कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
01-Jan-2024 07:08 AM
By First Bihar
PATNA : नए साल का आगाज ओ गया ह। नया साल आपके जीवन में कई उम्मीदें लेकर आए। इस मौके पर आप भी अपने प्रियजनों को खास अंदाज में बधाई संदेश भेज सकते है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ नए तरीके में बधाई संदेश भेजेने का तरीका बताने वाला हूं। सबसे पहले हमारे सभी पाठकों को फर्स्ट बिहार की पूरी टीम के तरफ से नए साल की हार्दिक बधाई। अब हम आपको नए तरीके के कुछ संदेश बताते हैं। सबसे पहले : -
1. नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।
2.खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती दोस्ती है.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
3 . सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
4 .इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
5. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं...
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
नए साल पर पटना में जश्न मनाना है और जगह की तलाश है तो फिर ये खबर आपके लिए है। 2024 की शुरुआत आप नाच-गाना और खाना-पीना से कर सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए और खासकर युवाओं के लिए अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तैयारी है। जश्न मनाने के लिए पटना तैयार है। कई होटल और रेस्टोरेंट में विशेष व्यवस्था की गई है। रेट के साथ पढ़िए नए साल पर कहां क्या व्यवस्था है।
आपको बताते चलें कि, गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या के रेस्टोरेंट में भी व्यवस्था है. यहां कोलकाता का चैताली बैंड लोगों को भरपूर आनंद देग। खाने-पीने विदेश डिश भी होगा। कपल के लिए 7500 रुपये रेट है। सिंगल के लिए 5000 और 4 से 12 साल के बच्चों के लिए 4000 रुपये अलग से देना होगा। गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में भी तैयारी है। यहां लोकल सिंगर के अलावा डीजे साउंड की व्यवस्था रहेगी। खानपान की विशेष व्यवस्था रहेगी। कपल्स के लिए 3499 रुपये देने होंगे। बच्चों के लिए 1199 रुपये अतिरिक्त लगेंगे। सिंगल व्यक्ति को 1599 देना होगा।