ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voting : पहले चरण में मतदान समय में बदलाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; इन चीजों पर भी रहेगी नजर Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में लगा भीषण जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ से ठप हुई राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था Bihar Election 2025 : लालू यादव ने मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर नीतीश सरकार गिराने में मांगी थी मदद, तब BJP विधायक ने RJD सुप्रीमों का ऑडियो कर दिया था वायरल; अब पत्ता साफ़ हुआ तो तेजस्वी से मिला लिया हाथ Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों में जाने पर रोक Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग; जानिए इन सवालों का जवाब Bihar News: नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने के लिए मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा पहुंचे बाबा दरबार...रूद्राभिषेक कर मांगा जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करेंगे इतने GEN-Z, चुनावी नतीजे पर क्या पड़ेगा असर? Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए

लवर ने मिलने के बहाने प्रेमिका को बुलाया, गर्ल फ्रेंड पहुंची तो दोस्त के साथ मिलकर किया गंदा काम

लवर ने मिलने के बहाने प्रेमिका को बुलाया, गर्ल फ्रेंड पहुंची तो दोस्त के साथ मिलकर किया गंदा काम

27-Oct-2023 01:25 PM

By First Bihar

BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, गोलीबारी और गैंगरेप की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले में बढती आपराधिक घटनाओं के बीच गुरूवार की रात बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा ओपी अंतर्गत एक युवती के साथ गैंप रैप का मामला सामने आया है। यहां युवती के साथ पांच लोगों ने गंदी हरकतों को अंजाम दिया है। यह युवती खगङिया जिला के बेलदौर थाना की रहनेवाली बताई जा रही है। युवती के साथ गंदी हरकतों को अंजाम देने में खगङिया जिला के ही एक लाइनर समेत पांच लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने लाइनर समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



बताया जा रहा है कि, युवती अपने एक रिश्तेदार के यहां परिहारा आई थी। उसी दौरान रात्री में रास्ता भटक जाने के कारण वह दुष्कर्मियों के चंगुल में फंस गई। उसके बाद पांचों युवक इस युवती को गांव से बाहर एक डेरा पर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। घटना के बाद लङकी दुष्कर्मियों के चंगुल से छूटकर वहां से भागी। उसके बाद बखरी खगङिया मुख्य पथ पर पुलिस की रात्रि गश्ती दल को युवती बदहवास हालत में मिली। उसके बाद युवती ने अपने साथ हुए कुकृत्य की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइनर समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से बिस्तर सहित अन्य साक्षों को भी एकत्रित किया है।



वहीं, इस घटना को लेकर बखरी डीएसपी ने बताया कि परिहारा ओपी क्षेत्र के परिहास गांव में युवती के साथ गैंगरेप की घटना की बात सामने आई है। पुलिस ने तीन लोंगों को हिरासत में लेकर कर पुछताछ कर रही है। पीडिता बेलदौर थाना की कई बताई जा रही है। बखरी डीएसपी चंदन कुमार ने घटना  की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना में पांच लङके शामिल थे। पीड़िता ने पांचों युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है। जबकि आरोपियों ने पूछताछ में तीन लङके को गैंगरेप में शामिल होने की जानकारी दी गई है। 



इधर, एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही बाकी बचे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। उन्होंने बताया कि युवती के घर वालों एवं बेलदौर थाना से संपर्क कर इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी ली जा रही है। तत्पश्चात समुचित कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल सामुदायिक दुष्कर्म की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग क्षेत्र में बढती आपराधिक घटनाओं और गिरती विधि व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं।


उधर, इस मामले में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया क आज करीब 00 : 15 बजे परिहारा ओपी को यह सूचना मिली की एक युवती के साथ कुछ लोगों के द्वारा जबरन संबंध बनाया गया है। उसके बाद महज 10 मिनट के अंदर ओपी प्रभारी पीड़िता के साथ घटना स्थल पूछकर जांच प्रारंभ किए। जांच के क्रम में अभी तक की जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पीड़िता 1 दिन पहले अपने प्रेमी संतोष कुमारके साथ शादी करने के नियत से घर से भागी और परिहारा में आकर रुकी उसके बाद परिहारा के लड़कों ने इसके साथ  संबंध बनाने को लेकर प्लान किया। इन लड़कों में आकाश ,भोला ,नीतीश संजीव और छोटू के साथ कुछ रुपया के लिए पीड़िता के साथ गया। पीड़िता के अनुसार 3 लोगों ने उसके साथ संबंध बनाया उसी बीच भागने का मौका देख वो वहां से भाग गई और पुलिस की गस्ती गाड़ी के समीप पहुंची। पीड़िता के बताए अनुसार पुलिस द्वारा प्रेमी संतोष ,नीतीश और संजीव को त्वरित करवाई करते हुए अरेस्ट  किया है। इनलोगों से पूछताछ की जा रही है।