ब्रेकिंग न्यूज़

CTET 2026: "CTET अभ्यर्थी ध्यान दें... अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो जान लें यह अपडेट; इस बार बन सकता है नया रिकॉर्ड" Bihar Police News: बिहार के इस जिले में SP ने सभी थानाध्यक्षों को भेजा शो-कॉज नोटिस; क्या है वजह? Bihar Police News: बिहार के इस जिले में SP ने सभी थानाध्यक्षों को भेजा शो-कॉज नोटिस; क्या है वजह? सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से बचे, पटना की लड़की के साथ 3 बच्चों के बाप ने कर दिया बड़ा कांड bulldozer action : बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन, प्रशासन ने संभाला हालात; ग्रामीणों ने कहा - अब सिर छिपाने तक की जगह नहीं, Premanand Ji Maharaj: वृंदावन पहुंचे विराट-अनुष्का, लिया प्रेमानंद जी महाराज का आशीर्वाद; कहा- हम सब... Nitin Naveen resignation : नितिन नवीन ने नीतीश कैबिनेट से दिया इस्तीफा, BJP में बनाए गए हैं कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष UGC Merger: उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, सरकार के फैसले से इतिहास बन जाएगा UGC UGC Merger: उच्च शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम, सरकार के फैसले से इतिहास बन जाएगा UGC Expressway News : बिहार को मिलेगी नई लाइफलाइन; मुजफ्फरपुर को पहला सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे, रक्सौल से हल्दिया का सफर होगा आधा

गजब के पलटीमार निकले Pappu Yadav: 24 घंटे में लॉरेंस विश्नोई का सफाया करने का किया था ऐलान, अब ऐसी पलटी मारी कि मत पूछिये

गजब के पलटीमार निकले Pappu Yadav: 24 घंटे में लॉरेंस विश्नोई का सफाया करने का किया था ऐलान, अब ऐसी पलटी मारी कि मत पूछिये

01-Nov-2024 09:25 PM

By First Bihar

PATNA: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के इस ऐलान को फिर से पढिये-“यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है. सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.” 


पप्पू यादव ने ये ऐलान 13 अक्टूबर को किया था. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस ऐलान के बाद पप्पू यादव के समर्थक उन्हें शेर बता रहे थे. अब आज यानि 1 नवंबर को पप्पू यादव ने बयान दिया है-“ लॉरेंस विश्नोई चाहे सलमान खान को मारे या किसी और को, मुझे कोई लेना-देना नहीं है. लॉरेंस विश्नोई गैंग के लोग जब आना चाहें, आ जाएं और मुझे मार कर चले जाए.”


पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बयान दिया कि जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं डर गया हूं, तो वे मुझे मरवा दें, कोई दिक्कत नहीं है. पप्पू यादव ने कहा, “हम चाहते हैं कि जल्दी मर जाएं. आपको भी मारने की जल्दबाजी है, तो जल्दी खत्म कर दो. हिंदुस्तान से एक शख्स गायब हो जाएगा. जब आना है आ जाओ,मार के चले जाओ.”


पप्पू यादव आज एक घंटे तक बोले. लेकिन एक बार भी लॉरेंस विश्नोई का सफाया कर देने या उसे ठीक कर देने की बात जुबान से नहीं निकली. पप्पू यादव ने कहा कि वे कई बार कह चुके हैं कि यह हिंदू मुस्लिम का मुद्दा नहीं है. अभिनव अरोड़ा को धमकी मिली, जो आध्यात्मिक गुरु है, छोटा बच्चा है, वो कौन-सा मुसलमान है. आप किसी को मारें, सलमान खान को या किसी और को मारिए, हमें कोई लेना-देना नहीं है.


ब्रजभूषण शरण सिंह पर बरसे 

पप्पू यादव ने आज उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर जरूर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की गई थी, तब ब्रजभूषण शरण सिंह की बोलती बंद क्यों हो गई थी. पप्पू यादव ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को एक सांसद होकर अपने बेटे के टिकट के लिए भीख मांगनी पड़ी थी. उन पर कई आरोप लगे है.  जब जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष को मारा गया था, तब उनमें बोलने की औकात क्यों नहीं थी. तब उन्होंने दम नहीं दिखाया। नपुंसक की तरह जीने की आदत बृजभूषण शरण सिंह  की हो सकती है. 


बता दें कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष औऱ पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव को डरपोक करार दिया था. उन्होंने कहा था कि पप्पू यादव अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिए लॉरेंस गैंग पर बयान दे रहे हैं. बता दें कि पप्पू यादव ने पिछले दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या होने के बाद कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो वे 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सफाया कर देंगे. 


पप्पू यादव कह रहे हैं कि इसके बाद उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सिक्योरिटी वाई से जेड श्रेणी की करने की मांग की है. वैसे, इस वाकये के पहले भी पप्पू यादव बार-बार केंद्र सरकार से मांग करते रहे हैं कि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाये क्योंकि पूर्णिया में उन्हें खतरा है. अब वे लॉरेंस गिरोह से खतरा बता कर सुरक्षा मांग रहे हैं.