Amul Milk Price Hike: आज से दूध हुआ महंगा, अमूल ने बढ़ाई कीमत,जानें..... Rules Change : आज से देश के अंदर हो रहे कई बड़े बदलाव, आपके जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; पढ़िए यह खबर Caste census: तो क्या डिजिटल जनगणना करवाएगी मोदी सरकार, डेडलाइन फाइनल BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग
02-Apr-2023 03:16 PM
By SONU
NAWADA: नवादा के हिसुआ स्थित इंटर मैदान में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा संबोधित किया। सम्राट अशोक की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद अमित शाह ने नवादा की जनता को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। अमित शाह इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। कहा कि गवर्नर साहब को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गये। कहने लगे कि आप क्यों बिहार की चिंता करते हैं। लेकिन उन्हें भी पता है कि मैं देश का गृह मंत्री हूं बिहार का कानून व्यवस्था भी देश का हिस्सा है। आप इसे नहीं संभाल पा रहे हैं इसलिए हम चिंता कर रहे हैं।
सासाराम और नालंदा में लोग मारे जा रहे हैं। गोलियां और पत्थर चल रही। लोग हदशत के साये में हैं। सासाराम में हुई हिंसा को देखते हुए वहां नहीं जा पाया। इसके लिए मैं सासाराम की जनता से यही से क्षमा मांगता हूं। मैं अगली बार सासाराम जरूर आऊंगा। सासाराम में महान सम्राट अशोक की स्मृति में एक महासम्मेलन का आयोजन करेंगे। बिहार में जल्दी से शांति की स्थापना हो मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं। अमित शाह ने नवादा की जनता से कहा कि यदि 2024-2025 में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनानी है तो दोनों हाथ उठाकर प्रचंड आवाज से भारत माता की जय बोलिये।
अमित शाह ने कहा- जिस सरकार में लालू की पार्टी शामिल हो क्या वो बिहार में शांति ला सकती है भला? नीतीश कुमार को सत्ता की भूख ने लालू की गोदी में बैठने को मजबूर कर दिया है। हमें सत्ता की कोई भूख नहीं है। मैंने ऐसी स्वार्थी सरकार आज तक नहीं देखी है। नीतीशजी को प्रधानमंत्री बनना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है। जबकि प्रधानमंत्री की जगह खाली नहीं है वे पीएम बनने से रहे। देश की जनता ने तय कर लिया है कि तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदीजी ही प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। अगर मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो नीतीश बाबू कभी लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे।
लालूजी भी गलतफहमी में हैं और नीतीश जी भी गलतफहमी में हैं लेकिन बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है। बिहार की चालीस से चालीस सीटों पर नरेंद्र मोदी जी का कमल खिलने वाला है। नवादा में भी कमल खिलने वाला है। नीतीश को फिर से भाजपा एनडीए में लेगी ऐसा सवाल लोग उठातें हैं लेकिन मैं यह क्लीयर करना चाहता हूं और ललन बाबू को भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि आपलोगों के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं। जनता भी चाहती है कि अब नीतीश बाबू को वापस ना लिया जाए। जातिवाद का जहर घोलने वाले नीतीश और जंगलराज का प्रनेता लालू प्रसाद के साथ बीजेपी कभी राजनैतिक संबंध नहीं कर सकती।
ये वादाखिलाफी करने वाली पार्टियां है। लालू जी के बेटे ने नीतीश जी को सांप कहा, पलटू चाचा कहा, धोखेबाज कहा, लालची कहा, अहंकारी कहा यहा तक कि गिरगिट तक कह डाला लेकिन नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के मोह में आज उनके साथ चले गये। सत्ता की सुख के लिए नीतीश ने सभी चीजों से समझौता कर लिया। कल तक जो उन्हें गाली देता था आज उसी के साथ सरकार बना लिये।
इनके भ्रष्टाचार के कारण नवादा में किसानों को खाद नहीं मिलता है। लेकिन चिंता नहीं कीजिए बीजेपी की सरकार बनने के बाद यह सब कुछ ठीक हो जाएगा। मोदी जी ही भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे और कानून व्यवस्था ठीक करेंगे। भाजपा की सरकार बनने के बाद बिहार के हर पंचायत में कॉपरेटिव डेयरी का काम किया जाएगा। मोदी जी ने नवादा के विकास के लिए ढेर सारा काम किया है।