ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

लड़की के साथ गंदा काम कर रहा था मकान मालिक का बेटा : किन्नरों ने नॉन स्टॉप चप्पल और झाड़ू बरसाए : पुलिस ने बचाई जान

लड़की के साथ गंदा काम कर रहा था मकान मालिक का बेटा : किन्नरों ने नॉन स्टॉप चप्पल और झाड़ू बरसाए : पुलिस ने बचाई जान

06-Jun-2024 01:43 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : बेगूसराय में किन्नरों का भारी हंगामा देखने को मिला है। किन्नरों ने मकान मालिक के बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी जमकर धुनाई कर दी। नाराज किन्नरों ने युवक के ऊपर नॉन स्टॉप चप्पल और झाड़ू बरसाए। हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को किन्नरों के चंगुल से बचाया और उसे अपने साथ थाने ले गई। घटना लोहिया नगर थानाक्षेत्र के मिलन चौक की है।


दरअसल, किन्नर जब अपना कमरा बंद कर बधाई मांगने गए थे, तभी मकान मालिक के बेटे ने किन्नरों के कमरे का ताला तोड़ दिया और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ किन्नरों के कमरे में घुस गया। जब किन्नर वापस अपने कमरे में पहुंचे तो देखा कि मकान मालिक का बेटा किसी लड़की के साथ उनके कमरे में मौजूद था। दोनों के शरीर पर एक भी कपड़े मौजूद नहीं थे।


फिर क्या था, किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया और मकान मालिक से इसकी शिकायत की। मकान मालिक अपने बेटे को डांटने के बजाए किन्नरों से ही उलझ गया और उल्टे किन्नरों को ही दोषी ठहराने लगा। जिसके बाद किन्नर नाराज हो गए और मकान मालिक के बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। 


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया है लेकिन किन्नर इतने नाराज थे कि पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी के ऊपर चप्पल और झाड़ू बरसाते रहे। किसी तरह से पुलिस ने आरोपी युवक को किन्नरों के चंगूल से बचाकर अपने साथ थाने ले गई। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

BEGUSARAI : बेगूसराय में किन्नरों का भारी हंगामा देखने को मिला है। किन्नरों ने मकान मालिक के बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी जमकर धुनाई कर दी। नाराज किन्नरों ने युवक के ऊपर नॉन स्टॉप चप्पल और झाड़ू बरसाए। हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को किन्नरों के चंगुल से बचाया और उसे अपने साथ थाने ले गई। घटना लोहिया नगर थानाक्षेत्र के मिलन चौक की है।


दरअसल, किन्नर जब अपना कमरा बंद कर बधाई मांगने गए थे, तभी मकान मालिक के बेटे ने किन्नरों के कमरे का ताला तोड़ दिया और अपनी गर्लफ्रेंड के साथ किन्नरों के कमरे में घुस गया। जब किन्नर वापस अपने कमरे में पहुंचे तो देखा कि मकान मालिक का बेटा किसी लड़की के साथ उनके कमरे में मौजूद था। दोनों के शरीर पर एक भी कपड़े मौजूद नहीं थे।


फिर क्या था, किन्नरों ने हंगामा शुरू कर दिया और मकान मालिक से इसकी शिकायत की। मकान मालिक अपने बेटे को डांटने के बजाए किन्नरों से ही उलझ गया और उल्टे किन्नरों को ही दोषी ठहराने लगा। जिसके बाद किन्नर नाराज हो गए और मकान मालिक के बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। 


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी कस्टडी में ले लिया है लेकिन किन्नर इतने नाराज थे कि पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपी के ऊपर चप्पल और झाड़ू बरसाते रहे। किसी तरह से पुलिस ने आरोपी युवक को किन्नरों के चंगूल से बचाकर अपने साथ थाने ले गई। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।