BIHAR NEWS : कटिहार में पुलिस का बड़ा एक्शन: अवैध पशु तस्करी का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, नौ पशु बरामद Bihar News: बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 लाख रुपए की साइबर ठगी मामले में दो अपराधी अरेस्ट Bihar News: बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 16 लाख रुपए की साइबर ठगी मामले में दो अपराधी अरेस्ट कटिहार में अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई PATNA POLICE : बिहार में फिर सामने आया अजीब मामला, IPS बनकर सरकारी दफ्तरों में धौंस जमा रहा था यह युवक, सामने आई सच्चाई तो हर कोई रह गया दंग Purnea News: शुरू होते ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, लाभुकों से वसूले जा रहे इतने रुपए BIHAR NEWS : विधानसभा चुनाव से पहले हर किसी को खुश करने में जुटी बिहार सरकार, युवाओं के लिए इन जगहों पर हो रही सरकारी बहाली छपरा में बढ़ा सियार का आतंक, एक साथ 10 सियारों ने बुजुर्ग पर हमला कर अंगूठा काटा Gym Workout: मसल्स बनाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाना नहीं, सही एक्सरसाइज और वर्कआउट प्लान है जरूरी; जानिए... BIHAR ELECTION : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस विधानसभा सीट से लडेंगे चुनाव, सीट बंटवारें से पहले ही कर दिया एलान
23-Dec-2019 04:11 PM
RANCHI: झारखंड के सीएम रघुवर दास से रुझानों के बीच अपनी हार को कबूल कर लिया है। उन्होनें कहा कि ये पीएम मोदी की नहीं मेरी हार है। उन्होनें कहा कि अभी तो रुझान है लेकिन अगर बीजेपी हारी ये पूरी तरह से मेरी जिम्मेवारी होगी।
वहीं जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या आपको चमत्कार की उम्मीद है तो उन्होनें हंसते हुए कहा कि कोई चमत्कार तो नहीं होगा लेकिन अभी इंतजार करना होगा। अभी रुझान है परिणाम नहीं आए हैं। वहीं पूर्वी जमशेदपुर सीट से सरयू राय से पीछे रहने पर उन्होनें कहा कि अभी वहां गिनती के कई राउंड बाकी है अभी 70 हजार वोटों की ही गिनती हुई है जबकि 1लाख 70 हजार लोगों ने वोटिंग की है।जमशेदपुर से मैं जीतूंगा ।
जमशेदपुर से रांची पहुंचे सीएम रघुवर दास रुझानों में पार्टी के खराब परफार्मेंस के बीच प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैनें पांच साल बीजेपी की सरकार को लीड किया । प्रदेश में विकास की गंगा बहाने की भरपूर कोशिश की लेकिन जनता का आदेश सर आंखों पर है। उन्होनें कहा कि ये हार पार्टी या पीएम मोदी की हार नहीं बल्कि सीधे तौर पर मेरी हार है।
बता दें कि 81 सीटों की झारखंड विधानसभा में बीजेपी महज 23 सीटों पर बढ़त लेते हुए दिख रही है जबकि महागठबंधन ने 48 सीटों पर बढ़त बना रखी है। वहीं जेवीएम तीन और बीजेपी की सहयोगी रही आजसू 3 सीटों पर आगे चल रही है। इनमें से कई सीटों के परिणाम भी घोषित किए जा चुकेहैं।सबसे बड़ी तस्वीर जमशेदपुर पूर्वी सीट पर बन रही है जहां सीएम रघुवर दास खुद पार्टी के बागी सरयू राय से हारते दिख रहे हैं।