रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
18-Dec-2022 08:10 AM
DESK : फुटबॉल के सुपरस्टार लियोन मेसी के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। उनके लिए आज का दिन अभी नहीं तो कभी नहीं वाली होने वाली है। दरअसल, हम यह बात इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आज के दिन फीफा विश्व कप का फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हो होना है।
आज जब मेसी का मुकाबला खेलने उतरेंगे तो यह तय हो जाएगा कि वो पेले और मरोडोना जैसे महानतम खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो पाएंगे या नहीं। हालांकि, मेसी की राह में गत विजेता फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर कायलियन एमबापे खेड़े होंगे। आज का मैच जिस मैदान पर होना है वहां इनका रिकॉर्ड भी काफी बेहतर रहा है।
बता दें कि, फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की समाप्ति के बाद गोल्डन बूट, गोल्डन ग्लव्स और गोल्डन बॉल जैसे अवॉर्ड दिए जाएंगे। इन अवार्ड्स की रेस में भी किलियन एमबाप्पे और लियोनेल मेसी भी शामिल हैं। ऐसे में जब मेसी की टीम अर्जेंटीना और एमबाप्पे की टीम फ्रांस के बीच ही फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा तो दोनों की नज़र इस पर भी होगा।
गौरतलब हो कि, यह फाइनल मुकाबला महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी के लिए सिर्फ उनका आखिरी विश्व कप मैच होगा। ऐसे में यह मैच अर्जेंटीना की जर्सी में विश्व कप जीतने का उनका आखिरी मौका भी है। वहीं गोल्डन बूट की रेस में मेसी को टक्कर देते फ्रांसीसी स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे के पास अपनी टीम को लगातार दूसरा वर्ल्डकप खिताब दिलाने का मौका भी होगा।