ब्रेकिंग न्यूज़

Janmashtami 2025: 16 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्मी, जानिए.... पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ आपदा में अब तक 65 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला ने जताई संवेदना Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ आपदा में अब तक 65 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला ने जताई संवेदना Bihar News: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा सेब लदा ट्रक, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान Bihar News: बिहार की हवा से प्रदूषण होगा गायब, सरकार ने उठाया बड़ा कदम Bihar Crime News: पटना में युवक की हत्या से सनसनी, छापेमारी में जुटी पुलिस Success Story: पकौड़े बेचने वाली के बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष के बदौलत लिखी सफलता की कहानी Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी

जब पप्पू यादव से मिले रितलाल, बड़े भाई से कर दी पुखराज की मांग, जेल में बिताये दिनों को भी किया याद

जब पप्पू यादव से मिले रितलाल, बड़े भाई से कर दी पुखराज की मांग, जेल में बिताये दिनों को भी किया याद

15-Jun-2022 04:50 PM

PATNA: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव और दानापुर से राजद विधायक रितलाल यादव काफी दिनों बाद मिले। पटना सिविल कोर्ट में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया और जेल में बिताये गये पुराने पल को याद किया। दोनों की दोस्ती काफी गहरी थी यह आज सिविल कोर्ट में देखने को मिला। इस दौरान रितलाल यादव ने अपने बड़े भाई पप्पू यादव से पुखराज की मांग कर दी। फिर क्या हुआ जानिए...


इस दौरान रितलाल यादव की नजर पप्पू यादव के हाथों की उंगलियों पर गयी। पप्पू यादव ने अपनी ऊंगली में पुखराज पहन रखा था साथ में मोती की भी अंगुठी थी। पुखराज को देखते ही रितलाल यादव पप्पू यादव से इसे मांगने लगे। उनके ऊंगली से पुखराज को उतारने लगे तब पप्पू यादव ने कहा कि पुखराज को छोड़ आप मोती ले लीजिए ठंडा रहिएगा। इस दौरान रितलाल यादव ने जेल में पप्पू यादव के साथ बिताये दिन को याद करते हुए कहा कि जब हम दोनों भाई जेल में थे तब रोटी, चावल और सब्जी हम ही देते थे इसके एवज में ये हमे ज्ञान देते थे। तीन-चार साल से भाई से नहीं मिले थे जो मिले हैं।


रितलाल ने पप्पू यादव से कहा कि जब इतने दिनों बाद मिले हैं तो कुछ निशानी भी दे ही दीजिए। या तो आप कुछ निशानी दिजिए नहीं तो हमसे ले लीजिए। रितलाल ने पुखराज की मांग कर दी लेकिन पप्पू यादव इसे देने के मूड में नहीं थे वे मोती लेने की बात कर रहे थे पप्पू यादव कहने लगे कि मोती पहनिएगा तब ठंडा रहिएगा। और फिर दोनों एक दूसरे को गले लगा लिए। दोनों की कितनी गहरी दोस्ती थी यह आज सिविल कोर्ट में देखने को मिला। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक साथ बैठक लिट्टी चोखा का भी आनंद लिया। इस दौरान मजाकिया लहजे में रितलाल यादव यह कहते दिखे कि पप्पू यादव हमसे मंथली रंगदारी लिया करते थे। आप सब को भी पता चल गया ना सब कोई रिकॉर्डिंग कीजिएगा और फेसबुक पर सब कोई डालिएगा। हमको पता नहीं था कि पप्पू यादव रंगदारी से लेते थे हम समझे की छोटा भाई से प्यार मोहब्बत से लेते है।


गौरतलब है कि इससे पहले पटना के सिविल कोर्ट में मोकामा का 'छोटे सरकार' कहलाने वाले अनंत सिंह और अपराध की दुनिया से सियासत में आए दानापुर के विधायक रीतलाल यादव की मुलाकात हुई थी। उस वक्त भी रितलाल यादव ने अनंत सिंह से पेशगी की तौर पर सोने की चेन मांगी थी। तब अनंत सिंह अपने गले से चेन उतारकर रीतलाल यादव को देने भी लगे थे। तब रीतलाल यादव ने कहा था कि दादा हमलोग पटना एमएलसी चुनाव जीत रहे हैं। जिस पर अनंत सिंह ने खुशी जताई और रीतलाल को अपना सोने का चेन गले से निकालकर देने लगे। इस पर रीतलाल बोले कि भैया हमको बड़का काहे, छोटका चेन ही दे दीजिए न। जिसके बाद दोनों बाहुबली नेताओं का वीडियो तेजी से वायरल हो गया था। अब पटना सिविल कोर्ट में पप्पू यादव और रितलाल यादव की मुलाकात का वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।