ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था Bihar News: बिहार में तांडव मचा रहे अपराधी, बिल्ले की तलाश में खाक छान रही पुलिस; सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: बिहार में तांडव मचा रहे अपराधी, बिल्ले की तलाश में खाक छान रही पुलिस; सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ ठुमके लगाने वाले सरकारी शिक्षक का एक और वीडियो वायरल, स्कूल में बच्चों से बॉडी मसाज कराते दिखे Bihar News: ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ ठुमके लगाने वाले सरकारी शिक्षक का एक और वीडियो वायरल, स्कूल में बच्चों से बॉडी मसाज कराते दिखे घुड़सवार बनने की राह पर बिहार की 'हॉर्स गर्ल', 15 साल की नीतू ने थामा घोड़े का लगाम Bihar Bhumi: नेता से लेकर अफसर ...डॉक्टर से लेकर ठेकेदारों की बेचैनी बढ़ी, बेतिया राज की 7600 एकड़ जमीन करायी जायेगी खाली Bihar News: नीतीश कैबिनेट के मंत्री-उप नेता और सचेतक को मिला सरकारी P.S, सरकार ने जारी की अधिसूचना, जानें... Bihar Crime News: बिहार में श्मशान घाट पर शव जलाने को लेकर भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट

जेडीयू नेताओं का मोकामा दौरा, नीलम देवी के पक्ष में वोट देने की अपील

जेडीयू नेताओं का मोकामा दौरा, नीलम देवी के पक्ष में वोट देने की अपील

31-Oct-2022 07:31 PM

MOKAMA: बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर 3 नवंबर को उप चुनाव होने हैं। मोकामा और गोपालगंज सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल में बीजेपी और महागठबंधन लगी हुई है। बीजेपी और लोजपा रामविलास ने जहां आज मोकामा में रोड शो किया वही जेडीयू  ने भी आज तूफानी दौरा किया। जेडीयू नेता इस दौरान मोकामा की जनता से राजद प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में वोट देने की अपील करते दिखे। 


मोकामा विधानसभा उपचुनाव में 7 पार्टियों के महागठंबधन की उम्मीदवार नीलम देवी के लिए सोमवार को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह, शम्भू सिंह , मुन्ना सुल्तानिया, जेपी सिंह ने  बद्दुपुर, कुंदी, शहजादपुर, मानिकपुर, पूरनबीघा, अजगरा, चकरहिम, बकामा, सिकंदरपुर, खजुरार और सरहन का तूफानी दौरा किया। कई जगहों पर सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जदयू नेताओं ने लोगो से अपील की कि वो अपना महत्वपूर्ण वोट महागठबंधन के उम्मीदवार को देकर भारी मतों से विजयी बनाएं। 


इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोकामा के लोग अपने वोट को सही वोट देकर सही उम्मीदवार को जिताएंगे। मोकामा के लिए सही उम्मीदवार सात दलों की समर्थित महागठबंधन की उम्मीदवार नीलम देवी है। इस क्षेत्र के विकास के लिए नीतीश कुमार ने हर कोशिश की है। 


बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा हर क्षेत्र में नीतीश कुमार ने काम किया है। आप सभी को विकास पर भरोसा करना है और विकास नीतीश कुमार ही कर सकते है। आप सभी से अपील है कि नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करना है तो नीलम देवी को विधानसभा भेजिए। विपक्ष पार्टी भाजपा सिर्फ सपने दिखाती है लेकिन, जब काम करने की बारी आती है भाजपा दंगे करवाती है और लोगों के मन भेद पैदा करती है। आप लोगो से अपील है कि अपने वोट सदुपयोग कीजिये और महागठबंधन की उम्मीदवारी भारी मतों से जीता कर विधानसभा भेजिए। 


वही, दौरे में जदयू महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह ने लोगों से अपील की कि जिस तरह से पूर्व विधायक अनन्त सिंह आप की सेवा करते आये है उसी तरह से महागठबंधन की उम्मीदवार नीलम देवी भी करती रहेंगी। आप जिस तरह से नीतीश कुमार पर भरोसा करते है उसी तरह से नीलम देवी पर भरोसा कीजिए। बहुत लोग आएंगे , तरह तरह का प्रलोभन देंगे। लेकिन फंसना नही नही है। आपके मान, सम्मान और हितों की रक्षा नीतीश कुमार करते रहे है। उसी को ध्यान में रखकर नीलम देवी को वोट करें। 


शम्भू सिंह और मुन्ना सुल्तानिया ने भी मोकामा विधानसभा के लोगो से अपील की वो महागठबंधन की उम्मीदवार नीलम देवी को भारी मतों से विजयी बनाएं। क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार संकल्पित है और लगातार विकास होता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ आप से अपील है कि नीलम देवी को जीता कर विधान सभा जरूर भेंजे।