ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

इश्क में धोखा: प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचा था प्रेमी, परिजनों ने दी ऐसी खौफनाक सजा

इश्क में धोखा: प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचा था प्रेमी, परिजनों ने दी ऐसी खौफनाक सजा

04-Apr-2023 03:41 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेमी को प्रेम करने की खौफनाक सजा मिली.  प्रेमिका से कह कर परिजनों ने प्रेमी को बुलाया. मृतक प्रेमी सोनू कुमार के परिजनों के अनुसार जब प्रेमिका से दोस्तों के साथ मिलने पहुंचा तो वहां नजारा ही कुछ और था पहले से ही मार देने की तैयारी किए बैठे थे, प्रेमिका के परिजन करीब 15 से 20 की संख्या में लाठी डंडे से लैश थे. 


जब उक्त मृतक अपने दोस्तों के साथ पहुंचा तो नजारा देख दोस्त भागने लगे और प्रेमी युवक उन सभी के हत्थे चढ़ गया. मोबलीचिंग की तरह पिट-पिट कर मार डाला. वही मरने के बाद शव को उठाकर पास के बागमती नदी के उपधारा में फेंक दिया. 


मृतक के परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद यह पता चला कि यवक को मार कर डेड बॉडी को कही फेक दिया गया है. जिसके बाद प्रेमी के परिजनों द्वारा प्रेमिका सहित उसके घर के लोग को जबरन उठाकर ले जाया गया. उसी क्रम में प्रेमिका ने बताया कि बागमती नदी के उपधारा में फेंक दिया गया है. इस पूरे घटना क्रम की जानकारी जब पुलिस को लगी तो आनन फानन में पहुंच कर दो लड़की, दो महिला और एक युवक को हिरासत में ले लिया. 


वही अहले सुबह प्रेमिका और उसके भाई के निशानदेही पर मृतक प्रेमी के डेड बॉडी को बरामद किया गया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. पूरे मामले में पूछे जाने पर पूर्वी डीएसपी मनोज पाण्डेय ने कहा कि बेनिवाद ओपी के जाटा कांटा में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या हुई है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में प्रेमी को प्रेम करने की खौफनाक सजा मिली.  प्रेमिका से कह कर परिजनों ने प्रेमी को बुलाया. मृतक प्रेमी सोनू कुमार के परिजनों के अनुसार जब प्रेमिका से दोस्तों के साथ मिलने पहुंचा तो वहां नजारा ही कुछ और था पहले से ही मार देने की तैयारी किए बैठे थे, प्रेमिका के परिजन करीब 15 से 20 की संख्या में लाठी डंडे से लैश थे. 


जब उक्त मृतक अपने दोस्तों के साथ पहुंचा तो नजारा देख दोस्त भागने लगे और प्रेमी युवक उन सभी के हत्थे चढ़ गया. मोबलीचिंग की तरह पिट-पिट कर मार डाला. वही मरने के बाद शव को उठाकर पास के बागमती नदी के उपधारा में फेंक दिया. 


मृतक के परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद यह पता चला कि यवक को मार कर डेड बॉडी को कही फेक दिया गया है. जिसके बाद प्रेमी के परिजनों द्वारा प्रेमिका सहित उसके घर के लोग को जबरन उठाकर ले जाया गया. उसी क्रम में प्रेमिका ने बताया कि बागमती नदी के उपधारा में फेंक दिया गया है. इस पूरे घटना क्रम की जानकारी जब पुलिस को लगी तो आनन फानन में पहुंच कर दो लड़की, दो महिला और एक युवक को हिरासत में ले लिया. 


वही अहले सुबह प्रेमिका और उसके भाई के निशानदेही पर मृतक प्रेमी के डेड बॉडी को बरामद किया गया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. पूरे मामले में पूछे जाने पर पूर्वी डीएसपी मनोज पाण्डेय ने कहा कि बेनिवाद ओपी के जाटा कांटा में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या हुई है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.