lakhisarai girls case : फेसबुक दोस्ती से फ्लैट तक! पढ़ाई का बहाना कर घर से फरार हुई तीन नबालिग छात्रा, अब किराए में मकान से तीन पॉलिटेक्निक छात्र गिरफ्तार Nalanda road accident : नालंदा में भीषण सड़क हादसा, SH-78 पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में दो युवकों की मौत; दो गंभीर रूप से घायल Ajit Pawar plane crash : जानिए कौन थे महाराष्ट्र डिप्टी CM अजीत पवार, कहां से शुरू हुई थी राजनीतिक सफ़र; प्लेन हादसे में हुई मौत Maharashtra Deputy CM : महाराष्ट्र डिप्टी CM अजीत पवार की प्लेन क्रैश में मौत, 3 और लोगों की भी जान गई; लैंडिंग के दौरान हादसा Ajit Pawar : महाराष्ट्र के डिप्टी CM जिस विमान पर थे सवार वह हुआ क्रैश, युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी.... Bihar school News : शिक्षक अब बच्चों को पढ़ाने से पहले करेंगे ‘पाठ टीका’ तैयार, जानिए क्या है पूरा नियम; मिड डे मील में भी बढ़ेगी सतर्कता NEET student death : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : हेडक्वार्टर ने SIT से मांगा 40 सवालों का जवाब, पीड़िता के परिजनों से क्यों हो रही पूछताछ ? इसका भी मिला आंसर Bihar police controversy : दरभंगा में गालीबाज SHO का मनमौजी ! महिला डॉक्टर से बदसलूकी और गाली -गलौज का वीडियो वायरल; ड्राइवर से किया बदतमीजी Bihar news : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : डीएनए जांच से खुलेगा राज, 40 लोगों के नमूने लिये गए; इस दिन तक रिपोर्ट आने की संभावना Bihar Job News : बिहार में आठवीं पास को मिलेगा कंडक्टर लाइसेंस, परिवहन विभाग का बड़ा आदेश लागू
05-Jun-2020 05:59 PM
By PRASHANT KUMAR
DARBHANGA : दरभंगा जिले के आजमनगर मोहल्ले के एक घर में जबरदस्त धमाका हुआ है।धमाका इतना भीषण था कि घर की दीवार और छत ध्वस्त हो गई वहीं आसपास के दर्जन भर घरों को भी क्षति पहुंची हैं। वहीं विस्फोट में घायल हुए तीन बच्चों का हालत नाजुक बतायी जा रही है। लेकिन पुलिस इसे दीवाली के पटाखे का विस्फोट बता रही है।
दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना के आजमनगर में मोहम्मद नजीर के घर मे विस्फोट हुआ जिसमें उसके तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। तीनो की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। घटना दो बजे दोपहर की है , जब अचानक विस्फोट की आवाज से आजमनगर के आसपास का इलाका थर्रा गया। लोग डरे सहमे घटना स्थल की तरफ दौड़े , पर पता नही चल पा रहा था आखिर हुआ क्या , फिर देखा धुंआ चारों तरफ छटने पर की मोहम्मद नजीर की मकान ध्वस्त हो चुकी है। तीन बच्चे घायल खून से लथपथ पड़ा हुए है , आसपास के घरों का दीवार टूटी पड़ी है , घर की खिड़कियां टूट गयी हैं।फिर लोगो को मामला धीरे धीरे समझ मे आ गया, लोगों ने दीवार के अंदर से घायल बच्चे को निकाला और अस्पताल भेजा।
मोहम्मद नजीर के बारे में स्थानीय लोग बताते है कि यह काफी दिनों से संदिग्ध रूप से बम का कारोबार करता था।मोहम्मद नजीर पर पहले भी पुलिस पर हमला और दंगा भड़काने का आरोप लग चुका है, जिसमे वह जेल में भी रहा है। लोगो का कहना था कि वह किसी बड़े साजिश के लिए बम बना रहा था , जो विस्फोट हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने मोहम्मद नजीर की पत्नी हसीना बेगम को गिरफ्तार कर लिया है , मोहम्मद नाजिर फरार हो गया।
इतना सब कुछ साक्ष्य मिलने के बाद और दर्जनों घरों के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद पुलिस बम विस्फोट की घटना को सीधे तौर पर स्वीकार नहीं कर रही है। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मौके पर दीवाली के पटाखों जैसी सामग्री मिली है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इतना कुछ क्षतिग्रस्त होने के बाद भी पुलिस शक्तिशाली बम विस्फोट की बात से फिलहाल पल्ला झाड़ती दिख रही है और दीवाली का पटाखा बताने में जुटी है। हालांकि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। वहीं डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
DARBHANGA : दरभंगा जिले के आजमनगर मोहल्ले के एक घर में जबरदस्त धमाका हुआ है।धमाका इतना भीषण था कि घर की दीवार और छत ध्वस्त हो गई वहीं आसपास के दर्जन भर घरों को भी क्षति पहुंची हैं। वहीं विस्फोट में घायल हुए तीन बच्चों का हालत नाजुक बतायी जा रही है। लेकिन पुलिस इसे दीवाली के पटाखे का विस्फोट बता रही है।
दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना के आजमनगर में मोहम्मद नजीर के घर मे विस्फोट हुआ जिसमें उसके तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। तीनो की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। घटना दो बजे दोपहर की है , जब अचानक विस्फोट की आवाज से आजमनगर के आसपास का इलाका थर्रा गया। लोग डरे सहमे घटना स्थल की तरफ दौड़े , पर पता नही चल पा रहा था आखिर हुआ क्या , फिर देखा धुंआ चारों तरफ छटने पर की मोहम्मद नजीर की मकान ध्वस्त हो चुकी है। तीन बच्चे घायल खून से लथपथ पड़ा हुए है , आसपास के घरों का दीवार टूटी पड़ी है , घर की खिड़कियां टूट गयी हैं।फिर लोगो को मामला धीरे धीरे समझ मे आ गया, लोगों ने दीवार के अंदर से घायल बच्चे को निकाला और अस्पताल भेजा।
मोहम्मद नजीर के बारे में स्थानीय लोग बताते है कि यह काफी दिनों से संदिग्ध रूप से बम का कारोबार करता था।मोहम्मद नजीर पर पहले भी पुलिस पर हमला और दंगा भड़काने का आरोप लग चुका है, जिसमे वह जेल में भी रहा है। लोगो का कहना था कि वह किसी बड़े साजिश के लिए बम बना रहा था , जो विस्फोट हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने मोहम्मद नजीर की पत्नी हसीना बेगम को गिरफ्तार कर लिया है , मोहम्मद नाजिर फरार हो गया।
इतना सब कुछ साक्ष्य मिलने के बाद और दर्जनों घरों के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद पुलिस बम विस्फोट की घटना को सीधे तौर पर स्वीकार नहीं कर रही है। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मौके पर दीवाली के पटाखों जैसी सामग्री मिली है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। इतना कुछ क्षतिग्रस्त होने के बाद भी पुलिस शक्तिशाली बम विस्फोट की बात से फिलहाल पल्ला झाड़ती दिख रही है और दीवाली का पटाखा बताने में जुटी है। हालांकि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। वहीं डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।