Priyanka Gandhi Rally: सीमांचल में फेल होगा मोदी का प्लान! पूर्णिया में प्रियंका की हुंकार; NDA के दावों की खुलेगी पोल Bihar Land Survey : बिहार भूमि सर्वें में लागू हुई नई व्यवस्था, अब बिना ज़मीन पेपर भी मिलेगा मालिकाना हक Bihar News: बिहार चुनाव से पहले केंद्र के बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने किया मखाना बोर्ड का ऐलान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा New Roads: ₹43 करोड़ की लागत से यहाँ कई सड़कों का निर्माण, बिहार के लोगों को बड़ी राहत
21-May-2021 03:47 PM
PATNA : ट्विटर पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाली राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का अकाउंट ट्विटर ने लॉक कर दिया है. आपको बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर टिप्पणी करने के बाद उन्होंने ट्विटर से शिकायत की थी जिसके बाद रोहिणी आचार्य के अकाउंट पर एक्शन लेते हुए उसे लॉक कर दिया गया है. रोहिणी ने खुद इस बात की जानकारी दी है.
रोहिणी का अकाउंट लॉक होने के बाद सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिये उनपर निशाना साधते हुए लिखा- 'लालू के परिवार की एक बहुत ही मुखर महिला सदस्य के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने मेरे खिलाफ अपमानजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए लॉक कर दिया है.' इसके बाद उन्होंने रोहिणी के ट्वीट को रिपोर्ट किये जाने वाली स्क्रीनशॉट भी शेयर की है.
सुशील मोदी के इन ट्वीट के बाद रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर उनके और बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर तंज कसते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'वाह क्या achievement है. यही फुर्ती अस्पताल बनाने, एम्बुलेंस, ऑक्सिजन सप्लाई, दवा सप्लाई में ये तात्पर्ता दिखाते तो मेरे साथ-साथ ,मेरा बिहार भी वाह वाही करता आपकी. लेकिन अफ़सोस बेटी-बहनों को आगे करके अपनी नाकामियों को पैतरेबाजी करके महामारी की इस विपदा में मुद्दे से भटका रहें हैं. आप कभी नही सुधर सकते.'
आपको बता दें कि बीते दिनों सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव द्वारा बिहार की बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाये जाने के बाद उनकी दो बहनों पर भी तंज कसा था. सुशील मोदी ने लिखा था कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डाक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं? इस पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भड़क गईं थीं. रोहिणी ने एकदम ठेठ बिहारी अंदाज में कहा था कि आकर मुंह ठुर देंगे.
सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए रोहिणी ने एकदम ठेठ बिहारी अंदाज में कहा कि आज के बाद मेरी बहनो पे ई भगोड़ा बोला ना तो बताना मुझे, इसकी बकलोलि ना छुड़ा दिए तब देखना. बुधवार को रोहिणी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर सुशील मोदी पर हमला बोला था. रोहिणी ने ट्वीट किया था, ''ई त ऐकर किस्मत आज अच्छा बांटे, नहीं तो हम उहां रहती त इनका आज अच्छें से इलाज कर देतीं! इ अपन सृजन चोरनी बहन का खूब सेवा लिए और खूब मेवा खाए है, बहुत जल्द ही सेवा का मेवा लाल से हिसाब होगा.''
रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा था, ''आज के बाद से मेरा या मेरी बहनों का नाम लिया ना ये लीचर तो मुंह थूर देंगे आकर! भाग यहां से राजस्थानी मेंढक. ई सुशील मोदी थेथर है सुधरेगा नहीं जब तक बिहार की बेटियों से थुरायगा नहीं. खबरदार आज के बाद तू या तेरे भोंपू मेरे या मेरी बहनों के बारे में बोले ना तो समझ लेना, जा कर अपनी सो कॉल्ड प्रोफेसर बीवी (पता है कैसे बनी) से पूछ लेना कि बेटियों से कैसे बात किया जाता है.''