ब्रेकिंग न्यूज़

R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar Police : बिहार के इस IPS अधिकारी की पर्सनैलिटी बॉलीवुड हीरो जैसी, लोग Photos देख हुए दीवाने; अब पूछें रहे यह सवाल कि IPS या Film Star? Bihar News: पैर फिसला और गंगा की तेज धारा में बह गया छात्र, रील बनाने के चक्कर में गई जान Bihar News: पैर फिसला और गंगा की तेज धारा में बह गया छात्र, रील बनाने के चक्कर में गई जान Patna Property Tax : नया प्रॉपर्टी टैक्स नियम: होटल, जिम और निजी अस्पताल पर दोगुना टैक्स, कोचिंग और स्कूल पर भी पड़ेगा असर

जनता के लिए हानिकारक हैं नीतीश, बोले सम्राट..मंडल अध्यक्ष को CM कैडिडेट बना दिया जाए तो नीतीश से दस गुणा अच्छे होंगे

जनता के लिए हानिकारक हैं नीतीश, बोले सम्राट..मंडल अध्यक्ष को CM कैडिडेट बना दिया जाए तो नीतीश से दस गुणा अच्छे होंगे

10-Jun-2023 06:16 PM

By RANJAN

SASARAM:  सासाराम में आयोजित मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित बीजेपी के कई नेता शामिल हुए। मंच को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने मंडल अध्यक्ष की जमकर तारीफ की। कहा कि यदि मंडल अध्यक्ष सही समय पर इतना पढ़ लिये होते तो पक्का बिहार में डिप्टी कलेक्टर हो गये होते। सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरा मानना है कि यदि मंडल अध्यक्ष को मुख्यमंत्री का कैडिडेट घोषित किया जाए तो वो नीतीश कुमार से दस गुणा अच्छे मुख्यमंत्री होंगे। बिहार की जनता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हानिकारक हो गये हैं। वे मेमोरी लॉस सीएम के चक्कर में फंस गये हैं। 


सम्राट ने यह साफ कर दिया है कि 2024 में बिहार की 40 में से 40 सीटें बीजेपी जीत रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर को सीएम बनाया। 1990 में लालू को कंधे पर बिठाकर सीएम बनाया। नीतीश को 5 बार मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन अब किसी भी स्तर पर किसी से कोई समझौता नहीं होगा। अब बिहार में अकेले भाजपा की सरकार बनेगी। यही बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी इच्छा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले का भारत और 2014 के बाद के भारत के बारे में हमें सबकों बताना होगा। यह भी बताना होगा कि आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में 22 एम्स अस्पताल हो गये। 


वही सासाराम में कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्राट चौधरी की जमकर तारीफ की। कहा कि जिस तरह दुल्हन के पांव घर में पड़ते ही लोगों को समझ में आ जाता है कि घर-परिवार का भविष्य कैसा होगा? ठीक उसी तरह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जब से बिहार का बागडोर संभाले हैं, तब से ऐसा लगने लगा है कि बिहार की भाजपा को उनका सम्राट मिल गया है और भाजपा का यह सम्राट बिहार के जन-जन पर राज करेगा। ऐसा उन्हें पूर्ण विश्वास है।


राजनाथ सिंह ने इशारों इशारों में सम्राट चौधरी के नेतृत्व की घोषणा कर दी कहा कि पांव से लेकर सिर तक देखने के बाद उनके हृदय में ऐसा लग रहा है कि बिहार का सम्राट मिल गया है। उन्होंने दावा किया कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। 


बता दें कि वह सासाराम के जमुहार में स्थित देव मंगल सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी किया। केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी उपस्थित हुए। साथ ही भाजपा सांसद छेदी पासवान, सुशील सिंह, विधान परिषद निवेदिता सिंह, संतोष सिंह सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे।