ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के अभिषेक हत्याकांड का खुलासा: एक ही लड़की से मामा-भांजे का था अफेयर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई जान बिहार के अभिषेक हत्याकांड का खुलासा: एक ही लड़की से मामा-भांजे का था अफेयर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई जान Teacher Jobs 2025 : बिहार में शिक्षक बहाली पर बड़ी घोषणा: TRE-4 की प्रक्रिया जल्द, 5 हजार से अधिक अनुकंपा नियुक्तियां भी होंगी Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील Lakhisarai road accident : भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत; दो गंभीर घायल बिहार के सरकारी अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर: मरीज का चप्पल से पीटकर हो रहा इलाज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; कहां हैं मंत्री जी? Saharsa News : मंडल कारा में बंद पॉक्सो आरोपी कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खुला अधिवेशन में सीएम नीतीश का भाजपा पर तंज, कहा - केंद्र से सत्ता जाते ही सामने आएगी हकीकत, सबको मिलगा हक़

खुला अधिवेशन में सीएम नीतीश का भाजपा पर तंज, कहा -  केंद्र से सत्ता जाते ही सामने आएगी हकीकत, सबको मिलगा हक़

11-Dec-2022 04:16 PM

PATNA : बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक पार्टी जनता दल यूनाइटेड के तरफ से आज खुला अधिवेशन रखा गया है। इस अधिवेशन में नेशनल एजेंडा को लेकर चर्चा जारी है। जेडीयू के इस सभा में सबसे पहले पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र कि सरकार पर जोरदार हमला बोला है। इसके साथ ही एकबार फिरसे नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जें कि मांग को इस खुले अधिवेशन में उठाया है। 



बिहार के सीएम और जेडीयू के सर्वमान्य नेता नीतीश ने इस खुले अधिवेशन में शामिल सभी डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से यह कहना चाहता हूं कि, अब पार्टी में थोडें नए लोगों को भी जगह दें। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के महासचिव केसी त्यागी को लेकर कोई नई जिम्मेदारी देने कि भी सलाह ललन सिंह को दिया। अलग - अलग राज्यों में भी जो लोग काम कर रहें हैं उन्हें पार्टी के फ्रंट में जगह देने का निर्देश भी सीएम ने दिया। 


इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा कि, दिल्ली में बेठे लोगों ने मीडिया पर कब्ज़ा कर लिया है। किसी दिन वो लोग बिहार के बारे में अच्छी खबर छपने ही नहीं देती है। ये लोग मीडिया का जो अधिकार है अपनी बात रखने का उसमें भी कब्ज़ा कर लेते हैं। ये लोग जबरदस्ती कहते हैं कि, यह छापों। लेकिन, शायद वो लोग भूल जाते हैं कि कल होकर जब उनका राज खत्म हो जाएगा तो उनको काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। 


सीएम ने कहा कि, हमलोग शुरू से ही बिहार को आगे बढाने को लेकर चिंतित रहें हैं और इसको लेकर काम भी करते रहें हैं। हमारी सरकार में महिलायों को बराबरी का हक़ मिला है। इसके आलावा मुख्य रूप से हमलोग महादलितों कि पहचान कर उसको उसका सही हक़ दिया। इसके अलावा शिक्षा में सुधार को लेकर भी हमने बेहतर काम किया है। 


वहीं, नीतीश कुमार के अधिवेशन के दौरान समता पार्टी के दिनों एक नेता बीच में ही खड़ा हो गए और उन्होंने कहा कि समता परती के लोगों को भी मुख्य जगह मिलनी चाहिए, लेकिन एक आदमी के कारण यह नहीं हो रहा है। जिसके बाद तुरंत नीतीश ने इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को निर्देश दिया कि किनकी बातों को तुरंत सुना जाए और इसे दूर किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने उस नेता को कहा कि आप चिंतित नहीं हो समत पार्टी से ही जेडीयू बनी है। इसके आगे उन्होंने कहा कि,  2024 में बीजेपी के एक उम्मीदवार के पीछे विपक्ष एक साथ चुनाव मैदान में आती है तो भाजपा चुनाव हार जाएगी। यदि हमारी बात ठीक है तो अच्छी बात है वरना हम क्या ही कर सकते हैं। 


इसके अलावा उन्होंने विशेष राज्य के दर्जें कि मांग करते हुए कहा कि, इससे पहले कई राज्यों को पहले विशेष राज्य का दर्ज़ा मिला। उसी तरह से बिहार और कुछ अन्य राज्य जो पिछड़े स्थिति में हैं, उनको अगर विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलता तो हम कितना आगे बढ़ जाते। लेकिन, हमारी कोई मदद नहीं हुई मगर हम तब भी आगे बढ़ रहे हैं