ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के इस जिले में लूट की बड़ी वारदात, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट बेगूसराय: प्रेम-प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने शव के साथ सड़क पर किया हंगामा Patna News: पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Patna News: पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar Crime News: बिहार में बैंक लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर 11 लाख ले भागे बदमाश Bihar Crime News: बिहार में बैंक लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर 11 लाख ले भागे बदमाश Bihar News: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के VC के विवादित बोल, मंच से बाबा रामदेव पर की आपत्तिजनक टिप्पणी Bihar News: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के VC के विवादित बोल, मंच से बाबा रामदेव पर की आपत्तिजनक टिप्पणी Bihar News: समस्तीपुर के बाद वैशाली में फिर दर्दनाक घटना, 'सर्प मित्र' जेपी यादव की सांप के डसने से मौत; तमाशा देखते रहे लोग Bihar News: ताजिया जुलूस में बेटे को ढूंढने गया शख्स हुआ हादसे का शिकार, दर्दनाक मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम

'सर एक महीने से नहीं सुन रहा राजीवनगर का थानेदार', ये सुनते ही तेजप्रताप ने कहा- मैं लालू की पैदाइश हूं, चलाओ गोली, थाना पर चढ़ा था, इसबार तो...

'सर एक महीने से नहीं सुन रहा राजीवनगर का थानेदार', ये सुनते ही तेजप्रताप ने कहा- मैं लालू की पैदाइश हूं, चलाओ गोली, थाना पर चढ़ा था, इसबार तो...

08-Aug-2021 06:12 PM

PATNA : छात्र राजद के एकदिवसीय बैठक में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव उस वक्त भड़क उठे जब एक अल्संख्यक समुदाय से आने वाली एक महिला पटना के राजीव नगर थानेदार की शिकायत लेकर पहुंच गई. अपनी दो बेटियों को साथ लेकर तेजप्रताप के कार्यक्रम में पहुंची महिला ने सवर्ण जाति के एक दबंग शख्स की हरकत को लेकर शिकायत की और कहा कि एक महीना पहले उसे और उसकी बेटी को हथियारबंद बदमाशों ने घर से निकाल दिया. ये सब बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के इशारे पर किया गया. थाने में शिकायत भी की गई लेकिन पटना पुलिस दबाव में आकर कार्रवाई नहीं कर रही है.


बिहार सरकार के मंत्री और पटना पुलिस की शिकायत सुनकर तेजप्रताप यादव हत्थे से उखड गए और उन्होंने कहा कि मैं इस महिला को इंसाफ दिलाकर रहूँगा. भरे मंच से तेज प्रताप ने कहा कि "सरकार के लोग घिनौना से घिनौना हरकत कर रहे हैं. इस महिला को इंसाफ दिलाने के लिए मैं सड़क से लेकर सदन तक घेराव करूँगा. भयंकर लेवल का घेराव होगा.'


तेज प्रताप ने कहा कि "है किसी माई के लाल में दम. मैं सरकार को चुनौती दे रहा हूँ. आपको याद होगा कि मैं इसी जनता दरबार में एक महिला के लिए मैंने थाने पर चढ़ाई कर दिया था. आज फिर ये दूसरी महिला यहाँ आकर रो रही है. चीरहरण हुआ है इसके साथ. दुशासन ने इसके साथ चीरहरण करने का काम किया है. मंत्री श्रवण कुमार और बिहार की सरकार आज शर्मसार हो गई है."




तेज प्रताप ने कहा कि "बिहार सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर ये सरकार इस्तीफा नहीं देती है तो ये तेज प्रताप यादव, जो लालू यादव की पैदाइश है. पूरे बिहार में आंदोलन करूँगा. चलाओ गोली चलाते है तो चलाओ. चलाओ गोली चलाना है तो. आंदोलन का बिगुल फूंकता हूँ. पूरे बिहार में आंदोलन होगा. महिला को न्याय मिलना चाहिए. बच्ची और महिला के साथ दबंगों ने घिनौना काम किया है. ये हाफ पैंट वाले. आरएसएस वालों ने ऐसी गुंडागर्दी करने का काम किया है. ये वही गोडसे की विचारधारा वाले लोग हैं, जिन्होंने महात्मा गाँधी की हत्या की."


दरअसल जो पीड़ित महिला तेज प्रताप के कार्यक्रम में पहुंची थी. उस महिला का नाम जैस्मिन है. महिला ने पटना के राजीव नगर थाना में कांड संख्या 267/21 दर्ज कराया है. राजीव नगर के थानेदार ने फर्स्ट बिहार को बताया कि महिला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत की है. मामला दर्ज हुए एक महीना हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


थानेदार ने आगे बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. आवास बोर्ड की जमीन है, जहां महिला रहती है. लेकिन इसके पति अब नहीं हैं. उन्होंने इस जमीन को किसी और को दे दिया है, जो लोग इस महिला और उसकी बेटी को घर से निकाल दिए हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.