ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में उत्पाद विभाग के हेड क्लर्क की मौत, तेज रफ्तार वाहन ने मारी जोरदार टक्कर Bihar Road Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में उत्पाद विभाग के हेड क्लर्क की मौत, तेज रफ्तार वाहन ने मारी जोरदार टक्कर Bihar Crime News: नाबालिग लड़की की संदिग्ध मौत, कुएं से शव मिलने से सनसनी; परिजनों ने हत्या की जताई आशंका Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने 119 हेड मास्टरों को किया पटना तलब, सामने आई यह बड़ी वजह Bihar Education News: शिक्षा विभाग ने 119 हेड मास्टरों को किया पटना तलब, सामने आई यह बड़ी वजह NEET student death : पलटीमार पटना पुलिस ? पहले निजी डाक्टर के बयान पर अड़ी रही, जब 'सुशासन' की भद्द पिटी तब जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की याद आई... NEET student death : पलटीमार पटना पुलिस ? पहले निजी डाक्टर के बयान पर अड़ी रही, जब 'सुशासन' की भद्द पिटी तब जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की याद आई... DMK MP Controversy: तमिलनाडु के सांसद दयानिधि मारन के खिलाफ बिहार की कोर्ट में मुकदमा, क्या है मामला? Bihar Expressway : मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर बिहार में बनेंगे 5 नए एक्सप्रेस-वे, मिलेगी 100 Km/h स्पीड लेकिन खर्च करने होंगे अधिक पैसे Patna Metro: पटना मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार, जंक्शन गोलंबर के पास अंडरग्राउंड स्टेशन की खुदाई शुरू; ट्रेन से उतरते ही मिलेगी सुविधा

खराब मौसम के कारण पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का ऑउटडोर गेम प्रोग्राम में बदलाव, जल्द जारी होगा नया डेट

खराब मौसम के कारण पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का ऑउटडोर गेम प्रोग्राम में बदलाव, जल्द जारी होगा नया डेट

30-Sep-2023 03:48 PM

By First Bihar

PURNEA : बिहार में मौसम में अचानक से बड़ा बदलाव हुआ है। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में इस बारिश को ध्यान में रखते हुए पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 को तत्काल स्थगित कर दी गई है। इसकी सुचना सभी विद्यालय को दे दी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अब जल्द ही पनोरमा ग्रुप के तरफ से नए सिरे से टाईसीट बनाकर सभी स्कूल को दे दिया जाएगा। हालांकि, इस दौरान शतरंज एवं टेबल टेनिस का गेम पहले की तरह की चलता रहेगा। 


दरअसल, पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का भव्य आगाज के साथ दुसरे दिन पनोरमा स्पोर्ट्स ई होम्स पूर्णिया में बैडमिंटन बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल के मैच खेला  जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण सभी मैच नहीं खेला जा सका। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए आउटडोर गेम्स बैडमिंटन , बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल तत्काल स्थगित कर दिया गया है। इंडोर गेम में शतरंज, टेबल टेनिस प्रतियोगिता चलती रहेगी।


वहीं, इससे पहले अंडर 16 आयु वर्ग बालक में अभिषेक कुमार एकलव्य ने किशोर कुमार एकलव्य को 21-06,21-11 से हराया। इसके साथ ही रौशन कुमार एकलव्य ने सुधांशु कुमार सेंट मोसेस स्कूल को 21-07,21-03 से हराया। जबकि वॉलीबॉल :- अंडर 16 आयु वर्ग में बालक में डी ए पी एस सुदीन चौक ने सेंट थॉमस मुंशी बारी को 20-13 से हराया। डी ए भी स्कूल ने सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम को 15-08 से हराया। बालिका वर्ग में:- विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम को 20-15 से हराया है। 


इसके आलावा बैडमिंटन:- अंडर 16 बालिका वर्ग में सुनिधि भारती सेंट पीटर्स स्कूल इंग्लिश मीडियम ने नैंसी राय विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने 21-03,21-07 सीधे सेटों में हराया। बास्केटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग में विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने पूणिया एथलेटिक्स एकादमी को 30-08 से हराया। बालिका वर्ग में विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा ने डी ए भी स्कूल को 27-0 से रौंदा।


उधर, इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन आयोजन समिति सदस्य श्री मिथिलेश राय, सुनील सुमन, हरिओम झा मो नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, अब्बू आलम, एस एस चटर्जी नुटू दा, एम एच रहमान, अजीत सिंह, रीना बाखला, एस एस सिंह गुड्डू, एस एस प्रसाद पिंटू,, इरशाद आलम , बिमल मुकेश, प्रमोद पंसारी, खुशी कुमारी, अनुराधा कुमारी, प्रभारी प्राचार्य श्री दिवा कांत झा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, सैदय जब्बार हुसैन, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, मौ एजाज अहमद, डा आलोक कुमार सिंह, राना प्रताप सिंह, विक्की, पुनित कुमार सिंह,अमृत साजन, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, रितेश कुमार झा, सेंट मोसेस स्कूल के प्राचार्य , सेंट पीटर्स स्कूल हिंदी मीडियम के प्राचार्ज सिस्टर बंदिता, स्कूल निदेशक निलेश, मुरारी झा, तौफीक आलम, अमित लकड़ा, रमण मंडल, पटनायक आदि उपस्थित थे।