ब्रेकिंग न्यूज़

ट्रैफिक रूल उल्लंघन पर सख्ती: पटना में यातायात नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी, ICCC कैमरों से 12 दिनों में कटे इतने चालान ट्रैफिक रूल उल्लंघन पर सख्ती: पटना में यातायात नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी, ICCC कैमरों से 12 दिनों में कटे इतने चालान JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ और फोरलेन सड़क के निर्माण को मिलेगी रफ्तार, सरकार ने 9 बालूघाटों के आवंटन को दी मंजूरी JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ और फोरलेन सड़क के निर्माण को मिलेगी रफ्तार, सरकार ने 9 बालूघाटों के आवंटन को दी मंजूरी Bihar News: तेजी से बढ़ रहा स्टंट और रेस ड्राइविंग का चलन, जान पर भारी पड़ रही फेमस होने की चाह; पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन Bihar News: तेजी से बढ़ रहा स्टंट और रेस ड्राइविंग का चलन, जान पर भारी पड़ रही फेमस होने की चाह; पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन Bihar News: बिहार भाजपा हुई ताकतवर तो शुरू हुआ बदलाव ! नव वर्ष में प्रदेश दफ्तर में 'सरकारी कार्यालय' जैसी नई व्यवस्था, नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिए समय की पाबंदी लागू... Bihar Crime News: दो पक्षों में कहासुनी के बाद हिंसक झड़प, चाकू मारकर बुजुर्ग शख्स की बेरहमी से हत्या Bihar Crime News: दो पक्षों में कहासुनी के बाद हिंसक झड़प, चाकू मारकर बुजुर्ग शख्स की बेरहमी से हत्या Bihar News: बिहार के इस एयरपोर्ट के पास बनेगा कार्गो और लॉजिस्टिक्स हब, सरकार ने दी भूमि अधिग्रहण की मंजूरी

चूहों को खा गये हमलोग, तेज प्रताप को मांझी का जवाब, और चूहा है तो भेज दें

चूहों को खा गये हमलोग, तेज प्रताप को मांझी का जवाब, और चूहा है तो भेज दें

10-Oct-2024 02:50 PM

By First Bihar

PATNA: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने यह ऐलान किया है कि झारखंड में उनकी पार्टी 10 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वही तेजप्रताप यादव के चूहे वाले बयान पर कहा कि तेजप्रताप यादव के घर से आने वाले चूहों  को खा गये हमलोग..हम चूहा खाने वाले लोग है..यदि और चूहा है तो भेज दें..


झारखंड विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की भूमिका के सवाल पर मांझी ने कहा कि अभी हाल में ही चतरा में बैठक किए हैं और वहां पर हमने घोषणा किया कि 10 सीट पर हम चुनाव लड़ेंगे। लेकिन हम एनडीए में है और चर्चा चल रही है जो सीट हमें मिलेगी उसी सीट पर हम लड़ेंगे। लेकिन चुनाव हम जरूर लड़ेंगे। 


दरअसल तेज प्रताप ने मीडिया में कहा था कि जीतन राम मांझी जी के आवास से जो चूहा आता है वह हमारे फसलों को बर्बाद कर देता है, यह बात जब जीतन मांझी को बतायी गयी तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा उनके यहां का चूहा हमारे यहां आते रहता था। उसको हम लोग मिलकर खा गये। हम लोग चूहा खाने वाले लोग हैं। अगर और चूहा है बचा है तो भेज देने के लिए बोलिये।


देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। इससे हमलोग काफी दुखी है पूरा हिन्दुस्तान उनके निधन से मर्माहत है। हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान रहा है, ऐसे उद्यमी के जाने से हम लोगों को बड़ा धक्का लगा है। यह अपूर्णीय क्षति है जिसे कोई पूरा नहीं कर सकता।  


हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा जहां भी रहे शांत रहे, हम अन्य लोगों से भी प्रार्थना करते हैं कि जिस स्टैमिना के साथ रतनलाल टाटा ने देश के लोगों की सेवा की। इसके लिए शुक्रिया। लेकिन साथ-साथ देशभक्ति और समाज सेवा वो कभी नहीं भूले। यह लोगों को रतनलाल टाटा जी से सीखने की जरूरत है। 


तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें सीएम नीतीश कुमार के मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने की बात कही गयी थी। इस पर जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव यदि डॉक्टर हैं तो कुछ नहीं कह सकता। लेकिन चिकित्सा के दृष्टिकोण से वह यदि बताते हैं तो इस पर कुछ भी नहीं कहना। लेकिन जहां तक नीतीश कुमार का सवाल है कौन ऐसा कार्यक्रम नजर आ रहा है जिसमें वह अस्वस्थ नजर आते हैं।मंत्रिमंडल दल की बैठक कर ही रहे हैं। हर काम वो कर रहे हैं। बहुत लोगों की पुण्यतिथि होती है उसमें भी वो जा ही रहे हैं। तेजस्वी को कैसे लग रहा है कि नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं। हमको तो लग रहा है कि तेजस्वी यादव ही अस्वस्थ हो गए हैं।