ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar news : गयाजी में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा; डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप बेंगलुरु गैस रिसाव हादसा: बिहार के दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीन की हालत नाजुक; परिजनों में मातम का माहौल बेंगलुरु गैस रिसाव हादसा: बिहार के दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीन की हालत नाजुक; परिजनों में मातम का माहौल Amrit Bharat Express : हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइमटेबल जारी, इन स्टेशन पर होगा ठहराव police action : बाइक पर स्टंट करने वाले दो युवक पर पुलिस का एक्शन, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हुए अरेस्ट Cyber Crime Bihar : बिहार में दारोगा भी करेंगे साइबर अपराध की जांच, इंस्पेक्टरों पर बोझ कम होगा; सम्राट ने शाह को लिखा लेटर Bihar Education : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन के तहत पैसे लेने वाले इन युवाओं पर होगा FIR; पढ़िए क्या है पूरी खबर illegal jamabandi : बिहार में इन लोगों से सरकार छीन लेगी जमीन ! 45 दिनों के अंदर जमाबंदी हो जाएगा रद्द; विभाग ने जारी किया आदेश Bihar road project : बिहार के इस जिलें में 294 करोड़ से बनेगा रिंग रोड, 2 साल में पूरी होगी 25 किलोमीटर की परियोजना Bihar Revenue Court : ‘एक जैसा मामला, एक जैसा न्याय’, राजस्व न्यायालय सुधार पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का फैसला; पढ़िए क्या है पूरा अपडेट

लालू के लाल तेजप्रताप के सपने में श्रीराम: जानिये क्या कह कर चले गये भगवान, देश में इतनी ठंड पड़ने का कारण क्या है?

लालू के लाल तेजप्रताप के सपने में श्रीराम: जानिये क्या कह कर चले गये भगवान, देश में इतनी ठंड पड़ने का कारण क्या है?

14-Jan-2024 06:38 PM

By First Bihar

PATNA: अपनी बातों के साथ साथ कारनामों से हमेशा चर्चा में रहने वाले तेजप्रताप यादव ने अब नयी कहानी बतायी है.लालू-राबड़ी के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज बताया कि भगवान राम उनके सपने में आये थे. सपने में आकर श्रीराम ने बहुत खास बात बतायी. तेजप्रताप यादव ने ये भी बताया कि देश में आजकल इतनी ज्यादा ठंढ़ क्यों पड़ रही है.


तेजप्रताप के सपने में राम

तेजप्रताप यादव एक संस्था चलाते हैं, धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ यानि डीएसएस. तेजप्रताप यादव के मुताबिक आरएसएस का जवाब देने के लिए उन्होंने डीएसएस बनाया है. तेजप्रताप यादन ने आज उसी डीएसएस का सम्मेलन अपने आवास पर बुलाया था. उसमें आये लोगों को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी वाले लोग कह रहे हैं कि अय़ोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम आयेंगे. कोई जरूरी है कि 22 तारीख को राम जी अयोध्या जायेंगे.


तेजप्रताप यादव ने कहा कि भगवान राम हमारे सपना में आये थे. हमको तो राम जी सपना में आकर बोले हैं कि हम 22 जनवरी को अयोध्या जायेंगे ही नहीं. भाजपा वाले झूठा दावा कर रहे हैं. देश के चारों शकंराचार्य के भी सपने में भी भगवान राम आये थे. 


मोदी के कारण हेवी ठंड

तेजप्रताप यादव ने कहा कि देश में अभी भीषण ठंढ़ पड़ रहा है. तेजप्रताप ने कहा- “इ जो देश में इतना हेवी ठंढ़ा पड़ रहा है, वह कहां से आ गया. मोदी जी करवा दिये हैं पूरा. ताकि गरीब आदमी परेशान हो.” तेजप्रताप ने अपने एक समर्थक को कहा कि तुमको इतना ठंढ़ा लगेगा तो आगे की लड़ाई कैसे लड़ोगे.


लालू के लाल का अनोखा ज्ञान 

तेजप्रताप यादव ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि वे धर्म को आगे बढ़ाते हैं. लेकिन जब उनका शपथग्रहण हुआ था तो पूरा केदारनाथ बह गया था. बता दें कि16 जून, 2013को उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के उपर पहाड़ों के बीच बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ आयी थी. इस बाढ़ ने केदारनाथ मंदिर के आस पास समेत कई शहरों और गांवों को तबाह कर दिया था. जबकि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री पद पर शपथग्रहण 2014 में हुआ था. लेकिन तेजप्रताप यादव ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण के बाद केदारनाथ बह गया था. 


चुनाव के समय कोरोना आता है

लालू-राबड़ी के बडे बेटे तेजप्रताप यादव का ज्ञान यहीं नहीं थमा. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तब कोरोना बीमारी आती है. चुनाव खत्म हो जाता है तो कोरोना खत्म हो जाता है. चुनाव के समय ही कोरोना क्यों आता है. ये भी सोचने वाली बात है. क्या पहले बीमारी नहीं होती थी. पहले भी महामारी फैलती थी. तेजप्रताप ने अपने समर्थकों से कहा कि आपलोगों के माइंडसेट को वो लोग हरेक तरीके से बदलने का काम करवा रहा है.