ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस

कमाने के लिए पति के प्रदेश जाने के बाद पत्नी को मोबाइल पर एक लड़के से हुआ प्यार, दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार

कमाने के लिए पति के प्रदेश जाने के बाद पत्नी को मोबाइल पर एक लड़के से हुआ प्यार, दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार

04-Aug-2024 03:14 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR: कहते हैं प्यार अंधा होता है और बहरा भी..यह कब किसी पर आ जाए कहना मुश्किल है..जिसे प्यार हो जाता है कि उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई देता है..वो तो बस अपनी ही जिद्द पर ही अड़ा रहता है कि किसी भी तरह हमें एक दूसरे का साथ चाहिए। ऐसा ही एक प्यार दो बच्चों की मां को अपने प्रेमी के साथ हो गया। पहले पति से एक बेटा 15 साल का और एक बेटी 14 साल की है। 5 साल के बाद वो अपनी बेटी की शादी करती लेकिन बेटी की शादी के पहले वो ही प्रेमी के साथ फरार हो गयी।


महिला ने 16 साल पहले लव मैरिज किया था और अब एक बार फिर 16 साल बाद उसे किसी लड़के से प्यार हो गया है। वो पति को छोड़ प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। उसकी इस हरकत को देख लोग भी हैरान हैं। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना इलाके का है जहां हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को बरामद कर लिया जिससे पूछताछ की गयी। महिला ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया है। अब वो प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। उसी के साथ बाकी बची जिन्दगी गुजारना चाहती है। 


बता दें कि महिला फुल कुमारी ने 16 साल पहले प्रियरंजन से लव मैरिज किया था। दोनों की जिन्दगी काफी खुशी-खुशी बीत रही थी। एक बेटा और एक बेटी होने के बाद प्रियरंजन की जिम्मेदारी बढ़ने लगी फिर वो घर गृहस्थी संभालने के लिए मुंबई चला गया। वहां रहकर वो काम करता और घर पर फुल कुमारी को पैसे भेजता। यहां फुल कुमारी अपने दोनों बच्चों का भरण पोषण करती। पति के प्रदेश जाते ही इसी बीच फुल कुमारी को एक लड़के से प्यार हो गया। युवक भी फुल कुमारी से बेइंतहा मोहब्बत करने लगा। दोनों के बीच यह प्यार नाजायज रिश्ते तक पहुंच गया। पति की आंख में धूल झोंककर महिला अपने प्रेमी से अवैध संबंध बनाने लगी। लेकिन जब इस बात की जानकारी उसके पति को लगी तो उसने पत्नी की जमकर डांट फटकार लगाई। लेकिन इसके बाद भी वो अपने प्रेमी को भूला नहीं पा रही थी। जबकि पति उसे हमेशा के लिए भूल जाने की बात करता था। प्रेमी से दूरी महिला को बर्दाश्त नहीं हुआ वो एक दिन प्रेमी के साथ फरार हो गयी। 


पति की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को बरामद किया और जब उससे पूछताछ की तब महिला फुल कुमारी ने बताया कि मोबाइल पर बात करते-करते उसे एक लड़के से प्यार हो गया। उसी से वो शादी भी कर चुकी है। अब वो उसी के साथ बाकी जिन्दगी बिताना चाहती है। इस बात को लेकर पति 4 साल उसे मना कर रहा था लेकिन पति की बातों से तंग आकर वो प्रेमी के साथ भागी थी। पति जब 4 साल से प्रदेश में था तब प्रेमी ही मेरी देखभाल करता था। महिला की बातें सुनकर पुलिस भी दंग रह गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वही पूरे इलाके में इस मामले की चर्चा हो रही है। इलाके के लोग भी इस कहानी को सुनकर हैरान हैं।