शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Bihar Crime News: जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट..
18-Feb-2023 02:36 PM
By First Bihar
PATNA: पटना में एकतरफा प्यार का मामला सामने आया है। जहां एक पेशेन्ट की तारीफ लेडी डॉक्टर ने क्या कर दी वो इसे प्यार समझने लगा। युवक को लगने लगा कि लेडी डॉक्टर उससे प्यार करने लगी है। लेकिन इस तरह की कोई बात नहीं थी जैसा कि युवक सोच रहा था। तारीफ सुनने के बाद युवक डॉक्टर साहिबा के पीछे ही पड़ गया। उन्हें लगातार फोन करके परेशान करने लगा।
जब युवक के नंबर को डॉक्टर ने ब्लॉक किया तो वो उनके जानने वाले लोगों को फोन करने लगा। सभी से कहने लगा कि प्यार के झांसे में वह लेडी डॉक्टर पर 5 लाख रुपये खर्च कर चुका है। उसे प्यार में धोखा दिया गया है। जिससे वह मानसिक तौर पर प्रताड़िता हुआ है। इसलिए लेडी डॉक्टर उसे मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये दें। मामला जब महिला हेल्पलाइन में आया तो काउंसलिंग करायी गयी। जिसके बाद पूरे मामला सामने आ गया। दरअसल यह एकतरफा प्यार का मामला निकला। युवक मन ही मन में लेडी डॉक्टर को चाहने लगा था। डॉक्टर साहिब ने उसकी तारीफ क्या कर दी वह समझने लगा कि वो भी उसे चाहने लगी है।
दरअसल पटना के कंकड़बाग इलाके के रहने वाले युवक का बाल घना था इसके बावजूद वह हेयर ट्रांसप्लांट कराने के लिए पटना के ही एक लेडी डॉक्टर की क्लिनिक में जा पहुंचा। जहां हेयर ट्रांसप्लांट की बात पर लेडी डॉक्टर हैरान हो गयी उसने युवक को कहा कि सिर का बाल तो दिखने में तो बहुत अच्छा है। तुम ऐसे ही तो स्मार्ट दिखते हो तो फिर हेयर ट्रांसप्लांट क्यों करा रहे हो? हेयर ट्रांसप्लांट की तुम्हें कोई जरूरत नहीं है। डॉक्टर साहिबा से तारीफ सुनकर युवक खुशी से झूम उठा और थैंक्यू कहकर मुस्कुराने लगा।
इसके बाद से ही उसे लगने लगा कि लेडी डॉक्टर उससे प्यार करने लगी है। जिसके बाद युवक महिला डॉक्टर के पीछे पड़ गया। बेवजह फोन कर उन्हें परेशान करने लगा। बार-बार कॉल आने से परेशान लेडी डॉक्टर ने युवक के मोबाइल नंबर को ही ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद युवक ने महिला डॉक्टर के परिचितों का मोबाइल नंबर निकाल लिया और उन्हें भी कॉल और मैसेज करने लगा। जब परिचितों ने लेडी डॉक्टर को फोन कर इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने पूरी बात बताई जिसके बाद युवक के मोबाइल नंबर सभी परिचितों ने भी ब्लॉक कर दिया।
लेडी डॉक्टर ने बताया कि युवक से उसका कोई रिश्ता नहीं है। हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान वह क्लिनिक में आया था जिसके बाद उससे कही नहीं मिला। वहीं युवक का कहना था कि वह मानसिक तौर पर प्रताड़ित हुआ है और उसने इस बात की शिकायत पटना जिला शिकायत कोषांग को ईमेल किया था। जिसके बाद इसके निपटारे के लिए महिला हेल्पलाइन वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। जहां युवक ने बताया कि वह 5 साल से रिलेशन में था और लेडी डॉक्टर के कारण उसका 10 लाख का नुकसान हुआ है। जिसे लेकर उसने 50 लाख के मुआवजे की मांग की। मामले में महिला हेल्पलाइन ने काउंसलिंग की तो पता चला कि यह मामला एकतरफा प्यार का है। युवक द्वारा लगाया गया आरोप गलत साबित हुआ। युवक के डिप्रेशन का शिकार होने के कारण महिला हेल्पलाइन नें मामले को क्लोज कर दिया।