ब्रेकिंग न्यूज़

UGC NET 2025 : एनटीए ने UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए, 31 दिसंबर की परीक्षा के उम्मीदवार डाउनलोड करें प्रवेश पत्र Bihar Education News: विवादों में घिरे DPO के खिलाफ जांच की फेका-फेकी ! शिक्षा विभाग ने 'साहेब आलम' के खिलाफ RDDE को जांच का जिम्मा दिया,आरडीडीई ने 40 दिनों बाद उसे DEO के पास भेज दिया, रिपोर्ट का क्या हुआ पता नहीं बिहार के अभिषेक हत्याकांड का खुलासा: एक ही लड़की से मामा-भांजे का था अफेयर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई जान बिहार के अभिषेक हत्याकांड का खुलासा: एक ही लड़की से मामा-भांजे का था अफेयर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई जान Teacher Jobs 2025 : बिहार में शिक्षक बहाली पर बड़ी घोषणा: TRE-4 की प्रक्रिया जल्द, 5 हजार से अधिक अनुकंपा नियुक्तियां भी होंगी Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील Lakhisarai road accident : भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत; दो गंभीर घायल

JDU के जिला प्रभारियों की लिस्ट जारी, जानिए किसे मिली कहां की जिम्‍मेदारी

JDU के जिला प्रभारियों की लिस्ट जारी, जानिए किसे मिली कहां की जिम्‍मेदारी

25-Aug-2022 09:01 AM

PATNA : जेडीयू के जिला प्रभारियों की लिस्ट पुनर्गठित की गई है, जिसे कल यानी बुधवार को जारी किया गया। इसे प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जारी किया है। बता दें, मदन पटेल और अमरेंद्र कुमार सिंह को बगहा, कपिलदेव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल और संजय कुशवाहा को पश्चिम चंपारण, पूर्व विधायक प्रदीप सिंह और नंदकिशोर चौधरी को पूर्वी चंपारण, राणा रंधीर सिंह चौहान और रंजन पटेल को शिवहर, मेजर इकबाल हैदर खान और श्याम कुमार को सीतामढ़ी, रंजीत सहनी और रंजीत कुमार झा को दरभंगा की ज़िम्मेदारी दी गई है। 



अब्दुल बाकी और सतीश कुमार को सुपौल, जियाउद्दीन खां और कौशल किशोर कुशवाहा को मधुबनी, अमर कुमार चौधरी व भारती मेहता को अररिया, पवन मिश्रा और राजकुमार गुप्ता को किशनगंज, प्रहलाद सरकार और प्रभात रंजन झा को पूर्णिया, रमेश ऋषिदेव और अशोक बादल को कटिहार, डा. शिवकुमार यादव और अक्षय झा को मधेपुरा, प्रो, बिजेंद्र नारायण यादव और बीबी प्रभाकर को सहरसा, डा. रंजू गीता और रामनाथ रमण पासवान को मुजफ्फरपुर, शालिनी मिश्रा और इंद्रदेव पटेल को गोपालगंज का जिला प्रभारी बनाया गया है। 



अल्ताफ आलम राजू और नंदकिशोर सिंह को सिवान, राबिन सिंह और नूतन पासवान को सारण, राजीव नयन उर्फ राजू और रणविजय कुमार को वैशाली, अरुण कुशवाहा और जागेश्वर राय को समस्तीपुर, दुर्गेश राय और साधना सदा को बेगूसराय, भूमिपाल राय और मंजू देवी को खगिड़या, सुनील कुमार और सुबोध पटेल को नवगछिया, राजेश कुमार कुशवाहा और कन्हैया सिंह को भागलपुर, विभूति गोस्वामी और शुभानंद मुकेश को बांका, जितेंद नाथ और शंकर सिंह को मुंगेर, ललन प्रसाद कुशवाहा और हिमांशु पटेल को लखीसराय, इंद्रदेव कुशवाहा और विक्रम कुमार सिंह को शेखपुरा, रीना यादव और मुनेश्वर सिंह को नवादा, परमहंस कुमार और सुनील कुमार को नालंदा का प्रभार मिला है। 



जयप्रकाश चंद्रवंशी और नरेंद्र पटेल को बाढ़, संजय सिंह और बबन सिंह कुशवाहा को पटना, जयकुमार सिंह और शक्ति कुमार शोला को भोजपुर, भगवान सिंह कुशवाहा और अजीत कुमार को बक्सर, अजीत चौधरी और अशोक कुमार को कैमूर, प्रभात रंजन सिंह और अनिल कुमार सिंह कुशवाहा को रोहतास, बिजेंद्र कुमार यादव और अमरेश चौधरी को अरवल, संतोष कुशवाहा और मनोरंजन गिरि को जहानाबाद, नंदकिशोर कुशवाहा और शौकत अली को औरंगाबाद, डा. धर्मेंद्र चंद्रवंशी और मुकेश विद्यार्थी को गया और ज्ञानचंद पटेल और राजिकशोर प्रसाद को जमुई जिले की ज़िम्मेदारी दी गई है।