ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में युवक ने तीन साल में की तीन शादियां, दो पत्नियां थाने पहुंची तो खुला राज; हैरान कर देगी स्टोरी Bihar Crime News: बिहार में युवक ने तीन साल में की तीन शादियां, दो पत्नियां थाने पहुंची तो खुला राज; हैरान कर देगी स्टोरी बिहार में दबंगों के हौसले बुलंद: मछली पकड़ने के विवाद में दारोगा को सरेआम पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने Bihar Crime News: दस दिनों से लापता मासूम लड़के की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत से मिला शव Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां बिहार में रेल कर्मी के बेटे की हत्या: दो दिन से लापता राहुल का शव गड्ढे से मिला, दोस्त पर हत्या करने का आरोप बिहार में बड़ा हादसा: ट्रायल के दौरान रोपवे के कई पिलर हुए धराशायी, केबिन भी टूटकर नीचे गिरे; नए साल पर होना था उद्घाटन

कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनावी तैयारी, BJP ने विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट जारी की

कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनावी तैयारी, BJP ने विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट जारी की

08-May-2020 06:49 AM

PATNA : कोरोना संकट के बीच बिहार में चुनावी तैयारी शुरू हो गई है। बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा अब भारतीय जनता पार्टी ने सभी विधानसभा में अपने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है। 


विधानसभा प्रभारियों की लिस्ट में वाल्मीकि नगर से आनंद सिंह, बगहा से संजय पांडे, रामनगर से ब्रजराज श्रीवास्तव, नरकटियागंज से शैलेंद्र मिश्र, चनपटिया से राजेश सिंह, बेतिया से मिथिलेश तिवारी, सिकटा से प्रमोद शंकर सिंह, लोरिया से रेणु देवी, नौतन से प्रदीप सर्राफ, रक्सौल से राजेश वर्मा, सुगौली से प्रोफेसर अनिल सिंह, नरकटिया से बबलू गुप्ता, पिपरा से रामकुमार झा, मोतिहारी से प्रोफेसर अनिल सिन्हा, हरसिद्धि से मुन्ना शाही, केसरिया से लालबाबू प्रसाद, कल्याणपुर से अखिलेश सिंह, गोविंदगंज से राजेंद्र गुप्ता, मधुबन से शिवेंद्र शिबू, चिरैया से सिद्धार्थ शम्भू, ढाका से आकाश गुप्ता, गोपालगंज से ब्रह्मानंद, रायबरेली से बबुआ जी दुबे, कुचायकोट से आदित्य पांडे, हथुआ से जनक राम, बैकुंठपुर से नंद प्रसाद चौहान, भोरे से अशोक सिंह, जीरादेई से रवि त्रिपाठी, दरौली से अमरीश राय, बड़हरिया से बृजेश रमन, रघुनाथपुर से राहुल तिवारी, सिवान से अजीत सिंह, महाराजगंज से ओम प्रकाश यादव, दरभंगा से रविंद्र राय, गोरिया कोठी से बंशीधर तिवारी विधानसभा प्रभारी बनाये गए हैं। 


इसके अलावे एकमा से रमेश प्रसाद, मांझी से सुभाष सिंह, तरैया से पंकज सिंह, मढ़ौरा से राजीव रंजन, अमनौर से बृजेश रमन, परसा से राकेश सिंह, गड़खा से अशोक भट्ट, सोनपुर से वेद प्रकाश उपाध्याय, छपरा से अनूप श्रीवास्तव, बनियापुर से रविंद्र सिंह, वैशाली से संजय सिंह, हाजीपुर से सजल झा, पातेपुर से बलराम सिंह, महुआ से जय नाथ चौहान, लालगंज से चरणदास, महनार से राघवेंद्र कुमार, राघोपुर से टीएन सिंह, राजापाकर से सुबोध पासवान, बरुराज से रविंद्र रंजन, साहिबगंज से पंकज सिंह, पारू से हरेंद्र सिंह, काटी से बेबी कुमारी, मीनापुर से अजय निषाद, मुजफ्फरपुर से देवेश कुमार, गायघाट से हरीश सहनी, औराई से नरेश यादव, सकरा से रत्नेश कुशवाहा, कुढ़नी  से रमेश श्रीवास्तव, बोचहां से मनोज तिवारी, सीतामढ़ी से विवेक चौधरी, बेलसंड से श्रीमती सुफल झा, रीगा से मनोज कुमार, बथनाहा से मनोज वत्व बाजपट्टी से श्रीमती रीता को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। इजके अलावे भी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्ति किये गए हैं।