India Pakistan War: भारत की सैन्य ताकत के आगे कब तक टिक पाएगा पाकिस्तान? पाक के रिटायर्ड अधिकारी ने खुद खोली पोल Bihar News: CM आवास के बाहर एक्सीडेंट से मची अफरा-तफरी, चालक फरार Exam Adjourned: 14 जिलों में स्थगित की गई यह परीक्षा, भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा फैसला AI voice payment: बोलो और पेमेंट करो – AI रखेगा अब फ्रॉड पर नज़र Platform shed collapse Jehanabad जहानाबाद में रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों पर गिरा लिंडो शेड, 4 घायल, एक की हालत गंभीर Bihar News: बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर Cyber security Bihar advisory: भारत-पाक तनाव के बीच साइबर अटैक की आशंका, केंद्र और बिहार पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, न करें ये 3 बड़ी गलती India Pakistan War: पाकिस्तान के 2 और लड़ाकू विमान तबाह, शहबाज शरीफ ने बुलाई NCA की आपात बैठक Bihar cyber crime: रिटायर्ड सैन्य अधिकारी से 1.90 करोड़ की साइबर ठगी, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर गंवाई जीवनभर की कमाई India Pakistan War: सरहद पर से आया बुलावा, शादी के अगले ही दिन ड्यूटी पर लौटा आर्मी जवान
01-Nov-2024 09:25 PM
By First Bihar
PATNA: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के इस ऐलान को फिर से पढिये-“यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है. सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला. कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.”
पप्पू यादव ने ये ऐलान 13 अक्टूबर को किया था. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस ऐलान के बाद पप्पू यादव के समर्थक उन्हें शेर बता रहे थे. अब आज यानि 1 नवंबर को पप्पू यादव ने बयान दिया है-“ लॉरेंस विश्नोई चाहे सलमान खान को मारे या किसी और को, मुझे कोई लेना-देना नहीं है. लॉरेंस विश्नोई गैंग के लोग जब आना चाहें, आ जाएं और मुझे मार कर चले जाए.”
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बयान दिया कि जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं डर गया हूं, तो वे मुझे मरवा दें, कोई दिक्कत नहीं है. पप्पू यादव ने कहा, “हम चाहते हैं कि जल्दी मर जाएं. आपको भी मारने की जल्दबाजी है, तो जल्दी खत्म कर दो. हिंदुस्तान से एक शख्स गायब हो जाएगा. जब आना है आ जाओ,मार के चले जाओ.”
पप्पू यादव आज एक घंटे तक बोले. लेकिन एक बार भी लॉरेंस विश्नोई का सफाया कर देने या उसे ठीक कर देने की बात जुबान से नहीं निकली. पप्पू यादव ने कहा कि वे कई बार कह चुके हैं कि यह हिंदू मुस्लिम का मुद्दा नहीं है. अभिनव अरोड़ा को धमकी मिली, जो आध्यात्मिक गुरु है, छोटा बच्चा है, वो कौन-सा मुसलमान है. आप किसी को मारें, सलमान खान को या किसी और को मारिए, हमें कोई लेना-देना नहीं है.
ब्रजभूषण शरण सिंह पर बरसे
पप्पू यादव ने आज उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर जरूर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की गई थी, तब ब्रजभूषण शरण सिंह की बोलती बंद क्यों हो गई थी. पप्पू यादव ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को एक सांसद होकर अपने बेटे के टिकट के लिए भीख मांगनी पड़ी थी. उन पर कई आरोप लगे है. जब जयपुर में करणी सेना के अध्यक्ष को मारा गया था, तब उनमें बोलने की औकात क्यों नहीं थी. तब उन्होंने दम नहीं दिखाया। नपुंसक की तरह जीने की आदत बृजभूषण शरण सिंह की हो सकती है.
बता दें कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष औऱ पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक दिन पहले मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव को डरपोक करार दिया था. उन्होंने कहा था कि पप्पू यादव अपनी सुरक्षा बढ़वाने के लिए लॉरेंस गैंग पर बयान दे रहे हैं. बता दें कि पप्पू यादव ने पिछले दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या होने के बाद कहा था कि अगर कानून इजाजत दे तो वे 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सफाया कर देंगे.
पप्पू यादव कह रहे हैं कि इसके बाद उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सिक्योरिटी वाई से जेड श्रेणी की करने की मांग की है. वैसे, इस वाकये के पहले भी पप्पू यादव बार-बार केंद्र सरकार से मांग करते रहे हैं कि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जाये क्योंकि पूर्णिया में उन्हें खतरा है. अब वे लॉरेंस गिरोह से खतरा बता कर सुरक्षा मांग रहे हैं.