Ceasefire Violation: जारी है पाकिस्तान की नापाक हरकतें, इन तीन राज्यों में फिर ड्रोन से हमले की कोशिश MADHUBANI: मधुबनी में प्रेम विवाह बना जानलेवा, लड़की के परिवार ने लड़के के पिता की कर दी हत्या BIHAR: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, 13 साल का बच्चे और वेटर को लगी गोली SAHARSA: नाला निर्माण के विवाद को लेकर बाप-बेटे की पिटाई, इलाज के दौरान युवक की मौत BIHAR: हाजीपुर सदर अस्पताल से 2 साल का बच्चा गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस BIHAR: बसंतपुर गांव में शोक की लहर, ट्रेन हादसे में 22 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए..
06-Sep-2021 01:40 PM
PATNA : तेजस ट्रेन में अंडरवियर और बनियान में घूमते देख जेडीयू विधायक को टोकने वाले प्रह्लाद पासवान इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने विवादित बयानों और क्रियाकलापों के कारण हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार गोपाल मंडल प्रकरण को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा प्रह्लाद पासवान ने बटोरी है।
प्रह्लाद पासवान ने गोपाल मंडल के ऊपर जो केस दर्ज किया उसके बाद वह लगातार मीडिया में बयान भी दे रहे हैं। घटना के अगले दिन प्रह्लाद की पहचान भले ही उजागर नहीं हो पाई हो लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों को मालूम पड़ा है कि दरअसल गोपाल मंडल जिसकी वजह से मुसीबत में गिरे हैं। वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के करीबी हैं। पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के साथ हमेशा देखे जाने वाले प्रह्लाद पासवान उनके स्टाफ के तौर पर काम कर चुके हैं। हालांकि इस वक्त वह दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव हैं।
प्रह्लाद पासवान इन दिनों एलजेपी पारस खेमे में मौजूद थे। दरअसल अपने नेता सूरजभान सिंह के पशुपति पारस के साथ होने की वजह से प्रह्लाद भी पशुपति पारस के खेमे से जुड़े हुए हैं। उन्हें दलित सेना का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। पिछले दिनों पशुपति कुमार पारस जब पटना आए थे तो प्रह्लाद पासवान भी उनकी स्वागत में मौजूद रहे थे। प्रह्लाद पासवान को पहचानने वाले लोगों को अच्छे से मालूम है कि वह सूरजभान सिंह और उनके परिवार के कितने करीब हैं। ऐसे में अब यह बात साफ होती दिख रही है कि जेडीयू विधायक गोपाल मंडल को अंडरवियर बनियान में घूमता देख टोकने वाला कोई मामूली व्यक्ति नहीं बल्कि राजनीतिक रसूख रखने वाला शख्स था।
प्रह्लाद पासवान के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ तक उसने अपनी तस्वीरें साझा कर रखी हैं। ऐसे में इस बात की संभावना भी कम दिखती है कि वह जेडीयू के विधायक के गोपाल मंडल को नहीं पहचानते थे। गोपाल मंडल हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। यह मानना थोड़ा मुश्किल लगता है कि राजनीति के गलियारे में सक्रिय कोई व्यक्ति गोपाल मंडल को नहीं पहचानता हो। हालांकि पह्लाद पासवान ने जेडीयू विधायक के ऊपर जो पोस्ट किया है। उसमें उनके साथ लूटपाट के साथ-साथ गाली-गलौज तक के आरोप लगाए गए हैं।
प्रह्लाद पासवान का पोलिटिकल कनेक्शन उजागर होने के बाद अब राजनीतिक गलियारे में हर तरह की चर्चाएं हो रही हैं। चर्चा यह भी है कि पारस और सूरजभान सिंह के करीबी प्रह्लाद ने जेडीयू विधायक के गोपाल मंडल को ऐसा फंसाया कि अब नीतीश कुमार को जवाब देते नहीं बन रहा है। उधर गोपाल मंडल के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। गोपाल मंडल के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के साथ-साथ sc-st एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है। आरा रेल पुलिस ने रेलवे से संपर्क करने के बाद घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया है और अब उसकी पूरी छानबीन की जा रही है।
पटना के रेल एसपी विकास वर्मन के मुताबिक रेल पुलिस इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है। हर पहलू को बड़ी बारीकी से खंगाला जा रहा है। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ केस दर्ज करने वाले प्रह्लाद पासवान में दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया में खुद बयान दिया था कि कैसे उनके साथ मारपीट की गई। जेडीयू विधायक के ऊपर नशे में रहने का आरोपी प्रह्लाद पासवान ने लगाया था। इस मामले में गोपाल मंडल की मुसीबतें बढ़ गई हैं। लेकिन प्रह्लाद पासवान का पोलिटिकल कनेक्शन सामने आने के बाद अब राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। फर्स्ट बिहार ने इस मामले में प्रह्लाद पासवान से बात की थी उन्होंने खुद को सूरजभान सिंह का करीबी बताया था। प्रह्लाद पासवान ने खुद कहा था कि वह पूर्व सांसद के पीए रह चुके हैं।