Bihar Winter Session 2025 : बिहार विधान परिषद का शीतकालीन सत्र 3 से 5 दिसंबर तक, जानिए क्या रहेगा इस बार मुख्य एजेंडा Khesari Lal Yadav: चुनाव हारने के बाद राम की भक्ति में लीन हुए खेसारी लाल यादव, परिवार संग की पूजा-अर्चना Bihar Government : बिहार सरकार का डिजिटल एक्शन, साइबर फ्रॉड पर सख्ती; जेल से लेकर सोशल मीडिया तक निगरानी Hajipur Chhapra Route : छपरा-हाजीपुर मार्ग पर भारी वाहनों पर रोक, इस रास्ते से गुजरेंगे छोटे वाहन कोडरमा स्टेशन पर GRP की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख कैश के साथ बिहार का युवक गिरफ्तार Lalu Yadav : 'किसी हाल में राबड़ी आवास खाली नहीं करेंगे...', बोले प्रदेश अध्यक्ष - 20 साल में क्यों नहीं किया ऐसा काम; सरकार के नोटिस पर भड़की पार्टी D.El.Ed Entrance Exam 2025 : डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित, इतने स्टूडेंट को मिली सफलता; इस दिन से शुरू होगा एडमिशन Bihar News : पति के अवैध संबंध का विरोध किया तो रचा ली दूसरी शादी, पत्नी को ससुराल ने घर से निकाला education department inquiry : समस्तीपुर में शिक्षक पर छात्र को पीटने का आरोप, स्टूडेंट का हाथ टूटा; मचा बवाल road accident in patna : तेज रफ्तार हाइवा ने ली एक की जान, चार गंभीर; सुबह-सुबह फोरलेन पर मचा हड़कंप
16-Mar-2021 01:53 PM
DARBHANGA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए करीब पांच साल हो गये लेकिन आज भी चोरी छिपे शराब की बिक्री जारी है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि आए दिन जो मामले सामने आ रहे है उसे देखकर यह कहा जा सकता है।शराब पीने और बेचने वालों की गिरफ्तारी की खबर आए दिन सामने आ रही है। होली पर्व और पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्कर भी इन दिनों एक्टिव हो गये है लेकिन पुलिस की तत्परता से पकड़े भी जा रहे है। हाल ही में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम नें नालंदा, पटनासिटी, नवादा, सिवान, औरंगाबाद सहित कई जगहों पर संयुक्त कार्रवाई की और भारी मात्रा में शराब की खेप को बरामद किया साथ ही शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया है। बिहार में शराबबंदी कानून कड़ाई से लागू हो इसे लेकर कार्रवाई की जा रही है। फिर भी शराब से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा के किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया के अध्यक्ष मो. फकरे आलम से जुड़ा है। फखरे आलम का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मो. आलम शराब का सेवन करते दिख रहे हैं। हालांकि फस्ट बिहार झारखंड वायरल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गौरतलब है कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना ने हाल ही में दरभंगा के मदरसा हमीदिया की कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया था। जिसमें मो. फखरे आलम को अध्यक्ष बनाया गया था वही मो. सिगबतुल्लाह को कमेटी का सदस्य बनाया गया। बताया जा रहा है कि मदरसा की पुरानी कमेटी और नई कमेटी के बीच टकराव चल रहा शायद इसी को लेकर वीडियो को वायरल किया गया है। मों. फकरे आलम के इस वीडियो पर नई कमेटी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फस्ट बिहार झारखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बिहार में शराबबंदी को लेकर सदन में विपक्ष भी हमलावर है और आए दिन इसे लेकर सरकार पर सवाल उठा रहे है। खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शराबबंदी को लेकर सदन के अंदर और बाहर सवाल उठा रहे हैं। बावजूद इसके शराब की बिक्री और इसका सेवन जारी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी पुष्टि फस्ट बिहार झारखंड नहीं करता। यह वीडियो दरभंगा के किलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया का बताया जा रहा है जहां अध्यक्ष मो. फखरे आलम शराब पीते नजर आ रहे है। यह तस्वीर मदरसा की है या कही और की इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद मदरसा कमिटी में खलबली जरूर मच गयी है। इस वीडियो के वायरल होने से लोगों में चर्चा का बाजार भी गर्म है। इस संबंध में मदरसा का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा हैं। फस्ट बिहार झारखंड वायरल हुए इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।