ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: सीतामढ़ी में इंटर छात्र को सिर में गोली, हालत नाजुक, आपसी विवाद में चली गोली BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारी Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला BIHAR: फ्री में मटन नहीं देने पर दुकानदार को मारा चाकूा, 12 हजार कैश लूटकर फरार हुआ अपराधी Bihar Crime News: बिहार में शादी से पहले फरार हो गया दूल्हा, मंडप में इंतजार करती रह गई दुल्हन; थाने पहुंचा मामला

शादी के लिए व्याकुल था दुल्हा लेकिन सुहागरात में ही दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड, हैरान कर देने वाली है ये कहानी

शादी के लिए व्याकुल था दुल्हा लेकिन सुहागरात में ही दुल्हन ने कर दिया बड़ा कांड, हैरान कर देने वाली है ये कहानी

06-Nov-2021 07:20 AM

DESK : रिश्ते बनाने में जल्दबाजी और लापरवाही का क्या परिणाम हो सकता है वह उस दुल्हे से पूछिये जो सुहागरात के दर्द का मारा है. सुहागरात में ही दुल्हन से ऐसा कांड कर दिया कि दुल्हा ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार परेशान है. अब दुल्हा ही नहीं बल्कि पुलिस भी दुल्हन को ढूंढ़ रही है लेकिन वह ऐसे फरार हुई है कि कोई सुराग ही ही नहीं मिल रहा है. 

जल्दबाजी में शादी कर सारी जमा पूंजी गंवायी

मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का है. एक युवक अपनी शादी के लिए इतना बेचैन था कि उसने उसने आनन-फानन में रिश्ता तय़ कर लिया. दुल्हन को बिना देखे परखे और उसके परिवार को बिना जाने पहचाने शादी के लिए तैयार हो गये. हद देखिये, शादी के लिए इस कदर बेचैनी थी कि लड़के ने अपना ही नहीं बल्कि लडकी वालों का खर्च उठाने के लिए हामी भर दी. लड़के ने जब सारा खर्च करने पर हामी भरी तो शादी के लिए तारीख निकली और फिर सात फेर भी हो गए. लेकिन सुहागरात के समय दुल्हन ने जो कारनामा किया उसके बाद दूल्हा और उसके परिवार वालों के होश उड़ गए हैं. अब वे पुलिस के साथ साथ  खुद भी दुल्हन का सुराग ढ़ूढ़ रहे है लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा है.  

मामला अलीगढ़ के अतरौली कस्बे का है. अतरौली के दादों के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की शादी नहीं रही थी. वह शादी के लिए व्याकुल था. इसी बीच गांव के ही एक व्यक्ति ने प्रलोभन दिया कि वह शादी करा देगा पर शादी की रस्म दोनों तरफ से तुम को ही करनी होगी. शादी के लिए व्याकुल युवक ने तुरंत रजामंदी भर दी और लड़की को देखने की मांग की. लड़की को देखने के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया. 


लडकी देखने दिल्ली पहुंचे लड़के और उसके परिवार वालों को लड़की दिखायी गयी. लड़की की सुंदरता देख मुग्ध हुए लडके और उसके परिजनो ने तत्काल शादी करने के लिए हामी भर दी. इसी बीच लड़की के कथित परिजनों ने कहा कि उनके पास शादी करने के लिए पैसे नहीं है. इसलिए लडका औऱ उसके परिवार वाले ही शादी के खर्च के लिए सवा लाख रुपये दें. शादी भी दिल्ली में ही होने की शर्त रखी गयीय. शादी के लिए बेचैन लडके ने बिना देर किये पैसे भी दे दिये. फिर चट मंगनी पट ब्याह करने की तर्ज पर लडका अपने कुछ परिजनों के साथ लडकी के पास पहुंच गया. सवा लाख रूपये लेकर लडकी ने गाजियाबाद कोर्ट में कोर्ट मैरिज किया. कोर्ट मैरिज के बाद लडकी को विदा कर लडके के गांव ले जाया गया. 

लेकिन असल खेल तो सुहागरात के समय हुआ. लडके के परिजनों का कहना है कि घर पहुंचते ही दुल्हन ने कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. वह दर्द के कारण घर पहुंचते ही एक कमरे में जाकर सो गयी. जब सुहागरात की बेला आयी तो लड़का अपनी दुल्हन के पास पहुंचा. दुल्हन ने उसे रस्मो रिवाज के मुताबिक दूध पीने को दिया. दूध पीते ही युवक बेहोश होकर गिर पडा. उसके बाद दुल्हन घनी रात में ही घर के सारे जेवरात औऱ नगद रूपये लेकर फरार हो गयी. सुबह हुई और जब काफी देर तक दुल्हा अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोगों ने किवाड़ खोलकर देखा. वहां युवक बेहोश मिला और दुल्हन का अता पता नहीं था. 

शादी कर लूटने वाले गिरोह का कारनामा

इस मामले को लेकर दुल्हे के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उसके बाद पुलिस ने उसके घर पहुंचकर छानबीन की है. पुलिस कह रही है कि ये शादी के बहाने लूट पाट करने वाले गिरोह का कारनामा लग रहा है. उस इलाके में पहले भी ऐसे वाकये हुए हैं. अलीगढ़ के अतरौली में कुछ साल पहले एक व्यक्ति ने दुल्हन का भाई बनकर लड़की की शादी करायी थी और दुल्हन शादी की रात ही पूरे परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गयी थी.