ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

First Bihar की खबर का बड़ा असर: घूसखोर महिला दारोगा को SP ने किया सस्पेंड, केस मैनेज करने के लिए मांग रही थी नजराना; घूसखोरी का ऑडियो हुआ था वायरल

First Bihar की खबर का बड़ा असर: घूसखोर महिला दारोगा को SP ने किया सस्पेंड, केस मैनेज करने के लिए मांग रही थी नजराना; घूसखोरी का ऑडियो हुआ था वायरल

01-Jul-2024 11:07 AM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में फर्स्ट बिहार-झारखंड की खबर का बड़ा असर हुआ है। सरैया थाना में पदस्थापित महिला दारोगा संवेदना स्नेही द्वारा एक केस को मैनेज करने के लिए घूस मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। फर्स्ट बिहार ने उस खबर को प्रमुखता से उठाया। एसपी ने फर्स्ट बिहार की खबर पर संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।


दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संवेदना स्नेही का कथित तौर पर नजराना मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में महिला दारोगा केस मैनेज करने के लिए 20 हजार रुपये का डिमांड कर रही थी। वायरल ऑडियो में महिला दारोगा और आरोपी के बीच क्या कुछ केस को मैनेज करने के लिए डील हुई थी।


वायरल ऑडियों में महिला दारोगा ने आरोपी से कहा कि तुम सोच समझकर बता देना, मुखिया फोन किया था हमको सुबह में.. तुम आओ और अपना काम कराओ.. पांच बार फोन किया है दबाव बनाने के लिए.. 20 हजार से कम में तुम्हारा काम नहीं होगा.. फिर अपना समझ लेना तुम.. ठीक है फोन रखो तुम.. रेप केस में अपना बेल करवा लो यदि तुमको बेल हो जाता है तब.. तुम बेवकूफ हो उस समय भी बेवकूफी किये और अभी भी बेवकूफी कर रहे हो.. रखो फोन यहां खेला पच्चीसी नहीं हो रहा है।


महिला दारोगा की घूसखोरी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फर्स्ट बिहार ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। जिसके बाद एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए घूसखोर महिला दारोगा संवेदना स्नेही को निलंबित कर दिया और जवाब मांगा है। एसपी के इस एक्शन से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में फर्स्ट बिहार-झारखंड की खबर का बड़ा असर हुआ है। सरैया थाना में पदस्थापित महिला दारोगा संवेदना स्नेही द्वारा एक केस को मैनेज करने के लिए घूस मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। फर्स्ट बिहार ने उस खबर को प्रमुखता से उठाया। एसपी ने फर्स्ट बिहार की खबर पर संज्ञान लेते हुए आरोपी महिला दारोगा को सस्पेंड कर दिया है।


दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संवेदना स्नेही का कथित तौर पर नजराना मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में महिला दारोगा केस मैनेज करने के लिए 20 हजार रुपये का डिमांड कर रही थी। वायरल ऑडियो में महिला दारोगा और आरोपी के बीच क्या कुछ केस को मैनेज करने के लिए डील हुई थी।


वायरल ऑडियों में महिला दारोगा ने आरोपी से कहा कि तुम सोच समझकर बता देना, मुखिया फोन किया था हमको सुबह में.. तुम आओ और अपना काम कराओ.. पांच बार फोन किया है दबाव बनाने के लिए.. 20 हजार से कम में तुम्हारा काम नहीं होगा.. फिर अपना समझ लेना तुम.. ठीक है फोन रखो तुम.. रेप केस में अपना बेल करवा लो यदि तुमको बेल हो जाता है तब.. तुम बेवकूफ हो उस समय भी बेवकूफी किये और अभी भी बेवकूफी कर रहे हो.. रखो फोन यहां खेला पच्चीसी नहीं हो रहा है।


महिला दारोगा की घूसखोरी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फर्स्ट बिहार ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया। जिसके बाद एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए घूसखोर महिला दारोगा संवेदना स्नेही को निलंबित कर दिया और जवाब मांगा है। एसपी के इस एक्शन से जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।