Bihar News: अभी मैं जिंदा हूं.. तख्ती लेकर क्यों घूम रही बिहार की यह महिला वार्ड पार्षद? वजह हैरान कर देगी Bihar News: अभी मैं जिंदा हूं.. तख्ती लेकर क्यों घूम रही बिहार की यह महिला वार्ड पार्षद? वजह हैरान कर देगी कर्मचारियों का PF जमा नहीं करने वाली कंपनियों पर EPFO की सख्ती, जांच की तैयारी Nritya Gopal Das health: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल रेफर Nritya Gopal Das health: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल रेफर Aircraft Crash: भारतीय वायुसेना का ट्रेनी माइक्रोलाइट विमान क्रैश, शहर के बीच तालाब में गिरने से बड़ा हादसा टला Aircraft Crash: भारतीय वायुसेना का ट्रेनी माइक्रोलाइट विमान क्रैश, शहर के बीच तालाब में गिरने से बड़ा हादसा टला Bihar News: पथ निर्माण विभाग के पत्र को रद्दी की टोकरी में डाला..? फर्जीवाड़े में शामिल RWD के कार्यपालक अभियंता पर अबतक एक्शन नहीं, ठेकेदार को दिया था 'मास्टिक वर्क' का फर्जी सर्टिफिकेट बर्थडे पार्टी में दिखा पवन सिंह का गुस्सा: मंच के नीचे मौजूद लोगों पर भड़के, शख्स को मारने के लिए बढ़े पावर स्टार; वीडियो वायरल बर्थडे पार्टी में दिखा पवन सिंह का गुस्सा: मंच के नीचे मौजूद लोगों पर भड़के, शख्स को मारने के लिए बढ़े पावर स्टार; वीडियो वायरल
18-Dec-2023 03:19 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: एक बार में झटका..एक बार में झटका.. यह नारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय की जनता से लगवाया। वहां के लोगों को यह संकल्प दिलाते हुए कहा कि कहिये कि कभी हलाल मीट नहीं खाएंगे। मीट खाना होगा तब सिर्फ झटका वाला मीट ही खाएंगे। उन्होंने कहा कि सनातन हिन्दू धर्म का बलि प्रथा झटका ही होता है हलाल नहीं होता है।
पूरी दुनियां में भारत के सनातन से बढ़िया कोई धर्म ही नहीं है जो चीटी को भी गुड़ देता है और पीपल के वृक्ष को जल देता है। गिरिराज ने कहा कि सनातन धर्म में वसुधैव कुटुम्बकम की बात होती है और दूसरे का धर्म है कि जो नहीं माना वो काफिर है। इसलिए सनातन धर्म को बचाना होगा इसे और मजबूत करना होगा।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में हैं। अपने इस दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संसदीय क्षेत्र में लोगों को हलाल वाला मीट नहीं बल्कि झटका वाला मीट खाने का संकल्प दिलाया। गिरिराज ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग हलाल मीट बेचते और खाते हैं यह उनका अपने धर्म के प्रति समर्पण है। जिसका वो सम्मान करते हैं।
सनातन धर्म में भी बलि प्रथा है जहां झटके से बलि दी जाती है तो सनातन धर्म के लोगों को भी हलाल मीट नहीं बल्कि झटका वाला मीट ही खाना चाहिए। वहां मौजूद लोगों को गिरिराज सिंह ने संकल्प दिलाया कि आज के बाद कहिये कि हलाल मीट नहीं खाएंगे और सिर्फ झटका वाला ही मीट खाएंगे। इस दौरान गिरिराज सिंह ने लोगों से अपील किया कि सनातन धर्म की मजबूती के लिए रोज युवा मंदिर जाए तभी यह सनातन धर्म मजबूत होगा।
सनातन धर्म में चींटी को जहां गुड़ दिया जाता है वहीं वृक्षों को भी पानी दिया जाता है। ग्रामीणों को झटका वाला मीट खिलाने का संकल्प दिलाने वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि गिरिराज सिंह लगातार सनातन धर्म की मजबूती के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। मौके पर सदर विधायक कुंदन कुमार,सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण लोगों के साथ बैठक की और यह संकल्प दिलाया।