ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: CM नीतीश के घर में चिराग दिखायेंगे ताकत...किया शंखनाद, बहुजन समागम करने का कर दिया ऐलान Bihar Politics: कभी वह दौर था जब लोग अपने घरों से निकलने में डरते थे...आज बिहार की छवि बदली, बिहारियों का सम्मान बढ़ा- HAM Bihar News: बिहार के लेखक की पुस्तक हार्वर्ड तक हुई चर्चित, अंबेडकर, इस्लाम और वामपंथ' ने विश्व पटल पर दर्ज की बौद्धिक उपस्थिति Mock Drill: 7 मई को यहां भी होगा 10 मिनट का ब्लैकआउट, जिला प्रशासन ने जारी किए निर्देश Bihar Bhumi: भूमि संबंधी समस्या-समाधान को लेकर कॉल सेंटर...हुआ करार, आपके लिए हेल्पलाइन नंबर है ...... Bihar Politics: BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर गरम हुए श्रवण अग्रवाल, नीतीश सरकार को बताया तानाशाह Bihar Politics: BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर गरम हुए श्रवण अग्रवाल, नीतीश सरकार को बताया तानाशाह Bihar Politics: 'नौवीं फेल को क्या पता पढ़ाई क्या होती है'...बिहार भाजपा का तेजस्वी यादव पर जोरदार प्रहार Mock Drill: मॉक ड्रिल के दौरान इस जिले में भी होगा ब्लैकआउट, प्रशासन ने लोगों से की खास अपील सड़क हादसे के बाद इलाज के अभाव में अब नहीं जाएगी किसी की जान, 1.5 लाख रुपये का होगा कैशलेस इलाज

कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनावी तैयारी, BJP ने विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट जारी की

कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनावी तैयारी, BJP ने विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट जारी की

08-May-2020 06:49 AM

PATNA : कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनावी तैयारी शुरू हो गई है। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा अब भारतीय जनता पार्टी ने सभी विधानसभा में अपने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है। 


विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट में वाल्मीकि नगर से आनंद सिंह, बगहा से संजय पांडे, रामनगर से ब्रजराज श्रीवास्तव, नरकटियागंज से शैलेंद्र मिश्र, चनपटिया से राजेश सिंह, बेतिया से मिथिलेश तिवारी, सिकटा से प्रमोद शंकर सिंह, लोरिया से रेणु देवी, नौतन से प्रदीप सर्राफ, रक्सौल से राजेश वर्मा, सुगौली से प्रोफेसर अनिल सिंह, नरकटिया से बबलू गुप्ता, पिपरा से रामकुमार झा, मोतिहारी से प्रोफेसर अनिल सिन्हा, हरसिद्धि से मुन्ना शाही, केसरिया से लालबाबू प्रसाद, कल्याणपुर से अखिलेश सिंह, गोविंदगंज से राजेंद्र गुप्ता, मधुबन से शिवेंद्र शिबू, चिरैया से सिद्धार्थ शम्भू, ढाका से आकाश गुप्ता, गोपालगंज से ब्रह्मानंद, रायबरेली से बबुआ जी दुबे, कुचायकोट से आदित्य पांडे, हथुआ से जनक राम, बैकुंठपुर से नंद प्रसाद चौहान, भोरे से अशोक सिंह, जीरादेई से रवि त्रिपाठी, दरौली से अमरीश राय, बड़हरिया से बृजेश रमन, रघुनाथपुर से राहुल तिवारी, सिवान से अजीत सिंह, महाराजगंज से ओम प्रकाश यादव, दरभंगा से रविंद्र राय, गोरिया कोठी से बंशीधर तिवारी विधानसभा प्रभारी बनाये गए हैं। 


इसके अलावे एकमा से रमेश प्रसाद, मांझी से सुभाष सिंह, तरैया से पंकज सिंह, मढ़ौरा से राजीव रंजन, अमनौर से बृजेश रमन, परसा से राकेश सिंह, गड़खा से अशोक भट्ट, सोनपुर से वेद प्रकाश उपाध्याय, छपरा से अनूप श्रीवास्तव, बनियापुर से रविंद्र सिंह, वैशाली से संजय सिंह, हाजीपुर से सजल झा, पातेपुर से बलराम सिंह, महुआ से जय नाथ चौहान, लालगंज से चरणदास, महनार से राघवेंद्र कुमार, राघोपुर से टीएन सिंह, राजापाकर से सुबोध पासवान, बरुराज से रविंद्र रंजन, साहिबगंज से पंकज सिंह, पारू से हरेंद्र सिंह, काटी से बेबी कुमारी, मीनापुर से अजय निषाद, मुजफ्फरपुर से देवेश कुमार, गायघाट से हरीश सहनी, औराई से नरेश यादव, सकरा से रत्नेश कुशवाहा, कुढ़नी  से रमेश श्रीवास्तव, बोचहां से मनोज तिवारी, सीतामढ़ी से विवेक चौधरी, बेलसंड से श्रीमती सुफल झा, रीगा से मनोज कुमार, बथनाहा से मनोज वत्व बाजपट्टी से श्रीमती रीता को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। इजके अलावे भी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्ति किये गए हैं।