ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election 2025: काउंटिंग से पहले IPL स्टाइल में सट्टे का खेल, बिहार चुनाव को लेकर लग रहे करोड़ों रुपए की बोली Bihar Election 2025: बिहार में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, डीएम-एसपी ने काउंटिंग सेंटर का किया निरीक्षण; चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था Bihar Election 2025: बिहार में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, डीएम-एसपी ने काउंटिंग सेंटर का किया निरीक्षण; चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था Bihar News: बेटे की मौत की खबर नहीं सुन पाई मां, सदमे से तोड़ दी दम Bihar assembly election 2025 : वोटिंग को लेकर बवाल, दबंग समर्थकों ने घर पर चढ़कर की मारपीट, एक घायल; मुख्य आरोपी गिरफ्तार Bihar election counting : मुजफ्फरपुर स्ट्रांग रूम विवाद: राजद के आरोपों पर मचा सियासी बवाल, प्रशासन ने बताया झूठ Patna Crime News: जुआ खेलने को लेकर युवकों में विवाद, आधी रात खूब हुआ ठांय-ठांय, दो गिरफ्तार Bihar Election 2025 : छोटे दलों का बड़ा इम्तिहान: NDA के लिए चिराग की रोशनी, तो तेजस्वी को चाहिए हाथ का मजबूत साथ; इसी से तय होगा सत्ता की कुर्सी Bihar News: बिहार में यहाँ पुलिस टीम पर हमला, 4 कर्मी घायल.. Patna Traffic Plan: मतगणना के दिन पटना में बंद रहेंगे यह रुट, सुरक्षा व्यवस्था भी टाइट; जाने लें वैकल्पिक मार्ग

CM नीतीश की भतीजी की भी कोरोना रिपोर्ट थी गलत! मुख्यमंत्री ने कहा- मैंने खुद देखा था, वह पॉजिटिव नहीं थी

CM नीतीश की भतीजी की भी कोरोना रिपोर्ट थी गलत! मुख्यमंत्री ने कहा- मैंने खुद देखा था, वह पॉजिटिव नहीं थी

23-Feb-2021 04:46 PM

PATNA : बिहार में इन दिनों कोरोना घोटाला की काफी चर्चा हो रही है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मामले को सदन में जोरशोर से उठाया. तेजस्वी को जवाब देते समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद एक बड़ी बात कह दी. जिससे बिहार में हुई कोरोना की टेस्टिंग संदेह के घेरे में आती है. बिहार में जब अचानक से एक दिन में हजारों टेस्टिंग शुरू हो गए थे तब भी विपक्ष ने इसपर सवाल उठाया था कि राज्य में कोरोना की रिपोर्ट सही नहीं आ रही है. कोरोना की रिपोर्ट गलत आ रही है. तब इसे सत्ता पक्ष की ओर से इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया गया था. अब खुद मुख्यमंत्री ने इस बात को सदन में स्वीकार लिया है.


मंगलवार को  बजट सत्र के दौरान तेजस्वी को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "मेरी भतीजी की जो कोरोना रिपोर्ट थी, वह पॉजिटिव आई. तुरंत उसे पटना एम्स भेजा गया. लेकिन महज एक ही दिन के बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई. रिपोर्ट आई कि मेरी भतीजी पॉजिटिव नहीं है. जांच में मैंने खुद देखा. वह पॉजिटिव नहीं थी, जिसके कारण उसे एम्स से लौटा दिया गया. आप (तेजस्वी) सोच लीजिये. हम बता रहे हैं. क्योंकि आप नाम लिए." 


दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में बोलते हुए कहा था कि " यदि सरकार का सिस्टम अच्छा है तो सीएम का परिवार, सुशील कुमार मोदी, ललन सिंह समेत सभी लोग एम्स में क्यों भर्ती हुए इलाज के लिए. बिहार सरकार के अस्पताल में क्यों नहीं गए इलाज के लिए." तेजस्वी के इसी सवाल पर सीएम जवाब दे रहे थे. जब उन्होंने अपनी भतीजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात की चर्चा की और उस पूरी कहानी को सदन में सबके सामने रखा कि आखिरकार कैसे एक ही रात में उनकी भतीजी कोरोना पॉजिटिव से कोरोना निगेटिव हो गई.


सीएम ने आगे ये भी कहा कि कोरोना से पूरा देश प्रभावित है. बिहार भी कोरोना से त्रस्त है. पूरे देश में जितनी जांच हुई है, बिहार में हुई जांच उससे बहुत ज्यादा है. बिहार की आबादी देश की आबादी का 8.4% है. देश के औसत से बिहार में 10% ज्यादा टेस्टिंग हुई है. विपक्ष की ओर से बार-बार कमिटी बनाने की बात हो रही हैं. कोरोना का रिकवरी रेट देश की रिकवरी रेट से ज्यादा है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि बिहार में कोरोना से कम मौतें हुई हैं. 


नीतीश कुमार ने कहा कि जीरो-जीरो-जीरो लिख दिया जाता है. हर किसी के पास मोबाइल नहीं होता है. इसलिए लिखा गया. लेकिन फिर भी सरकार ने कार्रवाई की. बिहार सरकार के पास एक-एक दिन का आंकड़ा है. सीएम ने कहा कि एक बार फिर से कोरोना का आंकड़ा बढ़ने लगा है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है.


तेजस्वी ने सदन में ये मामला भी उठाया कि "कोरोना को लेकर विधानसभा की कमिटी बनाई जाए. कोरोना जांच में घोटाला की बात बताते हुए तेजस्वी ने जमुई का मामला उठाया. तेजस्वी ने कहा कि सभी ज्ञान सिर्फ सीएम नीतीश कुमार को है. विपक्ष और जनता को क ख ग घ का ज्ञान नहीं. बिहार में पेपर लीक कैसे हुआ इस पर कार्रवाई नहीं हुई. हमने मामले को सरकार के संज्ञान में लाया. बिहार में 101 प्रतिशत क्राइम रेट बढ़ा है. बिहार के लोगो की इम्युनिटी अच्छी है इसलिए कोरोना का असर कम हुआ."