ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट इंजीनियर इनोवा गाड़ी में भरकर ला रहा था नोट..EOU की टीम पीछे-पीछे पहुंच गई घर, S.E. विनोद राय अरेस्ट..पत्नी पर केस, टंकी में छुपाकर रखा 39 लाख बरामद...12.50 लाख का अधजला करेंसी बरामद Bihar Ips Officer: बिहार कैडर के 1 IAS अधिकारी को प्रधान सचिव व दो IPS अफसरों को DG रैंक में प्रोन्नति, सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar DElEd Exam 2025: कल से शुरू होगी DElEd परीक्षा, इसे पहनकर गए तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री AIR INDIA : Air India की फ्लाइट अचानक लौटी वापस, मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप BIHAR JOB : बिहार में इतने पोस्ट के लिए निकली ADEO की बहाली, यहां पढ़ें हर डिटेल्स सासाराम रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत, ड्राइवर और गार्ड को लोगों ने खिलाई मिठाई, माला पहनाकर किया स्वागत EOU RAID : अधीक्षण अभियंता के घर पर रेड, EOU से बचने के लिए पत्नी ने जलाया नोटों का बंडल, फिर भी 35 लाख कैश...करोड़ों के जमीन के कागजात बरामद Governor salary in India: राज्यपाल की कितनी होती है सैलरी? जानें... कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती है इस पद पर Bihar Politics: मुंगेर में राहुल और तेजस्वी का भारी विरोध, आंबेडकर की प्रतिमा का करना था अनावरण,लेकिन नहीं रुका काफिला Becoming doctor in USA: बिना रेजिडेंसी अमेरिका में प्रैक्टिस कर सकते हैं भारतीय MBBS डॉक्टर? जानिए...पूरी डिटेल

छठ पूजा के लिए बदला ट्रैफिक रूट, आज से शहर में इन वाहनों के प्रवेश पर रोक

छठ पूजा के लिए बदला ट्रैफिक रूट,  आज से शहर में इन वाहनों के प्रवेश पर रोक

19-Nov-2023 08:50 AM

By First Bihar

PATNA : महापर्व छठ पर रविवार से सोमवार की दोपहर 12 बजे तक के लिए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा । निर्माण कार्य से जुड़े वाहनों के परिचालन पर भी रोक रहेगी।


दीघा से गायघाट और अटल पथ की ओर आर ब्लाक तक कोई वाहन नहीं चलेंगा। ऐसे में वैशाली और सारण जाने वाले गांधी सेतु का उपयोग कर सकते हैं। वाहन चालक यातायात संबंध जानकारी लेने के लिए इन नंबरों 9470630615 और 0612-2219151 पर काल कर सकते हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि कारगिल चौक से पूरब दीदारगंज तक, बाइपास थाना मोड़ से चौक शिकारपुर तक, चौक शिकारपुर आरओबी से पूरब मोर्चा रोड व पूरब दरवाजा तक, न्यू बाइपास करमलीचक मोड़ से पटना सिटी की तरफ एवं जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से गायघाट तक परिचालन पर रोक रहेगी। 


बताया जा रहा है कि, नगर सेवा की बसें पटना जंक्शन, जीपीओ गोलंबर, नेहरू पथ से दानापुर या खगौल जाएंगी। वापसी में कारगिल चौक न जाकर गांधी मैदान गेट नंबर 10 के अंदर पार्क होंगी। आपात स्थिति के लिए अटल पथ एवं जेपी गंगा पथ की एक लेन खाली रखी जाएगी। कार के शीशे पर चस्पा करें मोबाइल नंबर एसपी ने अपील की है कि श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही लगाएं। 


घाट : पार्किंग स्थल : वाहनों की क्षमता - शाहपुर घाट : हाकी ग्राउंड कैंटोनमेंट : 100 - एसडीओ घाट : कैंटोनमेंट फील्ड आरा गोलंबर के पास : 300 - पीपापुल घाट : दानापुर टेम्पो स्टैंड : 200 - दीघा घाट : पाटलीपथ के ऊपर जेपी सेतु उत्तर एवं दक्षिण छोर दोनों फ्लैंक में : 1000 - रामजीचक एवं शिवा घाट : रामजीचक आरओबी ऊपर : 100 - पाटीपुल एवं दीघा पोस्ट आफिस रोड घाट : जेपी सेतु यातायात पोस्ट से पूरब उत्तरी फ्लैंक : केवल आपात सेवा के वाहन - मीनार घाट : मीनार घाट के सामने खाली जगह (दोपहिया) एवं दीघा जनार्दन घाट गोलंबर के बीच तथा पूरब में (सभी प्रकार के वाहन) 


300 - बिंद टोली घाट : सूर्य मंदिर से पूरब एवं पश्चिम पाटीपुल घाट अंडरपास तक रेलवे पुल के नीचे : 900 - जेपी सेतु घाट : जेपी सेतु के नीचे पाया नंबर एक और दो के बीच : 1500 - गेट नंबर 93 घाट : अंदर में गंगा पथ के दक्षिण एवं रास्ते के पूरब चिमनी के नजदीक : 200 - गेट नंबर 88 घाट : घाट जाने वाले रास्ते के पश्चिम-उत्तर : 1200 - गेट नंबर 92 घाट : घाट के अंदर गंगा पथ के दक्षिण एवं रास्ते के पूरब चिमनी के नजदीक : 300 - गेट नंबर 83 घाट : गंगा पथ के उत्तर रास्ते से पश्चिम : 500 - पहलवान एवं बांस घाट : घाट जाने वाले रास्ते के पूरब व पश्चिम : 600 - कलेक्ट्रेट एवं महेंद्रू घाट : जेपी गंगा नथ के नीचे उत्तर रास्ते के पश्चिम एवं गांधी मैदान के अंदर : 11,000 - काली घाट, कदम घाट एवं पटना कालेज घाट


पटना कालेज मैदान : 300 - एनआइटी मोड़ से गायघाट तक के घाट : साइंस कालेज मैदान : 300 - गायघाट और उसके आसपास के घाट : गायघाट पुल के नीचे किनारे फ्लैंक में, हथिया बगान एवं लोहा गोदाम (आलमगंज) और बिस्कोमान गोलंबर के पूरब: 575 - पटना सिटी क्षेत्र के घाटों के लिए : चौक स्थित सिटी स्कूल, मंगल तालाब परिसर, चौक शिकारपुर आरओबी के नीचे, पटना साहिब स्टेशन के पास एवं कटरा बाजार समिति के प्रांगण में : 1000 - बीएमपी-5 के पास तालाब : वेटनरी कालेज ग्राउंड : 500