पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
08-Aug-2020 03:42 PM
DESK : पुलिस ने एक शातिर दुल्हन को गिरफ्तार किया है. दुल्हन ऐसी जिसमें 8 महीने में 6 लोगों के साथ शादी कर ली. हर बार शादी करने के दो दिन बाद ही दुल्हन अपने मायके जाने की जिद करती थी और फिर अपने गैंग के लोगों के साथ फरार हो जाती थी.
यह मामला रतलाम जिले की सैलाना के पास की है, जहां युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. दुल्हन ने पहले ही राजस्थान ,गुजरात ,,उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के कई लोगों के साथ झूठी शादी कर चुकी है. शादी के 2 दिन बाद ही मायके जाने का जिद कर वह सभी जगह से फरार हो जाती थी. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपना नाम मीनाक्षी बताया.
मिनाक्षी की शादी सैलान के महेंद्र के साथ मैरिज ब्यूरो के माध्यम से हुई थी. शादी के लिए मीनाक्षी के फर्जी बने भाई ने ढाई लाख रुपए लिए थे. जिसके बाद कोर्ट और परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी रची गई. शादी के 2 दिन बाद ही मीनाक्षी का भाई चार लोगों के साथ आया औऱ कहा कि मायके में इसकी मां की तबीयत खराब हो गई है वहां मिलने जाना पड़ेगा. लेकिन इन सभी के बर्ताव को देखकर दूल्हा महेंद्र को शक हो गया. उसने भी साथ जाने की जिद की. जिसके बाद वे सभी महेंद्र को अपने साथ लेते गए.
लेकिन अगले ही दिन महेंद्र का शव सैलाना के पास एक पेड़ से लटकता हुआ मिला. जिसके बाद मामला पुलिस थाने में पहुंचा. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मीनाक्षी को गिरफ्तार कर लिया है मिनाक्षी ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले वह अपने पति को छोड़कर माता-पिता के साथ आ गई थी, लेकिन उसका अपने परिजनों से झगड़ा हो गया और उनसे अलग रहने लगी. इसी दौरान मीनाक्षी की मुलाकात उत्तर प्रदेश के पुष्पेंद्र दुबे नामक युवक से हुआ जो मीनाक्षी का भाई बनकर लोगों को अपने झांसे में लेता था.
मीनाक्षी ने पुलिस को बताया कि उसे एक शादी के 10 हजार मिलते थे. 8 महीने में वह अब तक 6 शादियां कर चुकी है. इस बार भी उसने महेंद्र को चूना लगाने का सोचा था लेकिन महेंद्र को उस पर शक हो गया और वह उस दिन उसके साथ मायके जाने की जिद करने लगा. जिसके बाद सभी महेंद्र को अपने साथ लेकर इंदौर के लिए निकल गए. लेकिन रास्ते में महेंद्र को अपने साथ हुए धोखे का अंदाजा हो गया जिसके बाद सब के साथ उसका विवाद हो गया. कुछ दूर आगे जाकर गजेंद्र ने महेंद्र को गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार दिया और अपने साथियों के साथ फरार हो गया. अपने साथ हुए धोखे से हतास महेंद्र ने कुछ दूरी पर अपनी शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पहले पुलिस मर्डर मान कर जांच कर रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुसाईड की पुष्टी हुई है.