता के सहयोगी इस स्वर्ण मुकुट को कुछ ज्यादा ही संभाल कर रखने की जुगत में थे. तभी अचानक आलमीरा के किनारे से मुकुट रगड़ा गया. जैसे ही मुकुट रगड़ा गया वैसे ही पीले रंग का बाहरी पॉलिश उतर गया. पीले रंग के पॉलिश के नीचे सफेद रंग का धातु दिखने लगा.
इसके बाद बता चला कि माननीय नेत्री ने कैसे खेला किया. सार्वजनिक सभा में पब्लिक को दिखाने के लिए सोने का पॉलिश किया हुआ चांदी का मुकुट दे दिया. कानो-कान ये खबर पूरी पार्टी में फैल गयी है. जिसकी जुबान से सुनिये वह इस मुकुट की ही चर्चा कर रहा है. वैसे भी माननीय नेत्री के पति ऐसा खेला करने के माहिर माने जाते हैं. लेकिन ऐन चुनाव के समय ऐसा खेला करने की उम्मीद किसी को नहीं थी.