ब्रेकिंग न्यूज़

Ara News: आरा के मेडिकॉन हॉस्पिटल में हेल्थ कैंप का आयोजन, पीएम मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य की हुई मुफ्त जांच Ara News: आरा के मेडिकॉन हॉस्पिटल में हेल्थ कैंप का आयोजन, पीएम मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं-बच्चों के स्वास्थ्य की हुई मुफ्त जांच EVM Candidate Photo : बिहार विधानसभा चुनाव से होगी नई शुरुआत, अब ईवीएम पर दिखेंगे उम्मीदवारों के रंगीन फोटो Patna Crime News: नीरज पांडेय मर्डर केस का पटना पुलिस ने किया खुलासा, अपने ही निकले कातिल Patna Crime News: नीरज पांडेय मर्डर केस का पटना पुलिस ने किया खुलासा, अपने ही निकले कातिल पूर्णिया में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, 84 मोबाइल जब्त, 7 गिरफ्तार Bihar Politics: सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हुईं पूर्व JDU विधायक मीना द्विवेदी, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत Bihar Politics: सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हुईं पूर्व JDU विधायक मीना द्विवेदी, प्रशांत किशोर ने किया स्वागत RailOne : इंडियन रेलवे की सुपर ऐप RailOne से ऐसे बुक करें रिजर्व, प्लेटफॉर्म और जनरल टिकट; जानिए क्या है सबसे आसान तरीका Special Trains 2025: दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने 1126 स्पेशल ट्रेनों का किया एलान

जहानाबाद में बोले आरसीपी सिंह, मेरा पैतृक घर और जन्मभूमि एक ही है...मुझमें और नीतीश जी में फर्क है

जहानाबाद में बोले आरसीपी सिंह, मेरा पैतृक घर और जन्मभूमि एक ही है...मुझमें और नीतीश जी में फर्क है

24-Jul-2022 09:22 PM

JEHANABAD: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) रविवार को जहानाबाद पहुंचे। जहां जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद की मौत पर उन्होंने शोक जताया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। मीडिया ने सवाल किया कि आपका गांव और नीतीश कुमार का गांव एक है ऐसे में इसका असर जनाधार पर भी पड़ेगा क्या? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारा गांव जहां है मैं वही पैदा लिया हूं लेकिन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी यह गांव है लेकिन वे बख्तियारपुर में पैदा लिए हैं। इसलिए हमारे और उनमें फर्क है। 


आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरा तो नालंदा ही में घर है और हम यही पैदा भी लिये हैं। लेकिन नीतीश कुमार का पैतृक गांव कल्याण बिगहा है लेकिन उनका जन्म भूमि बख्तियारपुर है। उन्होंने कहा कि 1982 में अपने गांव से निकला था चालीस साल के बाद वापस अपने गांव में ही हूं। फिलहाल मैं अपने गांव पर ही हूं। वही हाशिए पर रखे जाने के सवाल पर आरसीपी ने कहा कि मैं देश की सबसे बड़ी सेवा में रह चुका हूं। जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्र में मंत्री भी रह चूका हूं। मैं क्या हाशिये पर रहूंगा। 


बता दें कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh)  रविवार को जहानाबाद पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने ख़ास अंदाज़ में RCP सिंह का स्वागत किया। समर्थकों ने जोर-जोर से नारे लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने 'बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो' के जमकर नारे लगाए। 


दरअसल, आरसीपी सिंह जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर विंद की मौत के बाद शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। सिंह के जहानाबाद पहुंचते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की, जिसमें वे कह रहे थे, 'बिहार का सीएम कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो।' उनके स्वागत में कई लोग मौजूद रहे और माला पहनाकर उनका अभिवादन किया।


आरसीपी सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से लिखा है, जहानाबाद जाने के दौरान नालंदा ज़िले में विभिन्न जगहों पर अपने साथियों ,समर्थकों से मिलकर काफ़ी प्रसन्नता हुई और उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।' साथ ही आरसीपी सिंह ने कई तस्वीरें भी शेयर की है, जिसमें वे समर्थकों के बीच घिरे नज़र आ रहे हैं।