ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

गर्लफ्रेंड को बाइक पर बिठाकर स्टंट करना बॉयफ्रेंड को पड़ा महंगा, ऑटो से टकराने के बाद युवती समेत 3 लोग घायल

गर्लफ्रेंड को बाइक पर बिठाकर स्टंट करना बॉयफ्रेंड को पड़ा महंगा, ऑटो से टकराने के बाद युवती समेत 3 लोग घायल

06-May-2023 05:20 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: गर्लफ्रेंड को बाइक पर बिठाकर स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक की बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गयी। जिसके बाद बाइक पर सवार 3 लोग गिरकर घायल हो गये। बाइक पर युवक के साथ उसकी गर्लफ्रेंड और एक साथी सवार था। तीनों को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों को जमुई रेफर किया गया है। 


स्टंट दिखाने के चक्कर में बाइक सवार दो युवक और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कल्ला चौक के पास की है। स्थानीय लोगों ने लक्ष्मीपुर पुलिस की मदद से तीनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर के ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को जमुई रेफर किया। जमुई में तीनों का इलाज किया जा रहा है।


अस्पताल में भर्ती युवती और दोनों युवकों से बात करने की कोशिश की गयी तो परिजनों के डर से तीनों कुछ भी बोलने से बचते दिखे। तीनों घायलों की पहचान राजा कुमार,नीतीश कुमार और सुधा कुमारी के रूप में हुई है। सभी लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।


घायल नीतीश कुमार के चाचा शंभू कुमार ने बताया कि घर से फोन आया था कि एक्सीडेंट हो गया है। भागे-भागे वे सदर अस्पताल पहुंचे हैं। शंभू कुमार ने दबी जुबान में बताया कि राजा और सुधा की दोस्ती मैट्रिक परीक्षा के दौरान हुई थी। इसके आगे वे कुछ भी नहीं जानते हैं।


वही घायल राजा कुमार ने बताया कि एक्सीडेंट कैसे हुआ हमें पता नहीं, जमुई से घूमकर घर जा रहे थे तभी एक्सीडेंट हो गया। राजा ने बताया कि सुधा मेरी गर्ल फ्रेंड है। वही सुधा ने बताया कि राजा क्लासमेट है। वही राजा के दोस्त नीतीश ने बताया कि कोचिंग के बाद तीनों एक ही बाइक से जमुई घूमने आ रहे थे। तभी बाईक एक ऑटो से टकरा गई। नीतीश ने बताया कि राजा और सुधा दोनों गर्लफ्रेंड और बॉय फ्रेंड हैं। फिलहाल तीनों का इलाज जमुई सदर अस्पताल में चल रहा है।