ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Job News : बिहार में आठवीं पास को मिलेगा कंडक्टर लाइसेंस, परिवहन विभाग का बड़ा आदेश लागू Bihar weather news : पश्चिमी विक्षोभ का असर: बिहार में ठंड बरकरार, 28 जनवरी को बारिश का अलर्ट छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती

CPI विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा- शराब से मौत मामले की हो जांच, परिजनों को मिले मुआवजा

CPI विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, कहा- शराब से मौत मामले की हो जांच, परिजनों को मिले मुआवजा

02-Apr-2021 04:57 PM

By JITENDRA

BEGUSARAI: जिले में कथित जहरीली शराब से दो लोगों की मौत मामले में विपक्ष लगातार हमलावर है। इस घटना को लेकर आज बखरी से सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। बेगूसराय के गोढियारी पहुंचे सीपीआई विधायक सूर्यकांड पासवान ने जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए पूरे मामले में घालमेल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों की मौत जहरीली शराब के पीने से हुई है। 


बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी इलाके में कथित जहरीली शराब से दो युवकों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अल्कोहल से मौत का जिक्र नहीं है। इस रिपोर्ट के आने के बाद विपक्ष और हमलावर हो गया है। मृतक के परिजनों से मिलने के बाद सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि जहरीली शराब से ही दोनों युवकों की मौत हुई है लेकिन प्रशासन इसे डायरिया और पेट दर्द से मौत करार देने की कोशिश कर रहा है। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को डराया धमकाया गया उन्हें जेल में बंद कर देने की धमकी दी गयी यह बात खुद उन्हें परिजनों ने बतायी। विधायक सूर्यकांत पासवान ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की साथ ही इसकी सही से जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। 

 

 

गौरतलब है कि 30 मार्च को बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव में सकलदेव चौधरी और राजकुमार सहनी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शमशाम घाट से दोनों का शव बरामद किया था। जिसके बाद सरकारी महकमें में खलबली मच गई थी। तब से लेकर आज तक जांच के नाम पर मामला लंबा खिंचता जा रहा है। वही जांच में अल्कोहल नहीं मिलने की आई रिपोर्ट ने आग में घी डालने का काम किया है। वही इस घटना को लेकर सियासत का बाजार भी गर्म हो गया है। शराबबंदी कानून को लेकर विधायक सूर्यकांत पासवान ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि बखरी में शराब माफिया सक्रिय नहीं है और शराब नहीं बिक रहा है तो इस घटना के बाद बेगूसराय पुलिस लगातार बखरी में क्यों शराब की छापेमारी कर रही है और शराब भट्टियों को भी ध्वस्त कर रही है।


BEGUSARAI: जिले में कथित जहरीली शराब से दो लोगों की मौत मामले में विपक्ष लगातार हमलावर है। इस घटना को लेकर आज बखरी से सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। बेगूसराय के गोढियारी पहुंचे सीपीआई विधायक सूर्यकांड पासवान ने जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए पूरे मामले में घालमेल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों की मौत जहरीली शराब के पीने से हुई है। 


बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी इलाके में कथित जहरीली शराब से दो युवकों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अल्कोहल से मौत का जिक्र नहीं है। इस रिपोर्ट के आने के बाद विपक्ष और हमलावर हो गया है। मृतक के परिजनों से मिलने के बाद सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि जहरीली शराब से ही दोनों युवकों की मौत हुई है लेकिन प्रशासन इसे डायरिया और पेट दर्द से मौत करार देने की कोशिश कर रहा है। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को डराया धमकाया गया उन्हें जेल में बंद कर देने की धमकी दी गयी यह बात खुद उन्हें परिजनों ने बतायी। विधायक सूर्यकांत पासवान ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की साथ ही इसकी सही से जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। 

 

 

गौरतलब है कि 30 मार्च को बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव में सकलदेव चौधरी और राजकुमार सहनी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शमशाम घाट से दोनों का शव बरामद किया था। जिसके बाद सरकारी महकमें में खलबली मच गई थी। तब से लेकर आज तक जांच के नाम पर मामला लंबा खिंचता जा रहा है। वही जांच में अल्कोहल नहीं मिलने की आई रिपोर्ट ने आग में घी डालने का काम किया है। वही इस घटना को लेकर सियासत का बाजार भी गर्म हो गया है। शराबबंदी कानून को लेकर विधायक सूर्यकांत पासवान ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि बखरी में शराब माफिया सक्रिय नहीं है और शराब नहीं बिक रहा है तो इस घटना के बाद बेगूसराय पुलिस लगातार बखरी में क्यों शराब की छापेमारी कर रही है और शराब भट्टियों को भी ध्वस्त कर रही है।