ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

'लालू -तेजस्वी से पूछिए कभी कोई काम किए हैं ...?' बोले CM नीतीश कुमार ...हमारे आने के बाद बिहार के सभी काम हुआ है

'लालू -तेजस्वी से पूछिए कभी कोई काम किए हैं ...?' बोले CM नीतीश कुमार ...हमारे आने के बाद बिहार के सभी काम हुआ है

30-Nov-2024 11:00 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश काफी लंबे समय के बाद आज राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत किया है। सीएम आज कृषि विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ विभाग के मंत्री मंगल पांडे और जदयू नेता संजय झा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार ने खुद के तरफ से कृषि में सुधार को लेकर जो काम किए गए हैं उसका जिक्र कर विरोधियों पर निशाना साधा। 


सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब राज्य के अंदर खेती- किसानी का कितना कम होने लगा है इससे पहले कहीं कुछ था भी क्या ? आप लोगों को तो कोई जानकारी ही नहीं है। यह सब तो हमारे आने के बाद मशीन लगाना शुरू हुआ है और विकास का काम हुआ है। इससे पहले कुछ था भी क्या यहां? सब तो हमारे आने के बाद ही हुआ है। 


इसके आगे सीएम ने कहा कि हम लोगों ने 2006 से बाद जो काम करवाया है उसको भूलिएगा मत। इस तरह का मीटिंग कितना बार होता है। जहां - जहां मीटिंग हो रहा है। इतना अच्छा काम है। अब देखिए कितने प्रकार के खेती होती है पहले इतना काम होता था क्या ? अब मशीन लग रहा है और जानकारी मिल रही है। 


इधर, विरोधियों के सवालों का जवाब देते हुए यदि कोई कहता है कि हम काम नहीं किए हैं और मेरा काम ठीक नहीं लगता है तो उनसे पूछिए कि कभी कोई काम की है आज तक वह लोग। हमको 2005 के नवंबर में आए थे उसके बाद से हमने काम करना शुरू किया मेरे पहले कभी कोई काम होता भी था क्या ? आप लोगों की उम्र कम है इसलिए अभी जानकारी नहीं है पहले क्या था यह जानकारी शायद ही आपको होगा?

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश काफी लंबे समय के बाद आज राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत किया है। सीएम आज कृषि विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ विभाग के मंत्री मंगल पांडे और जदयू नेता संजय झा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार ने खुद के तरफ से कृषि में सुधार को लेकर जो काम किए गए हैं उसका जिक्र कर विरोधियों पर निशाना साधा। 


सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब राज्य के अंदर खेती- किसानी का कितना कम होने लगा है इससे पहले कहीं कुछ था भी क्या ? आप लोगों को तो कोई जानकारी ही नहीं है। यह सब तो हमारे आने के बाद मशीन लगाना शुरू हुआ है और विकास का काम हुआ है। इससे पहले कुछ था भी क्या यहां? सब तो हमारे आने के बाद ही हुआ है। 


इसके आगे सीएम ने कहा कि हम लोगों ने 2006 से बाद जो काम करवाया है उसको भूलिएगा मत। इस तरह का मीटिंग कितना बार होता है। जहां - जहां मीटिंग हो रहा है। इतना अच्छा काम है। अब देखिए कितने प्रकार के खेती होती है पहले इतना काम होता था क्या ? अब मशीन लग रहा है और जानकारी मिल रही है। 


इधर, विरोधियों के सवालों का जवाब देते हुए यदि कोई कहता है कि हम काम नहीं किए हैं और मेरा काम ठीक नहीं लगता है तो उनसे पूछिए कि कभी कोई काम की है आज तक वह लोग। हमको 2005 के नवंबर में आए थे उसके बाद से हमने काम करना शुरू किया मेरे पहले कभी कोई काम होता भी था क्या ? आप लोगों की उम्र कम है इसलिए अभी जानकारी नहीं है पहले क्या था यह जानकारी शायद ही आपको होगा?