ब्रेकिंग न्यूज़

सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Bihar Top 10 News: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में लगा जिन्ना जिंदाबाद का नारा, NEET छात्रा कांड में पीड़ित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी पनोरमा स्कूल और अस्पताल में संजीव मिश्रा ने किया झंडोत्तोलन, गणतंत्र दिवस पर शिक्षा-स्वास्थ्य और राष्ट्रनिर्माण का दिया संदेश मम्मी-पापा सॉरी मुझे किसी से.. सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने क्यों लगाया मौत को गले? फंदे से लटका मिला शव

स्नेहा को किस वजह से किया जा रहा था लगातार ब्लैकमेल, 4 मोबाइल नंबर खोल देगा सब राज

स्नेहा को किस वजह से किया जा रहा था लगातार ब्लैकमेल, 4 मोबाइल नंबर खोल देगा सब राज

15-Jul-2019 05:07 PM

By 2

SIWAN : महिला सिपाही स्नेहा सुसाइड मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. स्नेहा सुसाइड के को लेकर शुरू जारी सस्पेंस से अब पर्दा उठता नजर आ रहा है. यह बात खुलने लगी है कि स्नेहा के सुसाइड के पीछे कोई बड़ी वजह थी. ब्लैकमेल करने की बात आ रही है सामने स्नेहा सुसाइड मामले में यह बात सामने आ रही है कि कोई शख्स उसे फोन पर प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस ने 4 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया है.जिससे स्नेहा को अक्सर फोन आया करता था. CID इन नंबर को कॉल डिटेल निकालने में लगी है. CID का मानना है कि ये 4 नंबर बहुत कुछ बता सकते हैं. लेकिन इन सबके  बीच सवाल ये भी है कि स्नेहा ने इन बातों को लेकर कभी कोई आवाज क्यों नहीं उठाई. फोन पर कौन परेशान कर रहा था स्नेहा को CID इंस्पेक्टर ने जहानाबाद में तैनात सिपाही सुमन राम पर केस दर्ज किया है. CID को सुमन राम पर शक है कि वो स्नेहा सुसाइड मामले को लेकर बहुत कुछ जानता है. CID का दावा है कि जल्द से जल्द इस केस को अब सुलझा लिया जाएगा. बता दे कि स्नेहा कुमारी सीवान जिले में तैनात थीं और 1 जून को अपने सरकारी क्वॉर्टर में वो मृत पायी गयी थी. सीवान पुलिस की ओर से इसे आत्महत्या करार दिया गया था.SIWAN : महिला सिपाही स्नेहा सुसाइड मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. स्नेहा सुसाइड के को लेकर शुरू जारी सस्पेंस से अब पर्दा उठता नजर आ रहा है. यह बात खुलने लगी है कि स्नेहा के सुसाइड के पीछे कोई बड़ी वजह थी. ब्लैकमेल करने की बात आ रही है सामने स्नेहा सुसाइड मामले में यह बात सामने आ रही है कि कोई शख्स उसे फोन पर प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस ने 4 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया है.जिससे स्नेहा को अक्सर फोन आया करता था. CID इन नंबर को कॉल डिटेल निकालने में लगी है. CID का मानना है कि ये 4 नंबर बहुत कुछ बता सकते हैं. लेकिन इन सबके  बीच सवाल ये भी है कि स्नेहा ने इन बातों को लेकर कभी कोई आवाज क्यों नहीं उठाई. फोन पर कौन परेशान कर रहा था स्नेहा को CID इंस्पेक्टर ने जहानाबाद में तैनात सिपाही सुमन राम पर केस दर्ज किया है. CID को सुमन राम पर शक है कि वो स्नेहा सुसाइड मामले को लेकर बहुत कुछ जानता है. CID का दावा है कि जल्द से जल्द इस केस को अब सुलझा लिया जाएगा. बता दे कि स्नेहा कुमारी सीवान जिले में तैनात थीं और 1 जून को अपने सरकारी क्वॉर्टर में वो मृत पायी गयी थी. सीवान पुलिस की ओर से इसे आत्महत्या करार दिया गया था.