Bihar Crime News: सीवान की JDU सांसद और विधायक को धमकी देने वाला हावड़ा से अरेस्ट, रंगदारी मांगकर फेमस होने की थी योजना Bihar Crime News: सीवान की JDU सांसद और विधायक को धमकी देने वाला हावड़ा से अरेस्ट, रंगदारी मांगकर फेमस होने की थी योजना IAS LOVE STROY : बिहार के IAS कपल की शादी जिसने सोशल मीडिया पर बनाई नई मिसाल, ग्रेजुएशन में फेल होने के बाद UPSC में किया टॉप Bihar Crime News: बिहार में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड Indigo Operations: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा एक्शन, 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड police custody : शराब तस्करी आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत बिगड़ी, परिजन ने पिटाई का आरोप लगाया Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश Patna News: पटना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी रेड, जिला प्रशासन और खनन विभाग की टीम ने देर रात की छापेमारी; CCA के तहत कार्रवाई के निर्देश EOU Patna raid : पाटलिपुत्रा सेंट्रल बैंक के विकास पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी , आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच जारी
04-Aug-2024 03:14 PM
By First Bihar
MUZAFFARPUR: कहते हैं प्यार अंधा होता है और बहरा भी..यह कब किसी पर आ जाए कहना मुश्किल है..जिसे प्यार हो जाता है कि उसे ना तो कुछ दिखाई देता है और ना ही कुछ सुनाई देता है..वो तो बस अपनी ही जिद्द पर ही अड़ा रहता है कि किसी भी तरह हमें एक दूसरे का साथ चाहिए। ऐसा ही एक प्यार दो बच्चों की मां को अपने प्रेमी के साथ हो गया। पहले पति से एक बेटा 15 साल का और एक बेटी 14 साल की है। 5 साल के बाद वो अपनी बेटी की शादी करती लेकिन बेटी की शादी के पहले वो ही प्रेमी के साथ फरार हो गयी।
महिला ने 16 साल पहले लव मैरिज किया था और अब एक बार फिर 16 साल बाद उसे किसी लड़के से प्यार हो गया है। वो पति को छोड़ प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। उसकी इस हरकत को देख लोग भी हैरान हैं। मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना इलाके का है जहां हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को बरामद कर लिया जिससे पूछताछ की गयी। महिला ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया है। अब वो प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। उसी के साथ बाकी बची जिन्दगी गुजारना चाहती है।
बता दें कि महिला फुल कुमारी ने 16 साल पहले प्रियरंजन से लव मैरिज किया था। दोनों की जिन्दगी काफी खुशी-खुशी बीत रही थी। एक बेटा और एक बेटी होने के बाद प्रियरंजन की जिम्मेदारी बढ़ने लगी फिर वो घर गृहस्थी संभालने के लिए मुंबई चला गया। वहां रहकर वो काम करता और घर पर फुल कुमारी को पैसे भेजता। यहां फुल कुमारी अपने दोनों बच्चों का भरण पोषण करती। पति के प्रदेश जाते ही इसी बीच फुल कुमारी को एक लड़के से प्यार हो गया। युवक भी फुल कुमारी से बेइंतहा मोहब्बत करने लगा। दोनों के बीच यह प्यार नाजायज रिश्ते तक पहुंच गया। पति की आंख में धूल झोंककर महिला अपने प्रेमी से अवैध संबंध बनाने लगी। लेकिन जब इस बात की जानकारी उसके पति को लगी तो उसने पत्नी की जमकर डांट फटकार लगाई। लेकिन इसके बाद भी वो अपने प्रेमी को भूला नहीं पा रही थी। जबकि पति उसे हमेशा के लिए भूल जाने की बात करता था। प्रेमी से दूरी महिला को बर्दाश्त नहीं हुआ वो एक दिन प्रेमी के साथ फरार हो गयी।
पति की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को बरामद किया और जब उससे पूछताछ की तब महिला फुल कुमारी ने बताया कि मोबाइल पर बात करते-करते उसे एक लड़के से प्यार हो गया। उसी से वो शादी भी कर चुकी है। अब वो उसी के साथ बाकी जिन्दगी बिताना चाहती है। इस बात को लेकर पति 4 साल उसे मना कर रहा था लेकिन पति की बातों से तंग आकर वो प्रेमी के साथ भागी थी। पति जब 4 साल से प्रदेश में था तब प्रेमी ही मेरी देखभाल करता था। महिला की बातें सुनकर पुलिस भी दंग रह गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वही पूरे इलाके में इस मामले की चर्चा हो रही है। इलाके के लोग भी इस कहानी को सुनकर हैरान हैं।