Bihar Election: 4 बार के MLA और पूर्व सांसद RJD छोड़ जन सुराज में शामिल, कहा "उस पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी" Bihar Election 2025: शाह ने BJP को लेकर बनाया खास प्लान, लालू के खास इलाके से करेंगे रैली की शुरुआत Bihar Election 2025: JDU में इस बार कुल इतने विधायकों का कटा टिकट, लिस्ट में बड़का नेता जी का नाम भी शामिल Bihar Election: 18 नहीं बल्कि इतनी सीटों पर लड़ेगी VIP, सहनी को राजद से मिला यह विशेष ऑफर महागठबंधन में नहीं सुलझ पाया है सीट बंटवारे का फॉर्मूला, कांग्रेस ने जारी की कैंडिडेट के नाम की पहली लिस्ट, इतने नेता शामिल AIMIM में टिकट बंटवारे को लेकर बवाल, प्रदेश अध्यक्ष पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप BIHAR ELECTION 2025: बेतिया में कांग्रेस के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय का विरोध, टिकट बंटवारे में अनदेखी का आरोप BIHAR ELECTION 2025: बड़हरा से RJD ने रामबाबू सिंह पर जताया भरोसा, सिंबल मिलते ही क्षेत्र में जश्न Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी Patna Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच पटना से JDU नेता अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी
14-Apr-2022 08:17 PM
DESK: बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रणबीर कपूर औऱ आलिया भट्ट आज सात फेरे लेने के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस देने अपने घर से बाहर निकले. बाहर उनके फैन्स की भारी भीड़ जमा थी. दोनों ने लोगों की मुबाकरबाद ली और फिर रणबीर अपनी दुल्हनिया को गोद में उठा कर ले भागे.
दोनों की वेडिंग की सारी रस्में तो दिन में ही पूरी हो गयी थी. लेकिन वास्तु अपार्टमेंट्स के सामने दोनों के फैन्स की भारी भीड़ जमा थी. फैन्स कपल की एक झलक देखने को बेताब थे. शाम के लगभग पौने 8 बजे दोनों बाहर आये. बाल्कनी से ही उन्होंने हाथ हिलाकर फैन्स की मुबारकबाद स्वीकारी. लगभग एक मिनट तक बाहर रहने के बाद रणबीर आलिया को गोद में उठा कर ले गये.
मुंबई में शादी के बंधन में बंधने के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर#aliaranbirwedding#RanbirAliaWedding#AliaBhatt pic.twitter.com/RifPLWHv0N
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) April 14, 2022
वैसे दिन में ही मुंबई के पाली हिल स्थित घर 'वास्तु अपार्टमेंट' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के पवित्र बंधन में बंध गये. पंजाबी रीति रिवाज से शादी तो शाम होने से पहले ही पूरी हो गयी थी. आलिया-रणबीर की शादी के बाद कपल की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आयी हैं उनमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. आलिया-रणबीर ने सफेद और गोल्डन कपड़े पहने हैं आलिया ने लंहगा तो रणबीर ने शेरवानी पहनी है. आलिया की हेयरस्टाइल भी अलग है. आलिया ने बॉलीवुड की दूसरी दुल्हनों से अलग तरीके का हेयर स्टाइल रखा.
बॉलीवुड की दूसरी जोडियों की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग के बजाय इस जोड़े ने अपने पाली हिल स्थित घर वास्तु अपार्टमेंट में ही पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. वास्तु अपार्टमेंट के 11वें फ्लोर पर रणबीर-आलिया की शादी की रस्में पूरी हुईं. बता दें कि इसी बिल्डिंग के 5वें फ्लोर पर आलिया और 7वें फ्लोर पर रणबीर कपूर रहते हैं. शादी से पहले हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में निभायी गयीं. शादी समारोह में दोनों के फैमिली मेंबर्स और बेहद क्लोज फ्रेंड्स ही मौजूद रहे. चर्चा ये है कि ये कपल अब जल्द ही बाहर आकर मीडिया के सामने पहली पब्लिक अपीयरेंस देगा और फिर दोनों सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें ही पब्लिक की गयी हैं. शादी के पूरे वीडियो की राइट्स एक OTT प्लेटफार्म को बेची जा चुकी है. रणबीर-आलिया की वेडिंग अगले महीने OTT पर स्ट्रीम की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 100 करोड़ रुपए में एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म को शादी के वीडियो के राइट्स बेचे गए हैं.