रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
19-Feb-2022 02:22 PM
DESK : गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की आज शादी है. फरहान अख्तर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी के बंधन में बंध रहे हैं. दोनों की शादी मुंबई के खंडाला स्थित उनके फार्महाउस में हो रही है. यह शादी काफी चर्चा में है क्योंकि इस शादी को बहुत सिंपल रखा गया गया है. और सबसे खास है कि इस शादी में कोई धार्मिक रीति रिवाज नहीं हो रहे हैं.
बताया जा रहा है कि फरहान और शिबानी मुस्लिम रीति के अनुसार निकाह या महाराष्ट्रियन शादी नहीं करेंगे. 17 फरवरी को फरहान और शिबानी की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसे पूरी तरह प्राइवेट रखने की कोशिश की गई. फरहान और शिबानी की शादी को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ लोगों ने दावा किया है कि दोनों निकाह पढ़ेंगे. साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि दोनों मराठी रीति-रिवाज में शादी कर सकते हैं.
लेकिन अब इन सबके बीच दोनों की शादी से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है. दरअसल, यह शादी एक vow सेरेमनी होगी. दोनों ने एक दूसरे के लिए कुछ vows (वचन) लिखे हैं जो वह एक दूसरे के लिए पढ़ेंगे. शिबानी और फरहान बेहद ही सिंपल शादी चाहते हैं.
करीबी सूत्र ने आगे ये भी बताया कि दोनों में से एक मुस्लिम हैं और एक हिंदू हैं. इसी वजह से वह नहीं चाहते कि दोनों में से भी कोई एक-दूसरे की धार्मिक परंपराओं को मानने के लिए मजबूर हो. इसी वजह से दोनों ने अपनी मन्नतें लिख ली हैं, जिसे वह आज शादी वाले दिन पढ़ेंगे. शिबानी और फरहान को जानने वाले लोग ये भी अच्छे से जानते हैं कि दोनों का प्यार धार्मिक परंपरा से ऊपर है. इसी वजह से दोनों ने एक-दूसरे को पूरी आजादी दी है.

फरहान और शिबानी एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी. शिबानी का रिश्ता फरहान की बेटियों और परिवार से काफी अच्छा है. फरहान को भी शिबानी का परिवार पसंद करता है.