ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बना हैवान! 8वीं की दो छात्राओं को बेहोश होने तक पीटता रहा; एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ? Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बना हैवान! 8वीं की दो छात्राओं को बेहोश होने तक पीटता रहा; एक्शन लेंगे ACS सिद्धार्थ? Chanakya Niti: युद्ध के समय अपनाएं साम, दाम, दंड, भेद ,जानिए क्यों आज भी प्रासंगिक हैं चाणक्य रणनीतियां India Pakistan War: अपना ही ड्रोन गिराकर उसे चप्पलों से पीटने वाला विश्व का पहला मुल्क बना पाकिस्तान NTPC Kahalgaon: भारत-पाक तनाव के बीच हाई अलर्ट पर भागलपुर NTPC, सघन जांच जारी Shivangi Singh: कौन हैं भारत की एकमात्र महिला राफेल पायलट शिवांगी सिंह? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खूब हो रही चर्चा Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय में होगी वास्तु शास्त्र की पढ़ाई, वैदिक एस्ट्रोनॉमी समेत ये कोर्स भी होंगे उपलब्ध India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला, जानिए.. India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला, जानिए.. Civil Defence Volunteer: युवाओं को देशसेवा और रोजगार दोनों का अवसर,जानिए इतिहास

चूहों को खा गये हमलोग, तेज प्रताप को मांझी का जवाब, और चूहा है तो भेज दें

चूहों को खा गये हमलोग, तेज प्रताप को मांझी का जवाब, और चूहा है तो भेज दें

10-Oct-2024 02:50 PM

By First Bihar

PATNA: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने यह ऐलान किया है कि झारखंड में उनकी पार्टी 10 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वही तेजप्रताप यादव के चूहे वाले बयान पर कहा कि तेजप्रताप यादव के घर से आने वाले चूहों  को खा गये हमलोग..हम चूहा खाने वाले लोग है..यदि और चूहा है तो भेज दें..


झारखंड विधानसभा चुनाव में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की भूमिका के सवाल पर मांझी ने कहा कि अभी हाल में ही चतरा में बैठक किए हैं और वहां पर हमने घोषणा किया कि 10 सीट पर हम चुनाव लड़ेंगे। लेकिन हम एनडीए में है और चर्चा चल रही है जो सीट हमें मिलेगी उसी सीट पर हम लड़ेंगे। लेकिन चुनाव हम जरूर लड़ेंगे। 


दरअसल तेज प्रताप ने मीडिया में कहा था कि जीतन राम मांझी जी के आवास से जो चूहा आता है वह हमारे फसलों को बर्बाद कर देता है, यह बात जब जीतन मांझी को बतायी गयी तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा उनके यहां का चूहा हमारे यहां आते रहता था। उसको हम लोग मिलकर खा गये। हम लोग चूहा खाने वाले लोग हैं। अगर और चूहा है बचा है तो भेज देने के लिए बोलिये।


देश के सबसे बड़े उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दुख जताते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। इससे हमलोग काफी दुखी है पूरा हिन्दुस्तान उनके निधन से मर्माहत है। हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान रहा है, ऐसे उद्यमी के जाने से हम लोगों को बड़ा धक्का लगा है। यह अपूर्णीय क्षति है जिसे कोई पूरा नहीं कर सकता।  


हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा जहां भी रहे शांत रहे, हम अन्य लोगों से भी प्रार्थना करते हैं कि जिस स्टैमिना के साथ रतनलाल टाटा ने देश के लोगों की सेवा की। इसके लिए शुक्रिया। लेकिन साथ-साथ देशभक्ति और समाज सेवा वो कभी नहीं भूले। यह लोगों को रतनलाल टाटा जी से सीखने की जरूरत है। 


तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें सीएम नीतीश कुमार के मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने की बात कही गयी थी। इस पर जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव यदि डॉक्टर हैं तो कुछ नहीं कह सकता। लेकिन चिकित्सा के दृष्टिकोण से वह यदि बताते हैं तो इस पर कुछ भी नहीं कहना। लेकिन जहां तक नीतीश कुमार का सवाल है कौन ऐसा कार्यक्रम नजर आ रहा है जिसमें वह अस्वस्थ नजर आते हैं।मंत्रिमंडल दल की बैठक कर ही रहे हैं। हर काम वो कर रहे हैं। बहुत लोगों की पुण्यतिथि होती है उसमें भी वो जा ही रहे हैं। तेजस्वी को कैसे लग रहा है कि नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं। हमको तो लग रहा है कि तेजस्वी यादव ही अस्वस्थ हो गए हैं।